विज्ञापन
25 days ago
नई दिल्‍ली :

महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में रविवार को एक शिविर में पुआल में लगी आग तेजी से फैल गई और आग की चपेट में आने से करीब 18 शिविर जल गए. हालांकि अग्मिशमन कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया. मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे सेक्टर 19 में आग लगने की सूचना मिली और तुरंत दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गईं.

'बिग बॉस 18' ग्रैंड फिनाले : टॉप 2 में पहुंचे ये सेलेब्रिटी, फाइनल हुआ रोचक

'बिग बॉस 18' के ग्रैंड फिनाले में ट्रॉफी के लिए मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है. शो के शीर्ष 4 फाइनलिस्ट - रजत दलाल, विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा और अविनाश मिश्रा में से दो को फिनाले की दौड़ से बाहर कर दिया गया है. इस शो में सबसे चौंकाने वाला एलिमिनेशन अविनाश मिश्रा और रजत दलाल का हुआ, जिसके बाद अब विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा के बीच ट्रॉफी के लिए मुकाबला है. रजत दलाल का एलिमिनेशन एक बड़ा आश्चर्य था. वह एक फिटनेस इंफ्लुएंसर हैं और बीबी हाउस के बाहर उनके पास एक विशाल फैन फॉलोइंग है.

महाकुंभ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शंकराचार्यों, संत महात्माओं से की भेंट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में शंकराचार्यों और संत महात्माओं से भेंट कर उनका हालचाल जाना और उनके लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के कुशल संचालन के लिए शंकराचार्यों और संतों की भूमिका की सराहना भी की. मुख्यमंत्री सबसे पहले सेक्टर-नौ में स्थित गुरुशरणानंद जी के आश्रम गए और उनसे भेंट की. इसके बाद वह आचार्यबाड़ा के अध्यक्ष और मंत्री से मिले.

महाकुंभ में अदाणी ग्रुप के काम से खुश हुए श्रद्धालु

संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अदाणी ग्रुप और इस्कॉन ने प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित करने का लक्ष्य रखा है. इतना ही नहीं, यहां आने वाले श्रद्धालुओं को गीता प्रेस का आरती संग्रह भी दिया जा रहा है. अदाणी ग्रुप की पहल की महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं ने तारीफ की है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से आईं श्रद्धालु ममता पांडेय ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "अदाणी ग्रुप की तरफ से आरती संग्रह दिया गया है, जो बहुत अच्छी बात है. यह कदम यहां आने वाले हिंदुओं के लिए अच्छा है, क्योंकि सुबह-शाम भजन कीर्तन में इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा."

केरल में नाबालिग से दुष्कर्म: 59 आरोपियों में से अबतक 57 गिरफ्तार

केरल के पथनमथिट्टा जिले में दलित लड़की के कथित यौन शोषण के मामले में कुल 59 आरोपियों में से 57 को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

जिला पुलिस प्रमुख वी. जी. विनोद कुमार ने बताया कि इस संबंध में पहला मामला 10 जनवरी को इलावुमथिट्टा पुलिस थाने में दर्ज किया गया था तथा दो आरोपियों को छोड़कर सभी नामजद आरोपियों को व्यापक जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिन दो आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है वे फिलहाल देश में नहीं है.

उत्तरी गोवा में ‘पैराग्लाइडिंग’ के वक्त हुई दुर्घटना में महिला पर्यटक और प्रशिक्षक की मौत

गोवा पर्यटन विभाग ने रविवार को स्पष्ट किया कि उसने केरी पठार पर 'पैराग्लाइडिंग' की अनुमति नहीं दी है. यह बात एक दिन पहले इस साहसिक खेल के दौरान दो लोगों की मौत के बाद कही गई है.

पुणे निवासी 27 वर्षीय शिवानी डाबले और उनकी प्रशिक्षक नेपाली नागरिक सुमल नेपाली (26) की शनिवार शाम को उत्तरी गोवा के केरी गांव में ‘पैराग्लाइडिंग’ के वक्त खड्ड में गिरने से मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार, डाबले ने अवैध रूप से संचालित एक एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी के साथ 'पैराग्लाइडिंग' का विकल्प चुना था. मंड्रेम पुलिस ने कंपनी के मालिक शेखर रायजादा के खिलाफ मानव जीवन को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया है.

