विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया और उसके आस-पास के इलाकों में हिंसक प्रदर्शन के बाद उत्पन्न हुए तनाव के मद्देनजर गृह मंत्रालय लगातार दिल्ली पुलिस के सम्पर्क में है. वहीं दिल्ली पुलिस से मिली पर रिपोर्ट के आधार पर गृहमंत्रालय के अधिकारियों ने दी ऑफ द रिकॉर्ड बताया है कि स्थानीय युवकों और जामिया  के छात्रों को विपक्षी नेताओं ने भड़काया है. इसी बीच लखनऊ की दारुल उलूम नदवातुल यूनिवर्सिटी में भी विद्यार्थियों का जबरदस्‍त प्रदर्शन हुआ. इस प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प होने की भी सूचना है. हालांकि हालात अब सामान्‍य बताए जा रहे हैं. लखनऊ के SP कलानिधि नैथानी ने बताया, "लगभग 30 सेकंड तक पथराव किया गया था, जब लगभग 150 लोग विरोध प्रदर्शन करने और नारे लगाने के लिए बाहर निकले थे. हालात अब सामान्य हैं. विद्यार्थी अब क्लासरूम में लौट रहे हैं." वहीं, अलीगढ़, सहारनपुर और मेरठ सहित यूपी के कई जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर बंद मेट्रो स्टेशनों को खोल दिया गया है, दिल्ली मेट्रों की सेवाएं सामान्य हैं : डीएमआरसी.

पश्चिम बंगाल की सरकार ने मीडिया से कहा कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन की घटनाओं की रिर्पोटिंग में सतर्कता बरतें.
दिल्‍ली बीजेपी ने उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्‍ला खान व अन्‍य के खिलाफ दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर के पास शिकायत दर्ज कराई. रविवार को जामिया इलाके में हुई हिंसा में उनकी संलिप्‍तता की शिकायत की गई है.

प्रियंका गांधी ने इंडिया गेट पर दिया धराना, कहा - जामिया के छात्रों के साथ मारपीट देश की आत्‍मा पर हमला है. प्रधानमंत्री को रोजगार पर भी बोलना चाहिए.

लोक कल्याण मार्ग और जनपथ मेट्रो स्टेशनों पर भी प्रवेश और निकास द्वार बंद किया गया: DMRC
इंडिया गेट पर धीरे-धीरे बढ़ रहा है कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा.
प्रियंका गांधी के साथ इंडिया गेट पर अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद भी. 
जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई को लेकर IIM अहमदाबाद के छात्र भी विरोध में उतरे.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) : पटेल चौक, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट तथा उद्योग भवन स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं. मेट्रो ट्रेनें पटेल चौक तथा उद्योग भवन स्टेशनों पर नहीं रोकी जाएंगी.
नागरिकता कानून और जामिया में छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ प्रियंका गांधी इंडिया गेट पर धरने पर बैठीं
जामिया मिल्लिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद : DMRC

रविवार को हुई पुलिस कार्रवाई के खिलाफ विद्यार्थियों के प्रदर्शन के मद्देनजर सोमवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वारों को बंद कर दिया गया
सार्वजनिक संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया जाना तथा सामान्य जनजीवन को बाधित करना हमारी प्रकृति का हिस्सा कभी नहीं रहा है : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में कहा, "वक्त की ज़रूरत है कि हम सब मिलकर भारत के विकास तथा प्रत्येक भारतीय, विशेष रूप से गरीब, कुचले तथा हाशिये पर मौजूद लोगों, के सशक्तीकरण के लिए काम करें..."

"हम निहित स्वार्थ वाले गुटों को खुद को बांटने और तनाव पैदा करने की इजाज़त नहीं दे सकते..."


नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन देशभर में फैल गया है.
जामिया यूनिवर्सिटी में हुई घटना पर विपक्षी नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेस हुई जिसमें कांग्रेस के  नेता  गुलाम नबी ने कहा :

  • जामिया विश्वविद्यालय में छात्रों को टॉयलेट में घुसकर पुलिस ने मारा. हमारे समय भी छात्रों के आंदोलन होता था लेकिन उस समय बिना किसी वाइस चांसलर और प्रिंसिपल की इजाजत से परिसर के अंदर नहीं जा सकती थी. अगर वाइस चांसलर ने पुलिस को अंदर घुसने की इजाजत नहीं दी थी तो फिर पुलिस कैसे घुसी इस पर केंद्र सरकार जवाब दे.  छात्राएं बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थीं. ऐसी घटना की हम निंदा करते हैं. 
  • देश के कई इलाकों में छात्रों के प्रदर्शन चल रहे हैं. केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश,  कोलकाता, आजमगढ़, सूरत, वाराणसी बिहार, सीमांचल, औरंगाबाद, कानपुर, मुंबई और नार्थ-ईस्ट में प्रदर्शन हो रहे हैं.  कई जगहों पर इंटरनेट बंद कर दिया गया था और जैसे कश्मीर में एडवाइजरी की गई थी वैसा ही देश में चल रहा है.  पीएम मोदी कहते हैं कि कांग्रेस करा रही है तो मैं यही कहना चाहता हूं कि कांग्रेस में इतनी ताकत होती तो आप सत्ता में नहीं होते. इन विरोध प्रदर्शनों की जिम्मेदार सत्तारूढ़ पार्टी है. 
  • जामिया विश्वविद्यालय में छात्रों को टॉयलेट में घुसकर पुलिस ने मारा. हमारे समय भी छात्रों के आंदोलन होता था लेकिन उस समय बिना किसी वाइस चांसलर और प्रिंसिपल की इजाजत से परिसर के अंदर नहीं जा सकती थी.  अगर वाइस चांसलर ने पुलिस को अंदर घुसने की इजाजत नहीं दी थी तो फिर पुलिस कैसे घुसी इस पर केंद्र सरकार जवाब दे.  छात्राएं बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थीं. ऐसी घटना की हम निंदा करते हैं. 
  • देश के कई इलाकों में छात्रों के प्रदर्शन चल रहे हैं. केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश,  कोलकाता, आजमगढ़, सूरत, वाराणसी बिहार, सीमांचल, औरंगाबाद, कानपुर, मुंबई और नार्थ-ईस्ट में प्रदर्शन हो रहे हैं.  कई जगहों पर इंटरनेट बंद कर दिया गया था और जैसे कश्मीर में एडवाइजरी की गई थी वैसा ही देश में चल रहा है.  पीएम मोदी कहते हैं कि कांग्रेस करा रही है तो मैं यही कहना चाहता हूं कि कांग्रेस में इतनी ताकत होती तो आप सत्ता में नहीं होते. इन विरोध प्रदर्शनों की जिम्मेदार सत्तारूढ़ पार्टी है. 
दिल्ली पुलिस के मुताबिक :

