विज्ञापन
12 months ago

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. मिज़ोरम में 7 नवंबर को एक ही चरण में मतदान करवाया जाएगा. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होगा, जिसमें से पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को करवाया जाएगा. मध्य प्रदेश में एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा. राजस्थान में एक ही चरण में 23 नवंबर को तथा तेलंगाना में भी एक ही चरण में 30 नवंबर को मतदान करवाया जाएगा. सभी पांचों राज्यों में मतगणना, यानी चुनाव परिणाम 3 दिसंबर, 2023 को घोषित किए जाएंगे.

चुनाव आयोग ने किया चुनाव की तारीखों का ऐलान...

PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम ही जीतेंगे : नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में BJP भारी बहुमत से सभी राज्यों में सरकार बनाएगी और 5 वर्ष तक जनाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए कटिबद्ध भाव से काम करेगी.

जनता के विश्वास और समर्थन से हम जीतेंगे : कांग्रेस

कांग्रेस ने दावा किया है कि पांचों राज्यों - छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिज़ोरम - में पार्टी जनता के विश्वास और समर्थन के बूते भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी. पार्टी ने यह भी कहा कि यह जीत किसानों, मज़दूरों, युवाओं, महिलाओं के अधिकारों की जीत होगी.

देखें विधानसभा चुनाव 2023 कार्यक्रम

विधानसभा चुनाव 2023
राज्य (कुल सीटें)मतदान चरणमतदान तिथिविधानसभा सीटेंमतगणना / चुनाव परिणाम
मध्य प्रदेश (230)117 नवंबर, 2023 (शुक्रवार)2303 दिसंबर, 2023 (रविवार)
राजस्थान (200)123 नवंबर, 2023 (गुरुवार)2003 दिसंबर, 2023 (रविवार)
तेलंगाना (119)130 नवंबर, 2023 (गुरुवार)1193 दिसंबर, 2023 (रविवार)
छत्तीसगढ़ (90)17 नवंबर, 2023 (मंगलवार)203 दिसंबर, 2023 (रविवार)
-217 नवंबर, 2023 (शुक्रवार)703 दिसंबर, 2023 (रविवार)
मिज़ोरम (40)17 नवंबर, 2023 (मंगलवार)403 दिसंबर, 2023 (रविवार)
7 से 30 नवंबर तक होंगे पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, नतीजे 3 दिसंबर को

पांचों राज्यों में 7 नवंबर से 30 नवंबर तक होंगे विधानसभा चुनाव, सभी राज्यों में मतगणना, यानी चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. 

कुल 1.77 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक, पांचों राज्यों - मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मिज़ोरम - में कुल मिलाकर 1.77 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जिनमें से 1.01 लाख पर वेबकास्टिंग सुविधा मौजूद होगी.
कुल 679 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक, पांचों राज्यों - मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मिज़ोरम - में कुल मिलाकर 679 विधानसभा सीटें हैं.
पांचों राज्यों में 16 करोड़ वोटर : चुनाव आयोग

मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक, विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पांचों राज्यों - मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मिज़ोरम - में कुल मिलाकर 16 करोड़ वोटर हैं, जिनमें 8.52 करोड़ पुरुष तथा 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं.
पांचों राज्यों का दौरा किया : चुनाव आयोग

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा करने से पहले आयोग ने पांचों राज्यों - मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मिज़ोरम - का दौरा किया.
दिसंबर, जनवरी में खत्म हो रहे हैं पांचों विधानसभाओं के कार्यकाल

मिज़ोरम विधानसभा का कार्यकाल 23 दिसंबर को खत्म हो रहा है. शेष चारों राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी, 2024 को खत्म होगा.
शुरू हुई चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

केंद्रीय निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है, जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मिज़ोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा रहा है.
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस 12 बजे
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस 12 बजे होने जा रही है. इसी में राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में चुनावी तारीखों का ऐलान किया जाएगा...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पश्चिम बंगाल : गाय को बचाने की कोशिश में परिवार के 4 सदस्‍यों की मौत, मृतकों में 2 साल का बच्‍चा भी शामिल
Election 2023 Date Live Update: 7 से 30 नवंबर तक होंगे पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, नतीजे 3 दिसंबर को
ड्रोन कैमरों से रखी नजर, बिछाया गया जाल, जानें कैसे उदयपुर में पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ
Next Article
ड्रोन कैमरों से रखी नजर, बिछाया गया जाल, जानें कैसे उदयपुर में पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com