विज्ञापन
2 hours ago
नई दिल्ली:

संसद में आज से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. इस सत्र में कम से कम 16 विधेयक नरेंद्र मोदी सरकार पेश कर सकती हैं, जिसमें से एक वक्फ अधिनियम में संशोधन का है. वहीं संभल मस्जिद में रविवार को दूसरी बार हुए सर्वे के बाद स्थिति नासाज बनी हुई है. यहां पर इंटरनेट सुविधा को बंद कर दिया है और कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि संभल में सर्वे के दौरान पत्थरबाजी के साथ-साथ आगजनी भी की गई थी और तब से ही बड़ी मात्रा में पुलिस बल यहां पर तैनात है. वहीं आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऋषभ पंत सबसे महंगे प्लेयर बने हैं. आज भी आईपीएल की नीलामी जारी है. महाराष्ट्र में चुनावों के बाद अब सीएम पद के लिए दावेदार की चर्चाएं तेज हो गई हैं. शिवसेना लीडर दीपक केसरकर एकनाथ शिंदे के समर्थन में हैं तो वहीं गिरीश महाजन, देवेंद्र फडणवीस के समर्थन में हैं. साथ ही झारखंड में हेमंत सोरेन 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. ऐसे में देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

LIVE UPDATES

संभल में बिना अथोरिटी के आदेश के बाहरी व्यक्ति की एंट्री पर रोक

संभल के जिला मजिस्ट्रेट ने एक अधिसूचना जारी कर किसी भी बाहरी व्यक्ति, सामाजिक संगठन या जनप्रतिनिधि को अथोरिटी के आदेश के बिना संभल में  एंटर करने पर रोक लगा दी है. 

संभल हिंसा को कांग्रेस नेता ने बताया सोची समझी साजिश

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रविवार को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा की घटनाओं की निंदा करते हुए इसे "सोची समझी साजिश" बताया. रविवार सुबह एक मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और पुलिसकर्मियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों समेत करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com