प्रयागराज की पावन धरा पर सोमवार को देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची और यहां उन्होंने पवित्र स्नान किया. बता दें कि वह आठ घंटे से अधिक समय तक प्रयागराज में रहेंगी और इस दौरान संगम स्नान के साथ ही यहां अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में पूजा करेंगी. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद हैं. राष्ट्रपति मुर्मू ने संगम नोज में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में राष्ट्रपति आस्था की डुबकी लगाकर सनातन आस्था को मजबूत आधार देंगी. देश की प्रथम नागरिक का संगम में पावन डुबकी लगाने का यह ऐतिहासिक क्षण है. बता दें कि इससे पहले भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भी महाकुंभ में पावन स्नान किया था.
इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद : खार स्टूडियो पहुंची मुंबई पुलिस की टीम
इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद सामने आने के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम खार स्टूडियो पहुंची जहां शो की शूटिंग हुई थी. मुंबई पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
राष्ट्रपति मुर्मू ने लेटे हुए हनुमानजी मंदिर में पूजा अर्चना की
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लेटे हनुमानजी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं.
Prayagraj, UP: President Droupadi Murmu offered prayers at Lete Hanumanji Temple. CM Yogi Adityanath and Governor Anandiben Patel were also present.
— ANI (@ANI) February 10, 2025
Source: Information Department pic.twitter.com/10KWMiW0gd
पटियाला के राजपुरा रोड पर रॉकेट लॉन्चर मिलने से फैली अराजकता
पटियाला के राजपुरा रोड पर रॉकेट लॉन्चर मिलने से जनता में फैली अराजकता. मौके पर पहुंची पुलिस. जानकारी के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति को यह लिफाफा मिला.
माघी पूर्णिमा से पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने लिया प्रयागराज रेलवे स्टेशन की तैयारी का जायजा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और चेयरमैन रेलवे बोर्ड सतीश कुमार ने 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के स्नान से पहले प्रयागराज रेलवे स्टेशन और उससे जुड़े सात अन्य स्टेशन की तैयारी का रेल मंत्रालय के वॉर रूम से जायज लिया.
दिल्ली चुनाव नतीजे पर शिवसेना उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कही ये बात
सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "यह नतीजे चौंकाने वाले हैं. मैं बस यही कहूंगी यह आत्म चिंतन का विषय है कि इंडिया गठबंधन की दो पार्टी आपस में लड़ रही थी. जब लड़ाई आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच थी तो क्या एक तीसरी पार्टी को लड़ने की जरूरत थी? देखिए हर पॉलीटिकल पार्टी की एंबीशन होती है और जो इंडिया गठबंधन बना था वह इसी मत से बना था संविधान और प्रजातंत्र को बचाना है."
रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और समय रैना के खिलाफ शिकायद दर्ज
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लैटेंट के आयोजकों के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज कराई गई है. शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है और पत्र में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.
स्नान के बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने की पूजा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के बाद पूजा भी की.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं.
संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगी राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संगम नोज पहुंचकर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगी.
महाकुंभ पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ पहुंच गई हैं. यहां उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.
गुजरात के अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर कार और ट्रक के बीच टक्कर में एक दंपति की मौत
गुजरात के अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर एक कार और ट्रक के बीच टक्कर होने से एक दंपति की मौत हो गई और उनके दो बच्चे घायल हो गए.
यूपी के गाजीपुर में टायर फटने से डिवाइडर से टकराई स्कॉर्पियो, 7 लोग घायल
यूपी के गाजीपुर में टायर फटने से स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई. डिवाइडर से टकराने के बाद स्कॉर्पियो गेंद की तरह हवा में उछल गई. यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई. स्कॉर्पियो में सवार चार बच्चों सहित सात लोग इस घटना में घायल हो गए. घटना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 310 किमी पर घटी है. सभी यात्री दिल्ली से बिहार के बेगूसराय जा रहे थे.
हैदराबाद : 28 साल के नाती ने नाना पर 60 बार किये चाकू से वार
हैदराबाद में एक नाती ने ही अपने नाना की 60 बार चाकू से वार करते हुए बेरहमी से हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक नाती ने कंपनी का डायरेक्टर बनने को लेकर हुए विवाद के बाद ऐसा किया. इस दौरान बेटे को रोकने की कोशिश में मां भी घायल हो गई.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने परिवार संग त्रिवेणी संगम में किया पवित्र स्नान
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रयागराज में अपने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई.
#WATCH | #Mahakumbh2025 | Prayagraj: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami takes a holy dip at Triveni Sangam with his family. pic.twitter.com/HFwWQceqk7
— ANI (@ANI) February 10, 2025
41 करोड़ लोगों ने अब तक त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में त्रिवेणी संगम के घाटों से ड्रोन से ली गई तस्वीरें, जहां लोग पवित्र स्नान कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, अब तक 41 करोड़ से अधिक लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj, UP: Drone visuals from the Ghats of Triveni Sangam as people continue to take a holy dip.
— ANI (@ANI) February 10, 2025
As per the Uttar Pradesh Information Department, more than 41 crore people have taken a holy dip so far. pic.twitter.com/SUBo7tsyJK
असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर 8 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया
असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर मणिपुर के काकचिंग, थौबल, तेंगनौपाल, बिष्णुपुर, इम्फाल पूर्व और चंदेल जिलों के पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों से 8 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया तथा 25 हथियार, गोला-बारूद और युद्ध सामग्री बरामद की.