विज्ञापन
21 days ago
नई दिल्ली:

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी की ओर से एक कार्यक्रम में देश के मुसलमानों को लेकर दिए बयान पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. मदनी के बयान पर अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा, "मदनी साहब शुरू से ही बगावती मूड में रहे हैं. वह हमेशा भड़काऊ बयान देते हैं. ऐसा लगता है कि ये लोग जिन्ना के समर्थक हैं. अब्दुल कलाम और जाकिर हुसैन जैसे लोग हमारे आदर्श हैं, ऐसी भाषा मदनी साहब को शोभा नहीं देती. यह देश भड़काऊ भाषण देने वालों को कभी स्वीकार नहीं करेगा." 

अरशद मदनी ने एक कार्यक्रम में कहा कि लंदन या न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहरों में मुसलमान मेयर बन सकते हैं, जबकि भारत में वही व्यक्ति किसी विश्वविद्यालय का कुलपति तक नहीं बन सकता.

UPDATES

प्रदूषण पर प्रदर्शन कर रहे लोगों के हाथों में माओवादी कमांडर के पोस्‍टर थे: दिल्‍ली पुलिस

दिल्‍ली पुलिस ने कहा कि आज शाम इंडिया गेट स्थित सी हेक्सागॉन पर प्रदूषण के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन हुआ, लेकिन प्रदर्शनकारियों के हाथों में माओवादी कमांडर माडवी हिडमा (जो हाल ही में मुठभेड़ में मारा गया) के पोस्टर थे. जब उन्होंने सड़क जाम करने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिसकर्मियों पर मिर्च स्प्रे छिड़का और उन पर हमला करने की कोशिश की. पुलिस अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है. 

राहुल गांधी के एक्‍स पोस्‍ट पर भाजपा नेता का निशाना

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के एक्‍स पोस्‍ट पर भाजपा नेता मर्री शशिधर रेड्डी ने कहा, "...बिहार में एसआईआर को लेकर 'वोट चोरी' के नाम पर जिस तरह का प्रचार करने की कोशिश की गई थी, वह नाकाम हो गया है. लोगों ने इसे खारिज कर दिया है... चुनावों के दौरान (बिहार में) और उसके बाद एसआईआर के बाद जिनके नाम अवैध रूप से हटा दिए गए थे, उनमें से किसी ने भी कोई विरोध नहीं किया. वह (राहुल गांधी) एक बलि का बकरा चाहते हैं, गलती निकालना चाहते हैं, और भारत के चुनाव आयोग सहित देश के संस्थानों पर इस तरह का आक्षेप लगाना सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है और एक ऐसे व्यक्ति से इसकी उम्मीद नहीं की जाती है जो भारत के सबसे बड़े लोकतंत्र के विपक्ष का नेता है... राहुल गांधी को पार्टी की विफलताओं को छिपाने के लिए ऐसे बयान देने से बचना चाहिए..."

 

इंडिगो के विमान से पक्षी के टकराने की आशंका

इंडिगो की उड़ान संख्‍या IGO-5032 के रविवार शाम को लैंडिंग के दौरान पक्षी से टकराने की आशंका जताई जा रही है. विामन के निरीक्षण के दौरान इसके अगले हिस्‍से को कुछ नुकसान नजर आया है. हालांकि लैंडिंग के बाद निरीक्षण करने के बाद रनवे या आसपास कुछ भी नहीं मिला है. विमान के लैंडिंग के वक्‍त अंधेरा था. यह विमान मुंबई से देहरादून पहुंचा है. 

यह देश भड़काऊ भाषण देने वालों को कभी स्वीकार नहीं करेगा: गिरिराज सिंह

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "मदनी साहब शुरू से ही बगावती मूड में रहे हैं. वह हमेशा भड़काऊ बयान देते हैं. ऐसा लगता है कि ये लोग जिन्ना के समर्थक हैं. अब्दुल कलाम और जाकिर हुसैन जैसे लोग हमारे आदर्श हैं, ऐसी भाषा मदनी साहब को शोभा नहीं देती. यह देश भड़काऊ भाषण देने वालों को कभी स्वीकार नहीं करेगा." 

अकबर और टीपू सुल्‍तान के आगे से 'महान' शब्‍द हटाने पर बोले छत्तीसगढ़ सीएम

एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों से अकबर और टीपू सुल्तान शब्द के आगे से 'महान' शब्द हटाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "हमारे आदिवासी समुदाय के महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों को देश के इतिहास में कोई जगह नहीं मिली, लेकिन हम प्रधानमंत्री मोदी को हमारे आदिवासी समुदाय के लोगों के प्रति उनकी चिंता के लिए धन्यवाद देते हैं. आज द्रौपदी मुर्मू को देश के सर्वोच्च पद भारत के राष्ट्रपति पद से सम्मानित किया गया है..."

सीएम धामी ने लक्ष्‍य सेन से की फोन पर बात, ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 का खिताब जीतने पर दी बधाई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन से फोन पर बात की और उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 का खिताब जीतने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्य सेन की यह उल्लेखनीय उपलब्धि न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है. सीएमओ ने यह जानकारी दी है.  

