विज्ञापन
51 minutes ago

Live Updates: दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी में रोहित दलाल और अक्षय दिलावरी शामिल हो गए हैं. दोनों गुरुवार को पार्टी में शामिल हुए और इस दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया गया. बता दें कि रोहित दलाल बॉडी बिल्डर हैं और उनके साथ 70-80 बॉडी बिल्डर आप के साथ जुड़ रहे हैं.

यूपी के झांसी के मालगाड़ी के पटरी से उतरने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यह घटना झांसी रेलवे स्टेशन के एफ केबिन के पास की है. मालगाड़ी के एक वैगन के चार पहिये पटरी से उतर गए हैं. यह मालगाड़ी झांसी से दिल्ली की और जा रही थी. पटरी से ट्रेन के उतरने से झांसी से नई दिल्ली रेलमार्ग बाधित हुआ है. वन्देभारत सहित कुछ गाड़ियां लेट हो रही हैं. प्रशासन जल्द से जल्द ट्रैक को साफ़ कराने का काम कर रहा है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

1924 के कांग्रेस अधिवेशन के शताब्दी वर्ष के अवसर पर बेलगावी में आज सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी. यहां कांग्रेस 2025 की अपनी कार्य योजना का अनावरण करेगी. 100 साल पहले महात्मा गांधी ने इसी शहर से सत्याग्रह शुरू करने की घोषणा की थी. अल्लू अर्जुन के पुष्पा 2 भगदड़ मामले में आज तेलुगु फिल्म सेलेब्स और अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मिलेंगे.  वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के भविष्य की नींव के रूप में बच्चों का सम्मान करने वाले राष्ट्रव्यापी उत्सव वीर बाल दिवस में भाग लेंगे. 

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जेपीसी की बैठक आज और शुक्रवार को होगी. गुरुवार को समिति कर्नाटक, एमपी और राजस्थान के प्रतिनिधियों के मौखिक साक्ष्य दर्ज करेगी. वहीं शैव संन्यासी संप्रदाय से जुड़े श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़े की पेशवाई एक जुलूस के रूप में आज कुंभ क्षेत्र में प्रवेश करेगी.

हरियाणा: यमुनानगर में गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत, एक घायल

हरियाणा के यमुनानगर स्थित एक गांव में कुछ अज्ञात हथियारबंद बदमाशों की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि जैसे ही तीनों लोग जिम से बाहर निकलकर अपने वाहन में बैठने लगे तो मोटरसाइकिल पर सवार होकर हथियार के साथ आए चार से पांच नकाबपोश हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं. यह घटना यहां लाखा सिंह खेड़ी में हुई और इसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पंजाब : तरन तारन शहर में मुठभेड़ के बाद वांछित अपराधी गिरफ्तार

पंजाब के तरन तारन शहर में बृहस्पतिवार तड़के एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कमलजीत सिंह ने बताया कि आरोपी लवकरण सिंह उर्फ ​​मंगा को पुलिस दल ने तरनतारन शहर के बाहरी इलाके में जसमतपुर फ्लाईओवर के पास नियमित रात्रि जांच के दौरान रोका. उन्होंने बताया कि रोके जाने पर लवकरण ने पुलिस दल पर गोलियां चला दीं, जिसमें पंजाब पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक गुरदीप सिंह बाल-बाल बच गए.

ग्रेटर नोएडा : लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश, महिला समेत चार की अलीगढ़ से गिरफ्तारी

ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस और सीडीटी टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन में लुटेरी दुल्हन गैंग के मुखिया प्रदीप, आमिर, संतोष और एक महिला मालती को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया. डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गैंग के सदस्य भोली- भाली लड़कियों और महिलाओं को शादी के नाम पर बहला-फुसलाकर गैंग में शामिल करते थे. इसके बाद ऐसे व्यक्तियों से संपर्क किया जाता था, जिन्हें शादी की इच्छा होती थी. पैसे से मोलभाव कर शादी तय की जाती थी. इसके बाद शादी करवा दी जाती थी. शादी के लिए दूल्हे की तरफ से मोटी रकम वसूली जाती थी. शादी होने के बाद गैंग लड़की को विदा कराने के नाम पर दुल्हन को जेवर, गहना आदि के साथ वापस ले आता था. इसके बाद गैंग मुखिया प्रदीप और अन्य सदस्य लड़की समेत गायब हो जाते थे.

मंदिरों पर खत्म हो सरकारी नियंत्रण : VHP

विश्व हिंदू परिषद ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण खत्म होना चाहिए. वीएचपी के मिलिंद पारंडे ने कहा, ब्रिटिश काल खंड से नियम बनाकर मंदिरों पर अपना अधिकार अंग्रेजों ने रखा था, आजादी के बाद भी यह नियम लागू है. विश्व हिंदू परिषद का मानना है कि हिन्दू मंदिरों का संचालन, हिन्दू धर्म के लोगों के हाथ में ही होना चाहिए. दक्षिण भारत में अभी भी बहुत सारे मंदिरों का नियंत्रण और संचालन सरकार के पास है. 

कॉलेजियम ने राजस्थान उच्च न्यायालय के लिए तीन न्यायिक अधिकारियों के नाम की सिफारिश की

प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने तीन न्यायिक अधिकारियों को राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है. कॉलेजियम में न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत भी शामिल हैं. कॉलेजियम ने 22 दिसंबर को हुई बैठक में चंद्रशेखर शर्मा, प्रमिल कुमार माथुर और चंद्र प्रकाश श्रीमाली के नामों की सिफारिश की. एक अन्य प्रस्ताव में कॉलेजियम ने न्यायिक अधिकारी आशीष नैथानी को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. इसके अलावा अधिवक्ता प्रवीण शेषराव पाटिल को बॉम्बे उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और अधिवक्ता प्रवीण कुमार गिरि को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई.

मायावती ने कांग्रेस पर आंबेडकर का तिरस्कार करने का आरोप लगाया

बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर बी आर आंबेडकर तथा उनके अनुयायियों का तिरस्कार करने और पूंजीपतियों का सहयोग करने का आरोप लगाया. ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मायावती ने कहा, “कांग्रेस पार्टी का चरित्र दोहरा है. वह पूंजीपतियों का विरोध कर संसद अवरुद्ध करती है, लेकिन उन्हीं धन्नासेठों से धन लेकर पार्टी चलाती है और सरकार बनने पर उन्हें लाभ पहुंचाती है जो इनकी राज्य सरकारों के क्रियाकलापों से स्पष्ट है.”

भारत ने चीन से एलएनजी ईंधन टैंक के आयात की डंपिंग-रोधी जांच की शुरू

भारत ने एक घरेलू कंपनी की शिकायत के बाद चीन से एलएनजी ईंधन टैंक की कथित डंपिंग की जांच शुरू की है. वाणिज्य मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, वाणिज्य मंत्रालय की जांच शाखा व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) ईंधन टैंकों की डंपिंग की जांच कर रहा है. इसके आयात से कथित तौर पर घरेलू उद्योग को नुकसान पहुंच रहा है.

RBI ने AI फ्रेमवर्क के लिए बनाई कमेटी

आरबीआई ने AI फ्रेमवर्क के लिए कमेटी बनाई है. यह कमेटी AI के संभावित जोखिमों की पहचान करेगी. 8 सदस्यों वाली इस कमेटी का अध्यक्ष प्रोफसर पुष्पक भट्टाचार्य को बनाया गया है. यह कमेटी 6 महीने में अपनी रिपोर्ट देगी. 

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए रोहित दलाल, अक्षय दिलावरी

बॉडी बिल्डर राहुल दलाल और अक्षय दिलावरी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. इस पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमें खुशी है कि आज रोहित दलाल के साथ 70-80 बॉडीबिल्डर्स आप ज्वाइन कर रहे हैं. आने वाले दिनों में दिल्ली के कई जिम संचालक आप से जुड़ेंगे.

अरविंद केजरीवाल के घर बाहर बिजेपी महिला मोर्चा कर रही प्रदर्शन

अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन. महिला सम्मान निधि पर नोटिस को लेकर ये प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शन के चलते अरविंद केजरीवाल के घर की बैरिकेडिंग की गई है.

बीएचयू में मनुस्मृति विवाद में पुलिस ने 20 छात्रों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया

वाराणसी के बीएचयू में मनु स्मृति को लेकर हुए विवाद के मामले में पुलिस ने 20 छात्रों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर 10 को हिरासत में लिया है. बता दें कि कल बीएचयू में मनु स्मृति जलाने को लेकर छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के बीच विवाद हुआ था.

पीएम मोदी से मुलाकात के लिए परिवार संग दिल्ली पहुंचे एकनाथ शिंदे

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिल्ली में अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए पहुंचे हैं. श्रीकांत शिंदे और उनकी पत्नी भी उनके साथ दिल्ली आई हैं. उपमुख्यमंत्री बनने के बाद एकनाथ शिंदे का यह पहला दिल्ली दौरा है. वह दिल्ली में पीएम मोदी के साथ बैठक करेंगे. 

उत्तराखंड के भीमताल में हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या हुई पाँच

उत्तराखंड के भीमताल में हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या पांच हो गई है. वहीं इस हादसे में घायल हुई 21 वर्षीय दीक्षा प्रकाश की मौत हो गई है. एक अन्य घायल को इलाज के लिए ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया गया है.

दिल्ली के जैतपुर में प्राइवेट बस में लगी आग

दिल्ली के जैतपुर मे एक प्राइवेट चार्टेड बस में आग लग गई. बस सुबह के वक्त एक बारात को वापस लेने जा रही थी, उसी दौरान ये हादसा हुआ. हादसा स्कूल चौक के पास हुआ है.

