![टायर फटा, 8 बार पलटी स्कॉर्पियो, यूपी के गाजीपुर में सड़क हादसा, 4 बच्चों समेत 7 लोग घायल टायर फटा, 8 बार पलटी स्कॉर्पियो, यूपी के गाजीपुर में सड़क हादसा, 4 बच्चों समेत 7 लोग घायल](https://c.ndtvimg.com/2025-02/rhph816g_car_625x300_10_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक खौफनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां टायर फटने से एक स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकरा गई. डिवाइडर से टकराने के बाद स्कॉर्पियो गेंद की तरह हवा में उछली. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें कार हवा में 8 बार उछलती हुई नजर आ रही है. इस हादसे में 4 बच्चे समेत 7 लोग घायल हुए हैं. घटना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 310 किमी पर घटी है.
टायर फटा... और एक्स्प्रेसवे पर पलट गई स्कॉर्पियो
— NDTV India (@ndtvindia) February 10, 2025
यह घटना यूपी के गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का है जहां टायर फटने से एक बड़ा हादसा हो गया. डिवाइडर से टकराकर 8 बार कार पलट गई, कार सवार 4 बच्चों सहित 7 लोग घायल हुए हैं.#UttarPradesh | #RoadAccident | #cctv pic.twitter.com/TdqaqXJDRw
जानकारी के अनुसार सभी यात्री दिल्ली से बिहार के बेगूसराय जा रहे थे. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी और कार में फंसे लोगों को बाहर निकला. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं