Rahul Gandhi ED summons: कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर से पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस पहुंच गए हैं. इससे पहले, पूछताछ का एक दौर खत्म होने के बाद राहुल, अस्पताल में भर्ती अपनी मां सोनिया गांधी से मिलने के लिए पहुंचे थे. दूसरी तरफ, राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी ने तुगलक रोड थाने जाकर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी. धन शोधन के मामले में राहुल गांधी आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए थे. ईडी दफ्तर से पहले राहुल गांधी कांग्रेस के कार्यालय गए थे. उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी कांग्रेस दफ्तर पहुंची थी. यहां से पार्टी के कई नेताओं के साथ इन्होंने मार्च निकाला था. दरअसल, राहुल ईडी कार्यालय तक जाने के लिए कांग्रेस मुख्यालय से थोड़ी दूर तक पैदल चले. पुलिस ने इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोक दिया. सुबह करीब 11 बजे राहुल गांधी का काफिला ईडी कार्यालय पहुंचा. इससे पहले, पार्टी के प्रस्तावित मार्च के मद्देनजर पुलिस ने कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था और पार्टी मुख्यालय के आसपास धारा 144 लगा दी थी.
मुख्य विपक्षी दल के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ईडी को भाजपा का ‘इलेक्शन मैनेजमेंट डिमार्टमेंट' करार दिया और आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कांग्रेस के ‘सत्याग्रह' को रोकने के लिए नयी दिल्ली के इलाके में अघोषित आपातकाल लगा दिया है.राहुल गांधी की पेशी को देखते हुए कांग्रेस ने देश भर में ईडी कार्यालयों के बाहर ‘सत्याग्रह' का फैसला किया था और दिल्ली में भी बड़े पैमाने पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रखी थी. ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड' से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है.
Here are the Live Updates in National Herald, Rahul Gandhi ED Summon case:
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है, "पिछले 8 वर्षों में केंद्रीय एजेंसियों ने लगातार विपक्ष के नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किए हैं. हमें दबाने के लिए लगातार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. हम इसका विरोध करते हैं."
For last 8 years, central agencies have continuously registered cases against leaders in Opposition... there is a continuous misuse of central agencies to suppress us... this cannot happen under democracy which is getting strangled; we oppose this: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel pic.twitter.com/lzj3upyNX1
- ANI (@ANI) June 13, 2022
KC Venugopal being dragged while being detained. Later, PGV visited Venugopal at Tuglaq Road Police station. pic.twitter.com/omjZ4QbD7S
- Parimal Kumar (@parimmalksinha) June 13, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर से पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस पहुंच गए हैं.
Congress leaders Rahul Gandhi & Priyanka Gandhi Vadra reach Sir Ganga Ram Hospital in Delhi.
- ANI (@ANI) June 13, 2022
Congress interim president Sonia Gandhi was admitted to the hospital due to COVID-related issues on June 12. pic.twitter.com/BrvcKmVwCW
रॉबर्ट वाड्रा ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को 'निराधार' बताते हुए कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई विपक्ष को परेशान करने के लिए है. क्योंकि ये केंद्र से सवाल करती है.
@INCindia Leaders Detained.#IndiaWithRahulGandhi pic.twitter.com/pZtCndfPQk
- Rohan Gupta (@rohanrgupta) June 13, 2022
कांग्रेस कार्यकर्ता मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में भी प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां कार्यकर्ताओं ने पिंजरे में बंद एक तोते और पीएम मोदी की तस्वीर के साथ विरोध प्रदर्शन किया.
राहुल गांधी कांग्रेस के कार्यालय पहुंच गए हैं. उनके साथ प्रियंका गांधी भी है. कुछ देर बाद यहां से राहुल गांधी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ मार्च निकालने वाले हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए हैं.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार, सरकारी संस्थाओं के माध्यम से कांग्रेस के नेताओं को डराने की कोशिश कर रही है. हम डरने वाले नहीं हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर केंद्र की सरकार द्वारा की जा रही नफरत और डर की राजनीति को जनता तक पहुंचाएंगे. कांग्रेस, केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को आम जनता तक पहुंचाएगी.
कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''मोदी जी जान लें, सत्याग्रह को कोई नहीं रोक सकता. हम झुकने वाले नहीं हैं, हम डरने वाले नहीं है. ये सत्य के लिए लड़ाई है. ये लड़ाई जारी रहेगी.
कांग्रेस दफ्तर से लेकर ईडी दफ्तर तक पूरे रुट पर नाकेबंदी और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.
सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी अपने घर से कांग्रेस दफ्तर जाएंगे. उनके साथ प्रियंका गांधी समेत 200 कांग्रेस सांसद और नेता मान सिंह गोलचक्कर तक पैदल जाएंगे. इसके बाद राहुल गाड़ी में बैठकर या अकेले ईडी ऑफिस तक जाएंगे.
कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाती रही है.