विपक्ष के जोरदार हंगामे और विरोध के बीच रविवार को कृषि क्षेत्र से जुड़े दो विधेयक राज्यसभा (Rajya Sabha) में ध्वनि मत से पास हो गए. कृषि से जुड़ा तीसरा विधेयक आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा. विपक्ष का दावा है कि सरकार के पास पर्याप्त संख्या नहीं है और बीजेपी को मदद पहुंचाने के लिए नियमों का उल्लंघन किया गया है. किसान बिल पर कल राज्यसभा में हंगामा करने वाले आठ विपक्षी सांसदों को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. निलंबन के विरोध में सांसद संसद भवन में धरने पर बैठे हैं. जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया है, उनमें टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, डोला सेन, राजीव साटव शामिल हैं. विपक्ष के कई सांसदों ने सदन में जमकर हंगामा किया था. संजय सिंह और राजीव साटव महासचिव के सामने टेबल पर चढ़ गए थे. वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने आसन के सामने रूल बुक लहराई थी.
सरकार ने सोमवार को स्पष्ट किया कि भारतीय रेल के निजीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं है. लोकसभा में अब्दुल खालिक के प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह बात कही. रेल मंत्री ने कहा कि ऐसा अनुमान है कि भारतीय रेल को 2030 तक नेटवर्क विस्तार और क्षमता संवर्द्धन करने, चल स्टॉक शामिल करने और अन्य आधुनिकीकरण कार्यों के लिये 50 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत निवेश की जरूरत होगी ताकि बेहतर ढंग से यात्री एवं माल सेवाएं मुहैया करायी जा सकें.
संसद ने सोमवार को 'दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2020' को मंजूरी दे दी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत कर्ज भुगतान में चूक करने वाली कंपनियों तथा व्यक्तिगत गारंटी देने वालों के खिलाफ साथ-साथ दिवाला कार्रवाई चल सकती है.
कांग्रेस ने सोमवार को आठ विपक्षी सदस्यों के निलंबन को ''अलोकतांत्रिक'' और ''एकतरफा'' करार दिया. निलंबित सदस्यों में कांग्रेस के भी तीन सदस्य शामिल हैं. पार्टी के नेता राहुल गांधी ने कहा कि पहले तो सदस्यों की आवाज दबाई गई और बाद में उन्हें निलंबित कर दिया.
लोकसभा ने सोमवार को विदेशी अभिदाय विनियमन संशोधन विधेयक 2020 को मंजूरी दे दी जिसमें एनजीओ के पंजीकरण के लिए पदाधिकारियों का आधार नंबर जरूरी होने और लोक सेवक के विदेशों से रकम हासिल करने पर पाबंदी का प्रावधान किया गया है.
लोकसभा में सोमवार को चार पूर्व सदस्यों के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपराह्न तीन बजे सदन की बैठक शुरू होने पर चार पूर्व सदस्यों-नंदी येलैया, विजय अन्नाजी मुंडे, रामदेव राय और रोजा विद्याधर देशपांडे के निधन की जानकारी सभा को दी. इसके बाद सदस्यों ने चारों दिवंगत पूर्व सदस्यों के सम्मान में कुछ क्षण का मौन रखा.
राज्यसभा में पास हुए दो कृषि विधेयकों को लेकर विपक्ष राष्ट्रपति के पास जाने की तैयारी कर रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि राज्यसभा में बिना वोटिंग के पास हुए विधेयकों के सिलसिले में 12 राजनीतिक दलों ने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है. दलों ने राष्ट्रपति से बिल पर मुहर नहीं लगाने की गुहार की है.
12 parties have sought time to meet the President, in connection with the farm Bills passed by Rajya Sabha without voting yesterday. The parties have requested the President to not give ascent to the Bills: Congress MP Shaktisinh Gohil pic.twitter.com/GToiljAa9i
- ANI (@ANI) September 21, 2020
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राज्यसभा के उपसभापति के साथ बुरा व्यवहार करने के लिए आठ सांसदों को एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया है. सस्पेंशन के विरोध में निलंबित सांसद, संसद परिसर में बैठे हैं.
Delhi: TMC's Derek O'Brien & Dola Sen, AAP's Sanjay Singh, INC's Rajeev Satav, Ripun Bora & Syed Nasir Hussain, CPI(M)'s KK Ragesh & Elamaram Karim suspended for one week for unruly behaviour with the Rajya Sabha Deputy Chairman yesterday, protest in Parliament premises pic.twitter.com/kKJlaZDNpe
- ANI (@ANI) September 21, 2020
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "मैं राज्यसभा के सदस्यों के इस तरह से बर्बर और अलोकतांत्रिक तरीके से निष्कासन की निंदा करता हूं. हम अपने सांसदों के बहाल होने तक प्रदर्शन करेंगे."
I condemn this kind of expulsion of the members of Rajya Sabha in such a brazen and undemocratic manner. We will protest to restore the status quo ante of our members in Rajya Sabha: Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury pic.twitter.com/PiDwuT0rMz
- ANI (@ANI) September 21, 2020
एएनआई के मुताबिक, विपक्षी पार्टियों के सांसद आठ सांसदों के निलंबन के विरोध में संसद में गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे हैं. इनमें निलंबित सांसद भी शामिल हैं.
Delhi: MPs of opposition parties, including the suspended MPs, hold protest in front of Gandhi statue in the Parliament premises, against the suspension of eight MPs by Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu today pic.twitter.com/m6x41cHc2t
- ANI (@ANI) September 21, 2020
एनडीटीवी के संवाददाता के मुताबिक, राज्यसभा में हंगामा करने की वजह से निलंबित किए गए आप सांसद संजय सिंह संसद में चद्दर और तकिया लगाकर धरने पर बैठे हैं. उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है.
केंद्र में अडानी-अम्बानी की दलाल सरकार चल रही है देश के करोड़ों किसानो जागो,हम लोग संसद में आंदोलन पर हैं, आप बाहर आंदोलन करें। 👇https://t.co/MK13BikLji pic.twitter.com/AzFACtwwmr
- Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 21, 2020
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हंगामे के चलते राज्यसभा को मंगलवार सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. अध्यक्षता कर रहे भुवनेश्वर कलिता ने निलंबित सांसदों से बाहर जाने का अनुरोध किया.
Rajya Sabha adjourned till 9 am tomorrow amid pandemonium.
- ANI (@ANI) September 21, 2020
In the chair, Bhubaneswar Kalita had requested suspended MPs to leave the House. "LoP can make his points as per the rules. This has happened before, it is not something unprecedented," he had said. pic.twitter.com/7TRnJmDpdW
एनडीटीवी के संवाददाता के अनुसार, राज्यसभा में हंगामा करने के लिए निलंबित विपक्षी सांसदों ने सदन से बाहर जाने से इनकार कर दिया है.
एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्यसभा में लिखित जवाब में कहा कि पिछले 5 साल के दौरान दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है. राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम को निरस्त करने के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जा रहा है.