  • अफवाहों के चलते हिंसा को बल मिला
  • व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया पर ज्यादातर गलत मैसेज डाले गए
  • अफवाह फैलाने वालों की पहचान की जा रही है
  • दिल्ली पुलिस के हाथ अनेक अहम सबूत लगे इन सबूतों को जल्दी सामने लाया जाएगा
  • 8 से 10 पोस्ट ऐसे डाले गए जिनसे हालात और ज्यादा खराब होते चले गए
  •  जिस बस में आग लगाने की बात कही गई उस बस में भी आग नहीं लगी है 
  • हिंसा के दौरान छात्रों के मरने की खबर भी अफवाह के तौर पर फैलाई गई जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ था 
  • जिन लोगों ने यह गलत पोस्ट सोशल मीडिया के जरिए डाले हैं उन लोगों की भी पहचान का काम जारी है.
  • सूत्रों का कहना है कि जल्दी इनमें से कुछ की पहचान कर ली जाएगी और उनके खिलाफ अलग से मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है
जामिया यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर ने कहा :
  • बिना इजाजत पुलिस कैंपस में घुस आई. विश्वविद्यालय का काफी नुकसान हो गया है. 
  • हिंसा में किसी की भी मौत नहीं हुई. 
  • पूरे मामले की जांच हो. जामिया को निशाना न बनाया जाए.
  • 200 छात्र घायल हुए हैं. उनको मानसिक आघात पहुंचा है.
  • कुछ बच्चे से भी आए थे. हिंसा में जामिया का कोई भी छात्र शामिल नहीं था.

जयराम रमेश ने नागरिकता संशोधन कानून को न्यायालय में चुनौती दी, बुधवार को होगी सुनवाई

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने नागरिकता संशोधन कानून को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है और उनकी याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी. 
जामिया यूनिवर्सिटी में फिर प्रदर्शन शुरू, छात्रों ने बनाई मानव शृंखला

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिल्ली पुलिस की कथित कार्रवाई के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) में मामला दर्ज 

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिल्ली पुलिस की कथित कार्रवाई के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) में मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता सौरभ दास ने आरोप लगाया कि "15 दिसंबर की रात पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) की अगुआई में दिल्ली पुलिस ने यूनिवर्सिटी के छात्रों पर बर्बरतापूर्वक हमला कर दिया." शिकायत में पुलिस पर इमारत में तोड़फोड़ करने, वकीलों को छात्रों से मिलने से रोकने और नाबालिगों को हिरासत में लेने का भी आरोप लगाया गया है. 
असम के पूर्व सीएम और AGP नेता प्रफुल पटेल ने कहा:
  • हम नागरिकता कानून का समर्थन नहीं करेंगे.
  • हर कोई इसका विरोध कर रहा है, यह असम समझौते का उल्लंघन है.
  • हम इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ BHU में आइसा, एनएससीआई, एसएफआई, बामसेफ का प्रदर्शन
जामिया और AMU के छात्रों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा : CJI ने कहा- क्योंकि वे स्टूडेंट हैं इसका मतलब यह नहीं कि कानून हाथ में लें
लखनऊ की दारुल उलूम नदवातुल यूनिर्वसिटी में भी प्रदर्शन शुरू 
जामिया छात्रों के साथ हिंसा का मामला CJI बोबडे के सामने मेंशन किया जाएगा 
जामिया नगर हिंसा मामले में 2 केस दर्ज किए

पहला केस न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में आगजनी,दंगा फैलाने,सरकारी संपत्ति को नुकसान और सरकारी काम में बाधा पहुँचाने का दर्ज हुआ. दूसरा केस जामिया नगर थाने में दंगा फैलाने ,पथराव और सरकारी काम में बाधा करने का केस दर्ज हुआ. अभी ये साफ नहीं कि ये केस किसके खिलाफ दर्ज हुए हैं. 
दिल्ली : रविवार की घटना के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) यूनिवर्सिटी को 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए जाने के बाद विद्यार्थी यूनिवर्सिटी से बाहर जा रहे हैं.

जामिया में प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए 50 छात्र रिहा : पुलिस

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया में रविवार को प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए कम से कम 50 छात्रों को सोमवार तड़के रिहा कर दिया गया.

सहारनपुर में अगले आदेश तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद की गईं : डीएम
सरिता विहार से कालिंदी कुंज के बीच आवाजाही बंद की गई 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com