विज्ञापन
1 year ago
नई दिल्ली:

Monsoon Session LIVE Updates: मणिपुर हिंसा और सरकार के ख़िलाफ़ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के चलते हंगामाखेज़ रहे संसद के मॉनसून सत्र का शुक्रवार को समापन होने जा रहा है. सदन में आज भी हंगामा देखने को मिल रहा है. समूचे सत्र के दौरान विपक्षी दलों ने मणिपुर में हिंसा को लेकर जो़रदार हंगामा किया, और अविश्वास प्रस्ताव भी लाए, जिस पर हुई बहस का जवाब गुरुवार रात को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया. PM के उत्तर के बीच ही विपक्षी दलों के बायकॉट के बाद अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से ही खारिज हो गया था.

संजय सिंह का निलंबन बढ़ा
आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह का निलंबन बढ़ा. विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट तक किए गए सस्पेंड.
राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं राघव चड्ढा को विशेषाधिकार समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंपने तक निलंबित करता हूं. राज्यसभा सभापति का फैसला सदन के नेता पीयूष गोयल द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव के बाद आया है.
विशेषाधिकार समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंपने तक आप नेता संजय सिंह का निलंबन इस सत्र के बाद भी जारी रहेगा.
आप नेता राघव चड्ढा राज्य सभा से निलंबित
प्रिविलेज कमिटी की रिपोर्ट आने तक आप नेता राघव चड्ढा राज्य सभा से निलंबित कर दिए गए.

