मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर बीते गुरुवार की रात जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को शक है कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है. हालांकि, इसे लेकर पुलिस की जांच अभी जारी है. पुलिस को आरोपी की तलाश बीते तीन दिनों से थी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस की 30 से ज्यादा टीमें रात दिन काम कर रहीं थीं. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था.
न्यूज चैनल पर भी नजर बनाए हुए था
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी बेहद शातिर था. पुलिस उस तक ना पहुंच पाए इसके लिए वह लगातार न्यूज चैनल देख रहा था. उसे पता था कि पुलिस उसे चारों तरफ ढूंढ़ रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस दौरान उसने काफी समय तक अपना मोबाइल फोन बंद रखा था. वह इस दौरान अपने साथ काम करने वाले कुछ मजदूरों से भी मिला था.
मोबाइल फोन की लोकेशन से पकड़ा गया आरोपी
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के बाद से काफी समय तक आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद रखा था. लेकिन घटना के कुछ दिन बीतने के बाद उसने अपना मोबाइल फोन पहले कुछ देर के लिए ऑन किया था. इसी दौरान पुलिस को उसकी लोकेशन मिली थी. बताया जा रहा है कि जिस दिन आरोपी सैफ अली खान के घर पर चोरी के इरादे से पहुंचा था उस समय भी उसके बाद में मोबाइन फोन था. पुलिस की जांच में बाद में पता चला था कि सैफ अली खान के घर पर किसी नए नंबर का मोबाइल फोन ऑन मिला था. उसके बाद से ही पुलिस की टीम इस नंबर को लगातार ट्रेस कर रही थी.
ठाणे में पुलिस ने घेराबंदी करके किया गिरफ्तार
पुलिस को रविवार सुबह आरोपी के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करके ही उसे ठाणे इलाके में घेर लिया था. पुलिस को अपने चारों तरफ देखकर आरोपी ने पहले भागने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने उसे समय रहते दबोच लिया. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं