PM Modi in Ukraine: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) यूक्रेन की सात घंटे की यात्रा के बाद यहां से रवाना हो गए. कई बैठकों में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘यूक्रेन की मेरी यात्रा ऐतिहासिक रही. मैं भारत-यूक्रेन मित्रता को और गहरा करने के उद्देश्य से इस महान देश में आया हूं. राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मेरी सार्थक बातचीत हुई. भारत का दृढ़ विश्वास है कि शांति हमेशा बनी रहनी चाहिए. मैं यूक्रेन की सरकार और लोगों को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं.'' इससे पहले दिन में PM मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ वार्ता की और यूक्रेन तथा रूस के बीच जारी संघर्ष का समाधान निकालने के लिए एक-दूसरे से बातचीत की जरूरत पर बल दिया और कहा कि भारत, शांति के हर प्रयास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शानदार स्वागत करने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का आभार जताया और कहा कि आज भारत और यूक्रेन के संबंधों के लिए यह ऐतिहासिक दिन है.
पीएम मोदी की जेलेंस्की के साथ मुलाकात के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि PM मोदी और जेलेंस्की के बीच युद्ध को लेकर चर्चा हुई. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को भारत आने का निमंत्रण दिया है. हमें उम्मीद है कि सुविधा के अनुसार राष्ट्रपति जेलेंस्की भारत का दौरा करेंगे. इस दौरान जयशंकर ने रूस पर लगे प्रतिबंधों पर कहा कि आम तौर पर भारत में हम किसी भी देश पर प्रतिबंध नहीं लगाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम आम तौर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को देखते हैं. ये वो प्रतिबंध हैं, जिनका हम सम्मान करते हैं.
बता दें कि पूरी दुनिया की नजरें पीएम मोदी के दौरे पर हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) के मद्देनजर पीएम मोदी पहले भी कह चुके हैं कि युद्ध कभी भी किसी समस्या का समाधान नहीं है. पीएम मोदी इससे पहले मॉस्को की यात्रा पर गए थे और इस दौरे के छह सप्ताह बाद वे यूक्रेन पहुंचे हैं. 1991 में यूक्रेन के स्वतंत्र होने के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है.
PM मोदी यूक्रेन की सात घंटे की यात्रा के बाद रवाना हुए
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को यूक्रेन की सात घंटे की यात्रा के बाद यहां से रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ ‘‘सार्थक वार्ता’’ की और रूस के साथ जारी युद्ध को समाप्त करने में व्यक्तिगत रूप से योगदान देने का आश्वासन दिया. कई बैठकों में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘यूक्रेन की मेरी यात्रा ऐतिहासिक रही. मैं भारत-यूक्रेन मित्रता को और गहरा करने के उद्देश्य से इस महान देश में आया हूं. राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मेरी सार्थक बातचीत हुई. भारत का दृढ़ विश्वास है कि शांति हमेशा बनी रहनी चाहिए. मैं यूक्रेन की सरकार और लोगों को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं.’’
PM मोदी के साथ जेलेंस्की की इंस्टाग्राम पोस्ट को मिले दस लाख से ज्यादा लाइक
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीरों वाली इंस्टाग्राम पोस्ट शुक्रवार को अपलोड होने के कुछ ही घंटों के भीतर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी सबसे अधिक पसंद की जाने वाली पोस्ट बन गई. सूत्रों ने बताया कि PM मोदी के साथ “इंस्टा कोलैब” से पहले जेलेंस्की की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली पोस्ट को 7.8 लाख लाइक मिले थे. इंस्टाग्राम कोलैब ऐसे फीड पोस्ट हैं, जिन्हें सोशल मीडिया साइट पर कई खातों द्वारा साझा किया जा सकता है उन्होंने बताया कि PM मोदी के साथ उनकी तस्वीरों को कुछ ही घंटों में 10 लाख से अधिक लाइक मिल गए.
शांति की पहल, वॉर जोन में PM मोदी : कीव में भारतीय समुदाय ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत
— NDTV India (@ndtvindia) August 23, 2024
पूरा शो : https://t.co/CYupEtqOSY@anantbhatt37 | @umashankarsingh | #PMModiUkraineVisit | #Ukraine pic.twitter.com/zaNG672NNT
PM मोदी ने हिंदी पढ़ रहे यूक्रेनी छात्रों से बातचीत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी भाषा पढ़ रहे यूक्रेन के छात्रों के साथ बातचीत भी की.
#WATCH | Kyiv: Prime Minister Narendra Modi interacted with Ukrainian students who are studying the Hindi language
— ANI (@ANI) August 23, 2024
(ANI/DD News) pic.twitter.com/MFNTQsoZBn
भारत शांति के हर प्रयास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अन्य देशों के लोग भी जानते हैं कि भारत ने सक्रिय रूप से शांति प्रयासों की योजना बनाई है और आप भी जानते हैं कि हमारा दृष्टिकोण जन-केंद्रित रहा है. मैं आपको और पूरी दुनिया को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह भारत की प्रतिबद्धता है और हम मानते हैं कि संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और हम इसका समर्थन करते हैं. कुछ समय पहले, जब मैं इसके समर्थन में राष्ट्रपति पुतिन से मिला था तो मैंने उनसे कहा था कि यह युद्ध का समय नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत शांति के हर प्रयास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है. यदि मैं व्यक्तिगत रूप से इसमें योगदान दे सकता हूं, तो मैं ऐसा करना चाहूंगा. एक मित्र के रूप में मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं.
#WATCH | Kyiv: Prime Minister Narendra Modi says, "People from other countries also know that India has actively planned peace efforts and you also know that our approach has been people-centric. I want to assure you and the entire world that this is India's commitment and we… pic.twitter.com/QtUAkvuMGR
— ANI (@ANI) August 23, 2024
भारत हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा : कीव में बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब युद्ध के शुरुआती दिन थे तो आपने भारतीय नागरिकों और छात्रों को निकालने में मदद की थी. संकट के इस समय में आपकी मदद के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं. दुनिया यह अच्छी तरह से जानती है. साथ ही उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान हमने दो भूमिकाएं निभाईं हैं, पहली भूमिका मानवीय दृष्टिकोण की थी. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मानवीय दृष्टिकोण से चाहे जो भी आवश्यकता हो, भारत हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा और दो कदम आगे रहेगा..
#WATCH | Kyiv: Prime Minister Narendra Modi says, "When there were initial days of war you helped in the evacuation of Indian nationals and students. I express my gratitude to you for your help during this time of crisis...The world knows very well that during the war we played… pic.twitter.com/9YXo5qbYzE
— ANI (@ANI) August 23, 2024
PM मोदी ने यूक्रेन में शानदार स्वागत के लिए जेलेंस्की का जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीव में स्वागत करने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का आभार जताया और कहा कि आज भारत और यूक्रेन के संबंधों के लिए यह ऐतिहासिक दिन है.
#WATCH | Kyiv: Prime Minister Narendra Modi says, "I thank you (President Zelenskyy) for your warm welcome to me and my delegation...Today is a very historic day for India and Ukraine relations...A PM of India has come to Ukraine for the first time which is in itself a historic… pic.twitter.com/XJjXkcKzus
— ANI (@ANI) August 23, 2024
भारत ने यूक्रेन को सौंपी चिकित्सा सहायता
भारत ने यूक्रेन को चिकित्सा सहायता का भीष्म क्यूब सौंपा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीव में इसे जेलेंस्की को सौंपा .
#WATCH | Ukraine: India hands over BHISHM cube of Medical assistance to Ukraine. Prime Minister Narendra Modi hands over the assistance to Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy, in Kyiv. pic.twitter.com/IZWmC3PM2N
— ANI (@ANI) August 23, 2024
रूस पर लगे प्रतिबंधों पर जयशंकर ने दिया यह जवाब
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस पर लगे प्रतिबंधों पर कहा कि आम तौर पर भारत में हम किसी भी देश पर प्रतिबंध नहीं लगाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम आम तौर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को देखते हैं. ये वो प्रतिबंध जिनका हम सम्मान करते हैं.
#WATCH | Kyiv: On sanctions on Russia, EAM Dr S Jaishankar says, "I would say generally in India we do not impose sanctions on any country. It's not part of our political diplomatic history...We generally look at UN sanctions. Those are the sanctions that we respect..." pic.twitter.com/C3wbIenudb
— ANI (@ANI) August 23, 2024
PM मोदी ने जेलेंस्की को दिया भारत आने का न्योता : जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को भारत आने का निमंत्रण दिया है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सुविधा के अनुसार राष्ट्रपति जेलेंस्की भारत का दौरा करेंगे.
#WATCH | Kyiv: EAM Dr S Jaishankar says, "PM Modi has invited Ukraine President Zelenskyy to visit India...We expect that as per his convenience President Zelenskyy will visit India..." pic.twitter.com/sBnlVqQgil
— ANI (@ANI) August 23, 2024
PM मोदी और जेलेंस्की के बीच युद्ध पर हुई चर्चा : जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूक्रेन दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच अधिकतर चर्चा यूक्रेन में युद्ध के संबंध में हुई. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी और जेलेंस्की ने अंतर-सरकारी आयोग को विशेष रूप से व्यापार और आर्थिक संबंधों के पुनर्निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने का जिम्मा सौंपा है.
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन में शहीद बच्चों की याद में श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कीव में शहीद बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी स्मृति को नमन किया. इस अवसर पर दोनों नेताओं ने शहीद बच्चों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. इससे पहले दोनों नेताओं ने एक दूसरे से मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष और उसके परिणामों पर चर्चा की. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी.