नीरज चोपड़ा ने फैंस को चौंकाया, निजी समारोह में विवाह के बंधन में बंधे ओलंपिक चैंपियन, तस्वीर हुई वायरल

ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra got married) अपने तमाम प्रशंसकों को हैरान करते हुए रविवार को विवाह के बंधन में बंध गए. उनकी पत्नी का नाम हिमानी (Neeraj Chopra weds Himani) है, जो फिलहाल अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं. चोपड़ा ने जो अपनी तस्वीरें अपने X अकाउंट पर पोस्ट की हैं, उससे साफ है कि इस कार्यक्रम को बहुत ही गोपनीय रखा गया. और इस निजी समारोह में चुनिंदा लोग ही शामिल थे. बहरहाल, चोपड़ा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखते ही देखते तूफान सी वायरल हो गईं. फैंस इन्हें लाइक कर रहे हैं और नवविवाहित जोड़े को बधाई दे रहे हैं. हाल ही में एक मीडिया हाउस के साथ विस्तार से बातचीत करने वाले नीरज चोपड़ा को लेकर बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि वह इतनी जल्द ही शादी की खबर देकर सभी  को चौंका देंगे. और रविवार को जैसे ही नीरज चोपड़ा ने अपने अकाउंट से तस्वीरें पोस्ट कीं, तो एक बार को सहसा ही किसी को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन कुछ समय बाद इस पर मुहर लग गई कि नीरज चोपड़ा विवाह के बंधन में बंध गए हैं.

अलीगढ़ में पुलिस ने 100 किलो गांजे के साथ छह तस्करों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) आगरा की संयुक्त टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड से तस्करी कर लाए गए 100 किलो गांजे के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया. इस गांजे की कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. आरोपी जूम कार एप से गाड़ियां किराए पर लेकर तस्करी के लिए गांजा ले जा रहे थे. पुलिस ने मामला दर्ज किया है. यह गिरोह अलीगढ़ में गांजा सप्लाई कर रहा था. आरोपियों से पूछताछ में यह भी सामने आया कि वे पहले भी झारखंड से गांजा लेकर अलीगढ़ में सप्लाई कर चुके थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मध्यप्रदेश के जबलपुर में दुकान में लगी आग, चार लोगों को बाहर निकाला गया

मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में रविवार को एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान में आग लगने से कपड़े और फर्नीचर की दुकान जलकर खाक हो गई, जबकि चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जबलपुर नगर निगम के अग्निशमन विभाग के अधिकारी कुशाग्र ठाकुर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि व्यावसायिक प्रतिष्ठान की दूसरी मंजिल पर स्थित दुकान में दोपहर के समय आग लग गई.

झारखंड के हजारीबाग में यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत, 10 घायल

झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में एक की पहचान विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नरकी निवासी मंगर कमार के रूप में हुई है. अन्य दो की शिनाख्त नहीं हो पाई है. बताया गया कि 'नेहा' नामक मिनी बस (जेएच02वी 0543) हजारीबाग से फुसरो (बोकारो) जा रही थी. विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में नरकी नामक जगह पर बस का अगला टायर अचानक ब्लास्ट कर गया और तेज गति में जा रही बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई.

काम आई सीएम योगी की क्विक रिस्पॉन्स पॉलिसी, चंद मिनटों में पहुंची फायर ब्रिगेड

प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री ने दी पूरी जानकारी, बताया कोई जनहानि नहीं, आग पर तत्काल पा लिया गया काबू. मुख्यमंत्री का निर्देश, आपातकालीन सभी सेवाएं 24×7 अलर्ट मोड में रहें. मुख्यमंत्री ने फ्लीट रोककर दिया फायर ब्रिगेड को रास्ता.

संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में आज दस आरोपी पकड़े गए 

संभल हिंसा में 10 आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एएसपी श्रीश चन्द्र ने बताया अब तक 70 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ़्तार, आज 10 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, जिसमें एक मुख्य सरगना मुल्ला अफ़रोज़ भी गिरफ़्तार, अफ़रोज़ ने पुलिस पर की थी फायरिंग, अफ़रोज़ की गोली से बिलाल और अयान की हुई थी मौत, अब तक 70 आरोपी हो चुके हैं गिरफ़्तार, संभल सदर क्षेत्र का मामला.

साउथ दिल्ली के महरौली में चली गोली

मल्लू फार्म हाउस के बाहर कार में गोली चली. पुलिस के मुताबिक हरियाणा से कुछ लोग मल्लू फार्म हाउस में शादी अटेंड करने आए थे जब कार से वापस लौटे तो अचानक कार में फायरिंग हो गई. फायरिंग कार में बैठे एक शख्स को लगी, अस्पताल में भर्ती. कार में बैठे लोग हरियाणा के फाइनेंसर बताए जा रहे हैं. यह मामला रविवार देर रात 12:30 बजे का है. फिलहाल इस पर जांच जारी है.

