
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में एंटनी ने कहा कि कल डीजीएमओ स्तर की दस मिनट की बातचीत के बाद से नियंत्रण रेखा पर तनाव कम हुआ है।
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर लगातार युद्धविराम का उल्लंघन हो रहा था। सेना के सूत्रों ने बताया कि दोनों देशों के सैन्य कार्रवाई महानिदेशकों (डीजीएमओ) की टेलीफोन पर हुई वार्ता के बाद से हालात शांत हैं और तनाव कम हुआ है।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भी सुबह भारत-पाक तनाव का मुद्दा उठा। रक्षामंत्री एके एंटनी और विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने नियंत्रण रेखा के हालात की जानकारी कैबिनेट को दी।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने 8 जनवरी को दो भारतीय सैनिकों की बर्बर हत्या कर दी थी और इनमें से एक सैनिक का सिर धड़ से अलग कर दिया था।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में एंटनी ने कहा कि कल डीजीएमओ स्तर की दस मिनट की बातचीत के बाद से नियंत्रण रेखा पर तनाव कम हुआ है। बातचीत भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल विनोद भाटिया और पाकिस्तान के डीजीएमओ मेजर जनरल अशफाक नदीम के बीच हुई। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा कि कल से ही युद्धविराम का पालन हो रहा है और तनाव कम हुआ है।
भारतीय सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने सूचित किया है कि उन्होंने अपने सैनिकों को युद्धविराम का कड़ाई से पालन करने और संयम बरतने का आदेश दिया है। खुर्शीद ने बताया कि पाकिस्तान ने संकेत दिया है कि 8 जनवरी की घटना की संयुक्त राष्ट्र से जांच कराने की बजाय वह द्विपक्षीय वार्ता के लिए तैयार है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एलओसी पर गोलीबारी, भारत-पाक सीमा, डीजीएमओ, जवानों की हत्या, मनमोहन सिंह, PM Manmohan Singh, DGMO Talk, Firing At LoC, India Pakistan