#PMModiInUkraine : पीएम मोदी ने कीव में महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि.#PMModi । #Ukraine pic.twitter.com/EDeYnHgKFB
— NDTV India (@ndtvindia) August 23, 2024
PM Modi in Ukraine Live: जब जेलेंस्की से मिले पीएम मोदी
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को युद्ध से तबाह यूक्रेन की तस्वीरें दिखाईं. इस दौरान पीएम मोदी जेलेंस्की को हिम्मत देते दिखाई दिए.
PM Modi in Ukraine Live: जेलेंस्की के गले मिले पीएम मोदी
यूक्रेन पहुंचे पीएम मोदी ने जेलेंस्की से मुलाकात की. पीएम मोदी और जेलेंस्की ने हाथ मिलाकर और गले मिलकर एक-दूसरे का अभिवादन किया.
PM Modi Ukraine Visit Live: पीएम मोदी का स्वागत नमस्ते के साथ हुआ
यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत नमस्ते के साथ हुआ.
⚡ Indian PM Modi arrived in Kyiv for the first time in the history of Ukraine-India bilateral relations.
— UNITED24 Media (@United24media) August 23, 2024
📹: Ukrzaliznytsia / Instagram pic.twitter.com/N1lBzOy06P
PM Modi Ukraine Visit Live: पीएम मोदी का कीव पहुंचने का वीडियो, ऐसे हुआ स्वागत
कीव पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन की एक दिवसीय यात्रा पर हैं। 1991 में सोवियत संघ से आजादी मिलने के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है.
#WATCH कीव पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2024
प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन की एक दिवसीय यात्रा पर हैं। 1991 में सोवियत संघ से आजादी मिलने के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है।
(सोर्स: ANI/DD न्यूज) pic.twitter.com/4ytaiOd58B
PM Modi in Ukraine Live: सुरक्षा दृष्टि के चलते जेलेंस्की से एकांत में मिलेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी जेलेंस्की के साथ एकांत में और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे. जिसमें रूस-यूक्रेन संघर्ष का बातचीत के जरिए समाधान निकालने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
कुछ तरह हुई पीएम मोदी की कीव में एंट्री
पीएम मोदी जब कीव पहुंचे, उस दौरान के शॉट्स देखें...
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की अपनी एक दिवसीय यात्रा के लिए पोलैंड से कीव पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2024
1991 में सोवियत संघ से आज़ादी के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है।
(वीडियो कीव से है) pic.twitter.com/38L6XPi8mM
पीएम मोदी शांति का रास्ता बनाकर जाएंगे, भारतीय समुदाय को उम्मीद
भारतीय समुदाय के लोगों ने कहा कि विश्व स्तर के नेता पीएम मोदी यूक्रेन आ रहे हैं तो वह शांति का कोई रास्ता बनाकर जाएंगे. हमें उनके दौरे से बहुत उम्मीद है.
पीएम मोदी शांति का रास्ता बनाकर जाएंगे, भारतीय समुदाय को उम्मीद
भारतीय समुदाय के लोगों ने कहा कि विश्व स्तर के नेता पीएम मोदी यूक्रेन आ रहे हैं तो वह शांति का कोई रास्ता बनाकर जाएंगे. हमें उनके दौरे से बहुत उम्मीद है.
कीव में पीएम मोदी के सामने लगे भारत माता की जय के नारे
कीव में पीएम मोदी का भारतीय समुदाय ने किया जोरदार स्वागत. यहां भारतीय समुदाय तिरंगे के साथ भारत माता की जय के नारे लगाता दिखा.
पीएम मोदी क्या जेलेंस्की को देंगे कोई संदेश
यूक्रेन के एक दिन के दौरे में पीएम मोदी इस देश में 10 घंटे से भी कम समय के लिए रहेंगे. इस दौरान जेलेंस्की से खास बातचीत में वह कोई संदेश भी दे सकते हैं, ऐसी रिपोर्ट्स हैं. दरअसल, कुछ समय पहले ही मोदी ने मॉस्को में पुतिन से मुलाकात की थी. रिपोर्ट्स का कहना है कि वह पुतिन का संदेश भी जेलेंस्की को दे सकते हैं. भारत और पीएम मोदी का युद्धग्रस्त इस देश को लेकर स्टैंड पहले से ही साफ रहा है कि युद्ध किसी भी समस्या का हल नहीं है.
फिलहाल होटल में भारतीय समुदाय के लोगों से मिल रहे हैं पीएम मोदी
फिलहाल पीएम मोदी कीव के होटल में मौजूद हैं और भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. वह आज ही राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी मुलाकात करेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से ये मुलाकात कहां होगी इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है.