वायु प्रदूषण के मुद्दे पर इंडिया गेट पर प्रदर्शन

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर इंडिया गेट पर एक समूह ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्‍होंने जमकर नारेबाजी की. बाद में पुलिस ने उन्हें मौके से हटा दिया. 

कांग्रेस को कुछ दिनों में गंभीर मुद्दे का सामना करना पड़ सकता है: कर्नाटक पर बोले भाजपा नेता

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात पर भाजपा नेता महेश तेंगिंकाई ने कहा, "कांग्रेस पार्टी के भीतर की उथल-पुथल उसका आंतरिक मामला है... इस मुद्दे का हमसे कोई लेना-देना नहीं है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पहले ही मीडिया में जो कुछ भी आ रहा है उसे मीडिया का नाटक बता चुके हैं... उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि क्या डीके शिवकुमार का समूह, जो दिल्ली जा रहा है, वह भी मीडिया का नाटक है... कई विधायक आलाकमान से मिलने दिल्ली गए थे... मेरा मानना ​​है कि कांग्रेस पार्टी को अगले कुछ दिनों में किसी गंभीर मुद्दे का सामना करना पड़ सकता है..."

अयोध्‍या: श्री राम जन्मभूमि मंदिर ध्वजारोहण समारोह से पहले फूलों से सज रहा शहर

अयोध्‍या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण समारोह से पहले अयोध्या शहर को फूलों से सजाया जा रहा है. 

पायलट पर चालक दल की सदस्य ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया, मामला दर्ज

बेंगलुरु के एक होटल में चालक दल की एक सदस्य (केबिन क्रू मेंबर) के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक चार्टर्ड विमान के पायलट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि हालांकि यह घटना 18 नवंबर को बेंगलुरु में हुई थी लेकिन 26 वर्षीय महिला ने शहर के बेगमपेट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. 

इसने बताया कि शिकायत दर्ज कराने के बाद इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं के तहत 'जीरो प्राथमिकी' दर्ज की गई. 

जम्मू में एलजी मनोज सिन्हा ने की सुरक्षा समीक्षा बैठक

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू में एक महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और विभिन्न केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे. बैठक में नियंत्रण रेखा पर मौजूदा स्थिति, सर्दियों के दौरान सुरक्षा बलों की तैयारियों, प्रदेशभर में कानून-व्यवस्था की स्थिति तथा हालिया आतंकवादी घटनाओं के बाद चल रहे आतंकरोधी अभियानों की व्यापक समीक्षा की गई.

चंडीगढ़ पर बिल मामले में सरकार की सफाई, शीतकालीन सत्र में बिल लाने की मंशा नहीं

चंडीगढ़ को लेकर शीत सत्र में कोई बिल लाने की मंशा नहीं - गृह मंत्रालय

चंडीगढ़ को लेकर शीतकालीन सत्र में संविधान के 131वें संशोधन की चल रही अटकलों के बीच अब सरकार ने साफ कर दिया है कि चंडीगढ़ को अनुच्छेद 240 में लाने की कोई योजना नहीं है. सरकार ने साफ किया है कि इस सत्र में कोई ऐसा बिल नहीं लाया जाएगा. 

जैश आतंकी की I20 कार का नया CCTV फुटेज आया सामने

डॉक्टर उमर मोहम्मद की विस्फोटक से भरी I20 कार का एक और वीडियो सामने आया है. फुटेज 9 नवंबर की रात करीब 11:30 बजे का बताया जा रहा है. ये वीडियो मेवात इलाके में रिकॉर्ड हुई थी.  जांच एजेंसियों की तरफ से वीडियो की पुष्टि हो गई है. 

विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर कोयंबटूर लाया गया

विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर रविवार को कोयंबटूर लाया गया. विंग कमांडर स्याल की दुबई एयर शो में हवाई प्रदर्शन के दौरान एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी.  कोयंबटूर जिले के जिलाधिकारी पवन कुमार जी गिरियप्पानवर ने पड़ोसी सुलुर स्थित वायुसेना स्टेशन पर स्याल को श्रद्धांजलि दी.  स्याल हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे. उनकी शुक्रवार (21 नवम्बर) को दुबई एयर शो में हवाई प्रदर्शन के दौरान स्वदेशी बहुउद्देश्यीय हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए), तेजस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण मृत्यु हो गई थी. 

अयोध्या में 25 नवंबर को ध्वजारोहण, ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 25 नवंबर को नया इतिहास लिखा जाएगा. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा विजय ध्वज फहराने का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे. रामनगरी के भव्य आयोजन को लेकर शहर में तैयारियां चरम पर हैं और सुरक्षा से लेकर सजावट तक हर स्तर पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर

तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना, 16 जिलों के लिए आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

तमिलनाडु में रविवार को भारी बारिश होने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 16 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है, क्योंकि दक्षिण अंडमान सागर पर एक नया कम दबाव का क्षेत्र मजबूत हो रहा है.आईएमडी के अनुसार, कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, थूथुकुडी, रामनाथपुरम, शिवगंगा, विरुधुनगर और मदुरै जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.  इसके अलावा, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई के डेल्टा जिलों और पेरम्बलुर, अरियालुर, कल्लाकुरिची और कुड्डालोर जैसे मध्य जिलों को भी अलर्ट पर रखा गया है. 

