विज्ञापन
This Article is From May 30, 2020

Unlock1 के दूसरे फेस के बाद अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों, मेट्रो, सिनेमाघर और जिम खोलने पर भी फैसला संभव

दोनों चरणों के बाद केवल कुछ ही एक्टिविटी पर पाबंदी जारी रहेगी. जिनमें अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट, एंटरटेनमेंट पार्क, मेट्रो रेल, सिनेमाघर, जिम, स्विमिंग पूल, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम शामिल रहेंगे.

Unlock1 के दूसरे फेस के बाद अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों, मेट्रो, सिनेमाघर और जिम खोलने पर भी फैसला संभव
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने आज कहा कि लॉकडाउन 5 के पहले दो चरणों के बाद अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स  और जिम खोलने को लेकर भी निर्णय होना है. लॉकडाउन के पांचवें चरण को अनलॉक 1 (Unlock 1) का नाम दिया गया है. सरकार के कहना है कि लॉकडाउन 5 के पहले चरण में 8 जून से होटल, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थल आदि खोलने  के बाद दूसरे चरण में खोले जाने वाली सुविधाओं पर विचार किया जाएगा. जिनमें शैक्षणिक संस्थानों स्कूल, कॉलेज, ट्रेनिंग इस्टिट्यूट आदि को खोला जाएगा. हालांकि इसका निर्णय केंद्र शासित प्रदेश औऱ राज्य सरकारें सभी स्टेक होल्डर्स से की सलाह औऱ प्रतिक्रिया के बाद ही लेंगे. दूसरा चरण जुलाई माह में संभव हो सकता है. 

दोनों चरणों के बाद केवल कुछ ही एक्टिविटी पर पाबंदी जारी रहेगी. जिनमें अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट, एंटरटेनमेंट पार्क, मेट्रो रेल, सिनेमाघर, जिम, स्विमिंग पूल, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम शामिल रहेंगे.

हालांकि लॉकडाउन 5 के दोनों चरणों में दी गई छूट के बाद किए गए आंकलन के आधार पर तीसरे फेस में इन सुविधाओं और कार्यक्रमों को अनुमति दी जा सकती है. फेस 3 के तहत कब से (कितनी तारीख से) इन सेवाओं को खोलने की अनुमति दी जा सकेगी इसका निर्णय भी फेस 2 के रिजल्ट पर निर्भर करेगा. 

कई मॉल्स, थिएटर और जिम के मालिकों और अन्य व्यापारियों जैसे सैलून मालिकों ने सरकार से आग्रह किया था कि उन्हें भी अपने कारोबार को खोलने की इजाजत दी जाए क्योंकि इस सख्स और आवश्यक लॉकडाउन की वजह से उनके काम धंधे बंद हो गए हैं. उन्हें खाने कमाने की दिक्कत हैं. 

आज की घोषणा में केंद्र सरकार ने तीन फेस में कंटेनमेंट जोन के बाहर उन सभी सेवाओं और स्टोर्स को खोलने की अनुमति दी है. केवल उन सेवाओं और स्थानों को इनमें छोड़ा गया है जिन पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है या फिर फेस के अनुसार उन पर निर्णय होना है. सरकार ने कहा कि लॉकडाउन 30 जून तक सभी कंटेनमेंट जोन में लागू रहेगा. केवल आवश्यक सेवाओं को ही अनुमति दी जाएगी.

कोरोना संकट के कारण सरकार ने लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने का लिया फैसला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com