अमेरिका में बंद हुई TikTok एप की सर्विस, कंपनी को अब ट्रंप से है उम्मीद

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी टिकटॉक ने अमेरिका में अपनी एप बंद कर दी है. एप को शनिवार को बंद कर दिया गया है. टिकटॉक एपल के 'एप स्टोर' और एंड्रॉइड के प्ले स्टोर पर नहीं दिखाई दे रही है. अमेरिका में इस एप को अब डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा. दरअसल अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून आज से प्रभावी हो गया है.

डल्लेवाल के चिकित्सा सहायता लेने पर 121 किसानों ने अपना आमरण अनशन समाप्त किया


किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के चिकित्सा सहायता लेने के बाद उनके साथ एकजुटता दिखाने के लिए खनौरी विरोध स्थल पर आमरण अनशन पर बैठे 121 किसानों के एक समूह ने रविवार को अपना अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त कर दिया.

अंतरराष्ट्रीय शूटर मनु भाकर की नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में मौत

पेरिस ओलंपिक पदक विजेता और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज मनु भाकर की नानी और मामा की रविवार को यहां दादरी थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे दोनों चरखी दादरी के महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर स्कूटी से जा रहे थे, तभी एक कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर दे मारी.

गीता प्रेस गोरखपुर के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताई सच्चाई

"यह शिविर अखिल भारतीय धर्म संघ और गीता प्रेस का संयुक्त शिविर है. हमने इसे बहुत सावधानी से बनाया है और सभी को आग से जुड़ी कोई भी गतिविधि करने से मना किया गया है. हमारी पश्चिमी सीमा की ओर का क्षेत्र सर्कुलेटिंग एरिया घोषित किया गया है. मुझे नहीं पता कि प्रशासन ने वह क्षेत्र किसे दे दिया है, 'उस तरफ से अग्नि की कोई चीज हमारी तरफ से आई'. हमारी पूरी झोपड़ी जल गई. कुछ भी नहीं बचा. भगवान की कृपा से कोई हताहत नहीं हुआ..."

प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने दी जानकारी

प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने कहा कि गीता प्रेस और आसपास के टेंट में आग लगने की सूचना मिलते ही हम तुरंत कार्रवाई में जुटे. अग्निशमन और पुलिस की टीम ने आग पर तत्परता से काबू पा लिया. अब स्थिति सामान्य है और कोई जनहानि की सूचना नहीं है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत कार्यों में जुटी हुई हैं.

महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग पर पाया काबू , मौके पर पहुंचे सीएम योगी, पीएम मोदी ने भी ली जानकारी

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ क्षेत्र में रविवार को आग लगने की घटना सामने आई. इसके बाद मौके पर प्रशासन की टीम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति का जायजा लिया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और आग पर काबू पा लिया गया है. पीएम मोदी ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर स्थिति की जानकारी ली.

आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं, स्थिति नियंत्रण में 

प्रयागराज के एडीजी भानु भास्कर ने कहा, "आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और हम नुकसान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आग सिलेंडर फटने से लगी, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ."

समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुख व्यक्त किया है.

महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचे सीएम योगी, हालात का जायजा ले रहे हैं


महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद भीषण आग लगने की घटना सामने आई। आग महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में लगी। इससे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटों और धुएं के गुबार को दूर से भी देखा जा सकता था. सीएम योगी महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी आग

प्रयागराज में महाकुंभ मेले के सेक्टर 19  में आग लग गई है. बताया जा रहा है कि आग टेंट में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने के बाद लगी और देखते ही देखते 18-19 टेंट जलकर खाक हो गए हैं. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां लगी हुई हैं, लेकिन आग फैलते ही जा रही है. पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें आग पर काबू पाने के लिए आसपास के हिस्से को खाली करवा रही है. आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच के इलाके में लगी है. ये पूरा इलाका महाकुंभ मेला क्षेत्र में आता है. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.