पुडुचेरी और कराईकल में भी भारी बारिश का अनुमान है. इससे पहले, दक्षिणी तमिलनाडु में शुक्रवार दोपहर से तेज बारिश हुई, जो रात तक जारी रही. तिरुनेलवेली और तेनकासी में थमिराबरानी नदी के कैचमेंट एरिया में भी भारी बारिश हुई, जबकि थूथुकुडी में भी काफी बारिश हुई. 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिन पर देशभर से बधाइयों का तांता

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिन पर रविवार को कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रक्षा मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और सांसदों ने उनके शांत नेतृत्व शैली, संसदीय गरिमा बनाए रखने और सदन को उत्पादक बनाने के प्रयासों की प्रशंसा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ओम बिरला को जन्मदिन की शुभकामना देते हुए उनके लंबी उम्र की कामना की. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं. वे अपनी शांत लीडरशिप और सदन में सबको साथ लेकर चलने वाली मौजूदगी के लिए जाने जाते हैं. लेजिस्लेटिव प्रोसेस को मजबूत करने, कंस्ट्रक्टिव बहस को बढ़ावा देने और पार्लियामेंट की गरिमा बनाए रखने के उनके कमिटमेंट का बहुत सम्मान किया जाता है. उन्होंने पार्लियामेंट को प्रोडक्टिव और लोगों पर केंद्रित बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. ईश्वर उन्हें देश की सेवा में लंबी और स्वस्थ जिंदगी दे."

कैफे की 9वीं मंजिल से कूद गई 28 साल की डॉक्टर, सूरत में कुछ दिन पहले हुई थी सगाई

गुजरात के सूरत शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक डॉक्टर ने ऊंची इमारत से छलांग लगाकर जान दे दी.  जानकारी के मुताबिक, सूरत के पॉश इलाके वेसू में 28 साल की डॉक्टर राधिका कोटडिया ने एक कैफे की 9वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. जानकारी के मुताबिक, कैफे में मौजूद लोगों ने अचानक एक युवती को नीचे गिरते देखा और तुरंत पुलिस को जानकारी दी.डॉ.राधिका एक प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करती थीं और हाल ही में उनकी सगाई होने वाली थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि उनका अपने मंगेतर से किसी बात पर झगड़ा चल रहा था, जिसके चलते मेंटल स्ट्रेस में आकर उन्होंने यह जानलेवा कदम उठाया. यहां पढ़िए पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश में SIR तीन महीने के लिए बढ़ाया जाए: समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के लिए जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को तीन महीने बढ़ाने की मांग की है.

जन सुराज पार्टी ने बिहार में हार के बाद सभी संगठनात्मक इकाइयां भंग की

प्रशांत किशोर नीत जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करार हार के बाद शनिवार को पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक पार्टी की सभी संगठनात्मक इकाइयों को भंग कर दिया. पार्टी प्रवक्ता सैयद मसिह उद्दीन ने एक बयान में कहा कि अगले डेढ़ माह में नई इकाइयां स्थापित की जाएंगी. उन्होंने बताया कि यह निर्णय पटना में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने की. 

बैठक में किशोर के साथ पार्टी के नेताओं, जैसे पूर्व सेना उपाध्यक्ष एस.के. सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह और वरिष्ठ अधिवक्ता वाई.वी. गिरी भी उपस्थित थे. 

भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया का दावा, एक साल बाद दिल्ली से प्रदूषण होगा खत्म

राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में प्रदूषण को लेकर विपक्ष दिल्ली सरकार को घेर रहा है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा है. उन्‍होंने दावा कि एक साल बाद दिल्‍ली से प्रदूषण खत्‍म हो जाएगा. चंदोलिया ने मीडिया से बातचीत में आम आदमी पार्टी से सवाल किया कि अपने 11 साल के शासनकाल में पार्टी ने इस विषय पर क्या किया?

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी टूटी हुई सड़कें, ओवरफ्लो नाले और निचले स्‍तर की अर्थव्‍यवस्‍था छोड़कर गई थी.  आम आदमी पार्टी जो काम 11 साल में नहीं कर पाई, वो रेखा गुप्ता सरकार से 6-7 महीने में करने की उम्मीद करती है। रेखा गुप्ता सरकार इस विषय पर काम कर रही है.  उन्होंने दावा किया कि एक साल बाद दिल्ली से प्रदूषण खत्म हो जाएगा. 

नैनीताल में कैंचीधाम के पास खाई में गिरा वाहन, तीन लोगों की मौत

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में कैंचीधाम के पास शनिवार को एक वाहन के खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन बारातियों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया.राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शाम को हुई जब एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बाराती महिंद्रा एक्सयूवी500 में सवार होकर अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रहे थे. 

उन्होंने बताया कि रास्ते में रतिघाट नामक स्थान पर वाहन अचानक अनियंत्रित होकर 60 मीटर गहरी खाई में गिर गया. हादसे के वक्त वाहन में चार बाराती सवार थे जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गयी. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com