17वीं लोकसभा का 12वां सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
17वीं लोकसभा का 12वां सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है. स्पीकर ओम बिरला ने सदन के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने की घोषणा की. लोकसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से प्रारंभ हुआ था. मानसून सत्र के दौरान 17 बैठकों के दौरान 44.15 घंटे काम हुआ. मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव भी आया जो अस्वीकृत हुआ. अविश्वास प्रस्ताव पर 60 सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया. सत्र में 20 विधेयक पुरःस्थापित तथा 22 विधेयक पारित हुए. 9 अगस्त 2023 को सभी 20 तारांकित प्रश्नों के मौखिक उत्तर दिए गए. मानसून सत्र की कार्य उत्पादकता 45 प्रतिशत रही. कार्यवाही में सहयोग के लिए स्पीकर ओम बिरला ने आभार जताया. प्रधानमंत्री, सभी दलों के नेताओं और सांसदों ने आभार जताया.
लोकसभा का मानसून सत्र समाप्त
आज लोकसभा के मानसून सत्र की समाप्ति हो गई है. इससे पहले आज लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने तीन बिल पेश किए.
संसद परिसर में विपक्षी गठबंधन का प्रदर्शन
संसद परिसर में विपक्षी गठबंधन का प्रदर्शन हो रहा है. जिसमें राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत इंडिया अलांयस के तमाम दिग्गज नेता शामिल हैं.
तीन बिलों को स्टैंडिंग कमिटी को भेजा गया
लोकसभा में आज गृह मंत्री अमित शाह ने तीन बिल पेश किए. जिन्हें अब स्टैंडिंग कमिटी के पास भेजा गया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में भारतीय संहिता सुरक्षा विधेयक, 2023 पर बोलते हुए कहा, "1860 से 2023 तक देश की आपराधिक न्याय प्रणाली अंग्रेजों द्वारा बनाए गए कानूनों के अनुसार कार्य करती रही. तीन कानून बदल जाएंगे और देश में आपराधिक न्याय प्रणाली में बड़ा बदलाव होगा."
नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा होगी : अमित शाह
लोकसभा में तीन बिल पेश करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इनसे नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा होगी.
अंग्रेजों के बनाए 3 कानून बदलेंगे: अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में तीन बिल पेश करते हुए कहा कि अंग्रेजों के बनाए 3 कानून बदलेंगे.
राज्यसभा की कार्यवाही 2:00 तक के लिए स्थगित
संसद के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है. लेकिन हंगामे के बीच राज्यसभा को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
नए कानून बनेंगे : अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन कानून खत्म कर तीन नए कानून बनेंगे.
लोकसभा में पेश हुआ सीआरपीसी संशोधन बिल
लोकसभा में सीआरपीसी संशोधन बिल को पेश किया गया.
गृहमंत्री ने लोकसभा में तीन बिल पेश किए
गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में तीन बिल पेश किए.
लोकसभा में अमित शाह का संबोधन
लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन हो रहा है.
लोकसभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक स्थगित
सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही को 12:30 तक स्थगित कर दिया गया है.
राहुल गांधी भी पहुंचे संसद
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज सुबह मानसून सत्र के आखिरी दिन संसद पहुंचे.
सीआरपीसी में कई बड़े संशोधन
सीआरपीसी में कई बड़े संशोधन होंगे, इस बिल को स्टेंडिंग कमेटी को भेजा जाएगा.
गृहमंत्री लोकसभा में सीआरपीसी संशोधन बिल करेंगे पेश
गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में  12 बजे सीआरपीसी संशोधन बिल पेश करेंगे.
राज्यसभा की कार्यवाही 12:00 बजे तक के लिए स्थगित
सदन में जारी हंगामे के बीच 12 बजे तक के लिए राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई.
NC सांसद फारूक अब्दुल्ला ने अधीर रंजन के निलंबन पर दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर NC सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे अफसोस है कि उन्होंने आखिरी दिन (संसद सत्र के) एक अच्छे सदस्य को निलंबित किया.
अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर राज्यसभा में बोले मल्लिकार्जुन खरगे
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उन्हें मामूली आधार पर निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने सिर्फ 'नीरव मोदी' कहा, नीरव का अर्थ है शांत, मौन. आपने उन्हें इस पर निलंबित कर दिया?: 
अधीर रंजन के निलंबन पर क्या बोले संसदीय कार्यमंत्री प्रह्ललाद जोशी
लोकसभा से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मैंने उन्हें(अधीर रंजन चौधरी) उसी समय कहा कि माफी मांगें और खेद व्यक्त करें। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया...यह फैसला करना स्पीकर पर निर्भर करता है.
NCP सांसद फौजिया खान ने कहा कि कथनी और करनी में अंतर है, जितने FIR हुए हैं उतने गिरफ्तार हुए हैं क्या? 6000 से ज्यादा FIR हुए हैं, लेकिन जितने गिरफ्तार हुए हैं उसकी तुलना कर लें तो दिखेगा कि जिस तरह की कार्रवाई होनी चाहिए वो नहीं हुई है... जिस दिन वे(PM) दिल में चाहेंगे उस दिन नियंत्रण हो जाएगा, प्रधानमंत्री को वहां(मणिपुर) जाना चाहिए.
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि भारत की जनता ने 2014 और 2019 दोनों में विपक्ष के प्रति अपना अविश्वास प्रकट किया था। कल, संसद में अविश्वास प्रस्ताव विफल हो गया, और मुझे लगता है कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष और अधिक अविश्वास के साथ विफल होगा.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा से flimsy ग्राउंड पर सस्पेंड किया गया है.
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
सदन में हंगामे के बीच लोकसभा की आज की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
सदन में विपक्ष का हंगामा
कांग्रेस नेता अधीर रंजन के निलंबन पर सदन में विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिला.
संसद सत्र का आखिरी दिन भी हंगामेदार
आज संसद के मानसून सत्र का आखिरी दिन है. आज के सत्र में भी हंगामा देखने को मिल रहा है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कोल्‍डप्‍ले टिकट विवाद को लेकर BookMyShow का आया बयान, जानिए क्‍या कहा?
No-Confidence Motion Live Updates: लोकसभा का मानसून सत्र समाप्त, गृह मंत्री ने पेश किए तीन बिल
दुखद संयोग! एक ही पार्टी के 3 नेताओं के बेटों की असमय मौत, रोड एक्सीडेंट ही थी वजह
Next Article
दुखद संयोग! एक ही पार्टी के 3 नेताओं के बेटों की असमय मौत, रोड एक्सीडेंट ही थी वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com