वीर बाल दिवस पर पीएम मोदी ने साहिबजादों की वीरता को किया याद

पीएम मोदी ने वीर बाल दिवस पर साहिबजादों की वीरता को याद करते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, आज वीर बाल दिवस पर हम साहिबजादों की अद्वितीय वीरता और बलिदान को याद करते हैं. छोटी सी उम्र में ही वे अपने विश्वास और सिद्धांतों पर अडिग रहे और अपनी वीरता से पीढ़ियों को प्रेरित करते रहे. उनका बलिदान वीरता और अपने मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का एक शानदार उदाहरण है. हम माता गुजरी जी और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की वीरता को भी याद करते हैं. वे हमेशा हमें एक अधिक न्यायपूर्ण और दयालु समाज के निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन करें.

सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर पर लगे बिजली के मीटर की आज होगी लैब में जांच

सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर पर लगे बिजली के मीटर की लैब में आज जांच होगी. सांसद को स्वयं या अपना प्रतिनिधि बिजली घर भेजना होगा. बिजली विभाग की टीम ने 19 दिसंबर को संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास पर छापा मारा था. सांसद के घर में लगे 2 बिजली के मीटरों में टेम्परिंग के सबूत मिले थे. बिजली विभाग ने सांसद के घर पुराने मीटर हटाए थे, उनको सील किया था और लैब में जांच के लिए भेजा था. बर्क के खिलाफ शिकायत पर उन पर एंटी पावर थेफ्ट की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बर्क पर 1 करोड़ 91 लाख रुपए का जु्र्माना लगाया था. सपा सांसद जिया के पिता ने कथित तौर पर बिजली विभाग के कर्मियों को धमकाया भी उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ था.

कोहरे के कारण 18 चल रही लेट, देखें लिस्ट

घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न भागों से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेन देरी से चल रही हैं. 

जापान एयरलाइंस ने साइबर अटैक रिपोर्ट किया

जापान एयरलाइंस ने गुरुवार को एक साइबर हमले की सूचना दी, जिसके बारे में उसने कहा कि इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं, लेकिन बाद में उसने घोषणा की कि उसने कारण की पहचान कर ली है और उसका समाधान कर दिया है. स्थानीय मीडिया ने बताया कि ऑल निप्पॉन एयरवेज (एएनए) के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन जापान एयरलाइंस (जेएएल) की कम से कम नौ घरेलू उड़ानों में देरी हुई. जेएएल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हमने समस्या के कारण की पहचान कर ली है और उसका समाधान कर लिया है. हम सिस्टम रिकवरी स्थिति की जांच कर रहे हैं."

चमोली में कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, एक घायल

चमोली जिले में बुधवार को एक कार के खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया. जिला आपदा प्रबंधन केंद्र चमोली से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा शाम पांच बजकर 15 मिनट पर नंदानगर-नंदप्रयाग मोटर मार्ग पर हुआ. कार नंदानगर से नंदप्रयाग आ रही थी. नंदानगर से कुछ ही दूरी पर संतोली (गणेश नगर) के पास कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे की सूचना मिलते ही नंदानगर से बचाव दल मौके पर पहुंचा। हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें से सुनील भंडारी (30) और बिष्ट (8) की मौके पर ही मौत हो गई. चंदन सिंह (26) गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

'मारकर भगाया जाएगा पन्नू'

अखाड़ा परिषद ने सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू को समुदायों के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश को लेकर बुधवार को आड़े हाथों लिया. उसने एक वीडियो में महाकुंभ को निशाना बनाने की कथित तौर पर धमकी दी है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा, “पन्नू नाम का जो व्यक्ति है, अगर कहीं ये हमारे महाकुंभ में आया तो इसे मार-मारकर भगाया जाएगा. हमने ऐसे पागल सैकड़ों की संख्या में देखे हैं.” उन्होंने कहा, “यह महाकुंभ का मेला है. जितने भी सिख और हिंदू हैं, सभी एक हैं. पन्नू ने आपस में विभाजन कराने वाली जो बात की है, वह उचित नहीं है. सिख समाज ने ही सनातन धर्म को बचाए रखा है.”

वीर बाल दिवस क्या है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद बाद हर साल 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' मनाया जाता है. यह दिन सिखों के दसवें गुरु- गुरु गोबिंद सिंह जी के चार वीर पुत्रों के अद्वितीय बलिदान और साहस के प्रति सम्मान जताने के लिए मनाया जाता है. गुरुवार को भारत मंडपम में वीर बाल दिवस' पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2022 में यह घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के तौर पर मनाया जाएगा.

दिल राजू बीच-बचाव में जुटे

फिल्म निर्माता दिल राजू ने कहा है कि पूरा तेलंगाना फिल्म उद्योग आज मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मिलेगा. राजू तेलंगाना फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष हैं, राजू ने कहा कि वह फिल्म उद्योग और सरकार के बीच एक पुल के रूप में काम करेंगे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com