कर राजस्व में वृद्धि के कारण 'भारत' का राजकोषीय घाटा कम होने की उम्मीद : विश्व बैंक

विश्व बैंक की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, बढ़ते कर राजस्व के कारण भारत में राजकोषीय घाटा लगातार कम होने की संभावना जताई जा रही है. इस ट्रेंड को सरकार के राजकोषीय कंसोलिडेशन प्रयासों को बढ़ावा देने के रूप में देखा जा रहा है. विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है, "भारत में, राजकोषीय घाटे में कमी जारी रहने की उम्मीद है, जिसका मुख्य कारण कर राजस्व में वृद्धि है."

'मन की बात' में पीएम मोदी ने किया महाकुंभ का जिक्र, CM योगी ने जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 118वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. 'मन की बात' कार्यक्रम का प्रसारण महीने की आखिरी रविवार को होता है, लेकिन इस बार ये एक सप्ताह पहले तीसरे रविवार को प्रसारण हुआ. पीएम मोदी ने इसका कारण चौथे रविवार को गणतंत्र दिवस का होना बताया.

नागा साधु के तौर पर दीक्षा के लिए अखाड़ों में आवेदन

सनातन धर्म की रक्षा के लिए हजारों लोगों ने नागा साधु के तौर पर दीक्षा लेने के लिए अखाड़ों में आवेदन किया है और तीन स्तरों पर इन आवेदनों की जांच कर दीक्षा देने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. निरंजनी अखाड़ा के महंत रवींद्र पुरी ने बताया कि निरंजनी में प्रथम चरण में 300-400 लोगों को नागा संन्यासी के तौर पर दीक्षा दी जा रही है 

सैफ अली खान पर हमला मामले में पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस ने अदालत में पेश किया

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हुए हमले के मामले में पकड़े गए 30 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने रविवार को मुंबई की एक अदालत में पेश किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस हिरासत में लेने के लिए उसे दोपहर डेढ़ बजे बांद्रा की अवकाशकालीन अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 24 जनवरी तक मुंबई पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया.

ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे मुकेश और नीता अंबानी

उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका के कुछ सबसे प्रभावशाली अरबपतियों और राजनेताओं के साथ-साथ विदेशी नेताओं और मशहूर हस्तियों के भी शामिल होने की संभावना है. 

गाजा में युद्धविराम का रास्ता साफ, हमास ने रिहा होने वाले तीन इजरायली बंधकों के नाम किए जारी

हमास ने तीन महिला बंधकों के नाम सार्वजनिक कर दिए हैं. इन तीनों को गाजा सीजफायर समझौते के तहत रविवार को रिहा किया जाएगा. हमास के इस ऐलान कई घंटों की देरी के बाद आखिकार युद्ध विराम शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है. इससे पहले इजरायल ने कहा था कि पूर्व निर्धारित संघर्षविराम रविवार को तब तक प्रभावी नहीं होगा जब तक फिलिस्तीनी ग्रुप तीन बंधकों के नामों की लिस्ट नहीं सौंप देता.

अलजजीरा के मुताबिक हमास के प्रवक्ता ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि गाजा में युद्ध विराम समझौते के पहले दिन हमास ने तीन इजरायली बंदियों के नाम जारी किए हैं, जिन्हें रिहा किया जाना है.

 रिपोर्ट के मुताबिक हमास की सशस्त्र शाखा क़स्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने कहा, "कैदी अदला-बदली समझौते के तहत हमने आज रोमी गोनेन, (24), एमिली दमारी, (28), और डोरोन श्टनबर खैर, (31) को रिहा करने का फैसला किया है."

इजरायली मीडिया के मुताबिक तीनों महिलाओं को 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले के दौरान बंधक बना लिया गया था. गोनेन को नोवा फेस्टिवल से अगवा किया गया था, जबकि डमारी, जिनके पास ब्रिटिश-इजरायली नागिरकता हैं, और स्टीनब्रेचर को किबुत्ज कफर अजा में उनके घरों से किडनैप किया गया था.

राजस्थान के सीएम भजनलाल ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर प्रशंसा की.

सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, ''प्रयागराज में आस्था, श्रद्धा और एकता के महासमागम 'महाकुंभ-2025' में पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की पावन डुबकी लगाने का अनुपम सौभाग्य प्राप्त हुआ. तत्पश्चात, लेटे हुए हनुमान जी महाराज के दिव्य दर्शन एवं पूर्ण विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, मंगलमय एवं आरोग्यमय जीवन हेतु प्रार्थना की.''

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार देर रात महाकुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे. सुबह बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया. उन्होंने त्रिवेणी संगम घाट पर पावन डुबकी लगाने के बाद मां गंगे की पूजा अर्चना, भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक भी किया.

