विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2013

आडवाणी ने की प्रकाश सिंह बादल से बात, बोले नीतीश को मनाएं : सूत्र

नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पंजाब के मुख्यमंत्री और अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल से फोन पर बात की है।

एनडीए को एकजुट रखने के प्रयासों के तहत आडवाणी ने यह बात की है। सूत्र बता रहे हैं कि आडवाणी ने बादल से आग्रह किया है कि वह बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड नीतीश कुमार से बात कर गठबंधन में बने रहने के लिए कहें।

इससे पहले, नरेन्द्र मोदी को भाजपा में राष्ट्रीय भूमिका दिए जाने के फैसले के बाद राजग में फूट की आशंकाओं के बीच भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू प्रमुख शरद यादव से बात की।

सूत्रों ने बताया कि फोन पर हुई बातचीत के दौरान आडवाणी ने दोनों नेताओं को यह बताने का प्रयास किया कि लोकसभा चुनाव का एकजुट हो कर सामना करने के लिए राजग का एक बने रहना जरूरी है।

आडवाणी ने राजग सहयोगियों से ऐसे समय में बात की है जब खबरें आ रही हैं कि मोदी को राष्ट्रीय भूमिका दिए जाने पर गंभीर आपत्ति रखने वाला जदयू बिहार में भाजपा से अलग हो सकता है।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com