Davos WEF Meeting: डब्ल्यूईएफ की बैठक से पहले किले में बदला दावोस, हजारों सैन्यकर्मी तैनात

यूरोप का सबसे ऊंचा शहर दावोस विश्व के सर्वाधिक शक्तिशाली लोगों की वार्षिक बैठक विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) का पर्याय बन गया है और इसके लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता होती है. स्विट्जरलैंड के लगभग 5,000 सैन्य कर्मियों ने इस छोटे से स्कीइंग रिजॉर्ट शहर को अपने नियंत्रण में ले लिया है, ताकि अगले सप्ताह के लिए इसके दुनिया के अमीर और शक्तिशाली मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इन सुरक्षा कर्मियों में ड्रोन और कृत्रिम मेधा (एआई) संचालित उपकरणों जैसे नवीनतम गैजेट से लैस लोग भी शामिल हैं. हजारों सैनिकों की तैनाती के साथ ही इस छोटे से रिजॉर्ट शहर की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस और नागरिक कर्मियों की संख्या भी बढ़ गई है.

उसे उसके किए की सजा मिलनी चाहिए :आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले के दोषी की मां

कोलकाता में आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए संजय रॉय की मां ने रविवार को कहा कि अगर उनका बेटा दोषी है तो उसे उसके किए की सजा मिलनी चाहिए, फिर भले ही वह सजा फांसी ही क्यों न हो. रॉय की मां मालती रॉय ने कहा कि वह अकेले में रोएंगी लेकिन उसकी सजा को नियति मानकर स्वीकार करेंगी.

सियालदह की अदालत ने कल यानी 18 जनवरी को संजय रॉय को दोषी ठहराया था. शुरुआत में मीडिया से बात करने में संकोच करने वाली संजय की मां मालती रॉय ने रविवार सुबह संवाददाताओं से कहा कि एक महिला और तीन बेटियों की मां होने के नाते, ‘‘ मैं उस महिला चिकित्सक की मां की पीड़ा और दर्द को महसूस कर सकती हूं...

कटिहार में नाव हादसे मे तीन लोगों की मौत, कई लापता

बिहार के कटिहार में नांव हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक नांव में कुल 17 लोगों के सवार होने की सूचना मिली थी, जिनमें से चार लोगों को बाहर निकाला गया था. अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे चार लोगों का इलाज चल रहा है.

इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम पर संशय! पीएम नेतन्याहू ने कहा - हमें नहीं मिली बंधकों की सूची

इजराइल-हमास युद्ध में लंबे समय से लोग सीजफायर का इंतजार कर रहे हैं लेकिन रविवार को ये उस वक्त स्थगित हो गया जब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह तब तह प्रभावी नहीं होगा जब तक फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची उपलब्ध नहीं करा देता. हमास ने युद्धविराम की शर्तों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए कहा, "पहले समूह में रिहा किए जाने वाले लोगों के नाम उपलब्ध कराने में देरी तकनीकी कारणों से हो रही है."  हालांकि, इसपर हमास ने कहा है कि वो किसी भी वक्त बंधकों की सूची इजरायल को सौंप सकता है.

बेंगलुरु में बेमौसम बारिश, आईएमडी ने पूरे कर्नाटक में बारिश का पूर्वानुमान जताया

बेंगलुरु में सुबह-सुबह हुई बारिश ने लोगों को चौंका दिया हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने न केवल राज्य की राजधानी में बल्कि दक्षिण कर्नाटक के अंदरूनी इलाकों और मलनाड क्षेत्रों में भी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. कर्नाटक प्राकृतिक आपदा प्रबंधन केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने भी ‘एक्स’ पर प्रदेश में बारिश की चेतावनी जारी की.

केएसएनडीएमसी ने पोस्ट में कहा, “राज्य के दक्षिणी हिस्से के अंदरूनी, तटीय और पहाड़ी जिलों में छिटपुट मध्यम बारिश हुई. उत्तरी आंतरिक जिलों में शुष्क हवा चलने की संभावना है। राज्य में मध्यम से घना कोहरा रहेगा और छिटपुट बारिश होगी.” (भाषा)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले का हवाई सर्वेक्षण किया

संगम नगरी प्रयागराज में हिंदुओं के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन 'महाकुंभ-2025' का सफल आयोजन हो हो रहा है. 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में प्रतिदिन अच्छी खासी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. देश-विदेश से आए करोड़ों लोगों ने इस भव्य और दिव्य धार्मिक आयोजन के लिए शासन और प्रशासन की तारीफ की. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले का हवाई सर्वेक्षण किया और व्यवस्था का जायाजा लिया.

महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर भाजपा और सपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

राजस्थान के मेवाड़ के सिसोदिया राजवंश के राजा रहे महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ खाते पर एक पोस्ट में लिखा, “राष्ट्रभक्ति की खुशबू आती है, उस मेवाड़ी माटी से, स्वाभिमान क्या होता है, वो सीखो हल्दीघाटी से!”

मौर्य ने पोस्ट में कहा, “महान पराक्रम और स्वाभिमान के प्रतीक, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उनका अदम्य साहस और मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा.”

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा “अपने अदम्य साहस व वीरता से राजस्थान के इतिहास को सुशोभित करने वाले मेवाड़ रत्न वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन.”

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा “भारत के वीर सपूत, महान योद्धा एवं अद्भुत शौर्य व पराक्रम के प्रतीक महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि.”

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा “एक कविता लिखने के साथ ही कहा “वीर शिरोमणि, पराक्रम के प्रतिमान, मां भारती के वीर सपूत एवं अद्वितीय योद्धा महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.”

वीर योद्धा महाराणा प्रताप का जन्म राजस्थान में नौ मई 1540 और निधन 19 जनवरी 1597 को हुआ था. (भाषा)

मोबाइल ट्रैकिंग से लोकल इंटेलिजेंस तक... सैफ के हमलावर की गिरफ्तारी की पढ़िए पूरी कहानी

मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर बीते गुरुवार की रात जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को शक है कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है. हालांकि, इसे लेकर पुलिस की जांच अभी जारी है. पुलिस को आरोपी की तलाश बीते तीन दिनों से थी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस की 30 से ज्यादा टीमें रात दिन काम कर रहीं थीं. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था.

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बेहद खराब

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 1.6 डिग्री अधिक है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 346 रहा जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. वहीं शनिवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 255 दर्ज किया गया, जो शाम चार बजे ‘खराब’ श्रेणी में था.

सुबह 8:30 बजे आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया. भारत मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है.

गाजियाबाद की एक तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 3 बच्चों समेत 4 की मौत

गाजियाबाद पुलिस को आज सुबह 7 बजे के करीब एक मकान की तीसरी मंजिला में आग लगने की सूचना दी गई थी. आग की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया. इस हादसे में 1 महिला और 3 बच्चों की मौत हो गई है.

सैफ पर हमला करने वाले मोहम्मद शहजाद के बांग्लादेशी होने का शक : मुंबई पुलिस

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी के बांग्लादेशी होने का शक मुंबई पुलिस ने जताया है. उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है जो पुलिस के मुताबिक एक्टर के घर पर चोरी करने पहुंचा था. डीसीपी दीक्षित गेडाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी. डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडाम ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि 16 जनवरी को सुबह 2 बजे अभिनेता सैफ अली खान पर उनके आवास पर हमला किया गया. एफआईआर दर्ज की गई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है, उसकी उम्र 30 साल है.

चोरी के इरादे से आया था आरोपी: सैल अली खान हमले मामले पर पुलिस

मुंबई पुलिस ने आज मीडिया से बात करते हुए बताया कि आरोपी पांच - सात महीने पहले ही मुंबई आया था. पुलिस को शक है कि ये बांग्लादेश का निवासी हो सकता है. आरोपी चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था. 

गाजा में आज से सीजफायर: बंधकों पर इजरायल की हुंकार... 10 बड़े अपडेट

मध्यस्थ कतर ने कहा है कि गाजा युद्ध में संघर्ष विराम आज सुबह शुरू हो रहा है. उधर, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के कब्जे से सभी बंधकों को वापस लाने की कसम खाई है. संघर्ष विराम का उद्देश्य 15 महीने से अधिक की लड़ाई और विनाशकारी बमबारी को समाप्त करना है, लेकिन शनिवार शाम को टेलीविज़न संबोधन में, बेंजामिन नेतन्याहू  ने इस बात पर जोर दिया कि यदि आवश्यक हुआ तो युद्ध में लौटने के लिए इज़राइल को अमेरिकी समर्थन प्राप्त है.

दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी, कोहरे के कारण कई उड़ानें में देरी

सैफ अली खान का हमलावर गिरफ्तार, जानिए हाउसकीपिंग वर्कर मोहम्मद आलियान कैसे पकड़ा गया

5 जनवरी की रात 2.30 बजे हुए सैफ पर हमले के आरोपी को पुलिस ने रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्‍स को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: