विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2023

त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड चुनाव परिणाम Live Updates: त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी+बहुमत के पार, मेघालय में हंग असेंबली के आसार

Election Results Live Updates: अभी यह कहा जा सकता है कि त्रिपुरा में बीजेपी सत्ता में वापसी कर रही है. नागालैंड से एक खबर अच्छी यह भी आई है कि यहां पर महिला विधायक पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंचेंगी.

Live Election Results today: Tripura Election results | Meghalaya Results | Nagaland election results | त्रिपुरा चुनाव परिणाम | नागालैंड परिणाम | मेघालय चुनाव रिजल्ट | BJP, NPP, NDPP, TMC Congress left or regional parties

नई दिल्ली:

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के बाद स्थिति साफ होने लगी है. त्रिपुरा में बीजेपी एक बार फिर सत्ता में वापसी करती दिख रही है. यहां बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं, नागालैंड में NDPP-BJP गठबंधन की सत्ता में वापसी लगभग तय मानी जा रही है. नागालैंड में बीजेपी गठबंधन 36 सीटों पर आगे है और त्रिपुरा में 34 सीटों पर. मेघालय में त्रिशंकु सरकार बनती नज़र आ रही है. प्रधानमंत्री मोदी आज रात 8 बजे बीजेपी मुख्यालय में तीनों राज्यों के चुनावी नतीजों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

चुनाव परिणाम का लेटेस्ट अपडेट Election Result latest updates Here दिनभर का हाल


4:42 बजे: निर्वाचन आयोग ने कहा कि एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन ने 33 सीट जीतकर 60 सदस्यीय नगालैंड विधानसभा में बहुमत हासिल किया है.

4:16 बजे: त्रिपुरा में केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा धनपुर सीट पर कभी नहीं जीती है, लेकिन बीजेपी इस बार इतिहास बनाएगी.

3:50 बजे: मेघालय चुनाव में NPP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि, बहुमत से थोड़ा पीछे रह गई. इसपर मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा, 'हमारी पार्टी को वोट देने के लिए हम जनता का धन्यवाद करना चाहते हैं. हमारे पास कुछ नंबर कम हैं इसलिए हम अंतिम नतीजे आने का इंतजार कर रहें. तब हम निर्णय लेंगे कि कैसे आगे बढ़ें.'

3:40 बजे: त्रिपुरा के अगरतला में बीजेपी ऑफिस में जश्न मनाया जा रहा है, क्योंकि पार्टी ने राज्य की कुल 60 सीटों में से 15 पर जीत दर्ज की है. 18 पर पार्टी आगे चल रही है. 

3:30 बजे: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड चुनाव के नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात 8 बजे बीजेपी मुख्यालय जाएंगे और भाषण देंगे.

3:20 बजे: मेघालय में कॉनराड संगमा वेस्ट गारो हिल्स की दक्षिण तुरा (ST) सीट से जीत गए हैं. नगालैंड में नेफ्यू रियो को कोहिमा की नॉर्दन अंगामी II (ST) सीट पर जीत मिली.

3:12 बजे: समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री अपनी सीटों पर जीत गए हैं. त्रिपुरा में माणिक साहा को पश्चिम त्रिपुरा की नगर बरदोवाली सीट से जीत हासिल हुई है. 

3.08 बजे : नागालैंड -  रुझानों में एनडीपीपी+बीजेपी 36, एनपीएफ 2,  कांग्रेस 0, अन्य 22. 59/59 (1 सीट बीजेपी पहले ही जीती)

3.06 बजे मेघालय - रुझानों में एनपीपी 25, यूडीपी 11, बीजेपी 3, टीएमसी 05, कांग्रेस 5, अन्य 10. कुल 59 /60

3.05 बजे त्रिपुरा - रुझानों में बीजेपी 34, लेफ्ट+कांग्रेस 14, टिपरा 12, अन्य 0. कुल 60/60

2.48 बजे चुनाव आयोग के अनुसार मेघालय में पार्टियों की रुझान और परिणामों के बाद कैसी है स्थिति देखें -

rctnqdho

2.46 बजे चुनाव आयोग के अनुसार नागालैंड में पार्टियों की रुझान और परिणामों के बाद कैसी है स्थिति देखें -

phjv5l0g

2.44 बजे चुनाव आयोग के अनुसार त्रिपुरा में पार्टियों की रुझान और परिणामों के बाद कैसी है स्थिति देखें -

2j35qv08

नागालैंड में पहली बार महिला विधायक चुनी गई

नागालैंड में इस बार के चुनाव परिणाम ने इतिहास भी रचा है. नागालैंड में पहली बार महिला हेकानी जखालू ने जीत दर्ज की है. यह एनडीपीपी की प्रत्याशी थी और दीमापुर सीट से यह जीती हैं.

सभी को साथ लेकर चलेंगे और राज्य का विकास करेंगे : सीएम माणिक साहा

त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने कहा कि चुनाव में जीत जीत है. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए काम किया जाएगा. दोबारा सीएम बनाए जाने के मुद्दे पर कहा कि यह पार्टी तय करेगी. उन्होंने तिपरा मोथा की पार्टी के ट्राइबल मुद्दे की बात पर कहा कि वे जितना संभव होगा हर मुद्दे पर साथ लाने का प्रयास करेंगे. माना जा रहा है कि तिपरा माथा की जनजातीय मुद्दे पर भी विचार करने की बात उ्न्होंने कही है.

1.55 मिनट पर चुनाव आयोग के हिसाब से त्रिपुरा कौन सी पार्टी कितनी सीट जीती है और कितनी सीट पर आगे हैं.

3h6pnbb

दोपहर 1.50 मिनट पर चुनाव आयोग के हिसाब से नागालैंड में क्या चुनाव परिणाम और रुझान हैं वह आप देख लें.

jq9sq6m

शाम को बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी

1.43 बजे यह खबर आ रही है कि शाम को 7 बजे पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी के मुख्यालय जाएंगे. यहां पर पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है पूर्वोत्तर के चुनावों में मिली जीत के बाद पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

अभी कुछ कहना संभव नहीं, हम कुछ सीटों से पीछे हैं : कोनरेड संगमा

एनपीपी के नेता कोनरेड संगमा ने कहा कि वे अभी कुछ सीटों से बहुमत से पीछे हैं. ऐसे में उन्होंने साफ कहा कि अभी कुछ तय नहीं किया गया है. वे पूर्ण रिजल्ट आने के बाद ही कुछ कह पाएंगे. फिलहाल वे कुछ सीटों से पीछे हैं. 

rih871o8

मेघालय डाल सकता है बीजेपी के जश्न में खलल

1.34 बजे मेघालय के चुनाव रुझान बता रहे हैं कि बीजेपी के लिए यहां दिक्कत हो सकती है. अब बीजेपी एनपीपी के साथ मिलकर भी बहुमत के पार नहीं हो रहे हैं. इस समय की स्थिति ऐसी है.

1.34 बजे : मेघालय - रुझानों में एनपीपी 26, यूडीपी 10, बीजेपी 3, टीएमसी 05, कांग्रेस 4, अन्य 11. कुल 59 /60

तीनों राज्यों में बीजेपी+ बना सकती है सरकार

1.23 बजे तीनों राज्यों के हाल बता रहे हैं कि रुझानों बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सबसे आगे हैं और बहुमत के आंकड़े के पार हैं.  माना जा रहा है कि बीजेपी और एनपीपी के बीच गठबंधन हो जाएगा. खबरों की मानें तो दोनों दल के नेता आपस में पहले ही बैठक कर चुके हैं.

नागालैंड में सीट का हाल दोपहर 1.16 बजे

1ijckq0o

नागालैंड में रुझानों के हिसाब से अभी तक का चुनाव परिणाम

uevjvd58

मेघालय का सीट बंटवारा रुझानों में

b00tlkt

मेघालय का हाल

0k4updc8

चित्रों में देखें त्रिपुरा का हाल

6ac9ngfg

नागालैंड में कांग्रेस का बुरा हाल, रुझानों में भी 0 पर आगे

12.56 बजे नागालैंड में बीजेपी और सहयोगी दल एनडीपीपी आराम से बहुमत के आंकड़े के पार चल रहे हैं. दोनों दलों को मिलाकर 41 सीट आती दिख रही है. वहीं एनपीएफ को 3 और कांग्रेस 0 पर आगे हैं. साथ ही अन्य 16 सीटों पर आगे हैं. 

12.51 बजे चुनाव परिणामों का लेटेस्ट अपडेट. त्रिपुरा में रुझानों में बीजेपी अकेले अपने दम पर 33 सीटों पर आगे हैं और बहुमत के आंकड़े के पार है. कांग्रेस और वाम दल 16 सीटों पर  टिपरा 10 और अन्य 1 सीट पर आगे चल रहे हैं.

12.37 बजे मेघालय के चुनाव रुझान बता रहे हैं कि एनपीपी से 25 सीटों के साथ  सबसे बड़ी पार्टी बन रही है. यूडीपी को 8 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. जबकि बीजेपी, टीएमसी 5-5 और कांग्रेस को 4 सीट मिलने की उम्मीद. यहां अन्य को 11 सीटें दिखाई दे रही हैं.

12.24 बजे त्रिपुरा - रुझानों में बीजेपी 33, लेफ्ट+कांग्रेस 16, टिपरा 10, अन्य 1. कुल 60/60

12.20 बजे त्रिपुरा - रुझानों में बीजेपी 32, लेफ्ट+कांग्रेस 16, टिपरा 11, अन्य 1. कुल 60/60

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि अब रुझान धीरे-धीरे परिणाम की ओर बढ़ रहे हैं और रुझान स्थिर होना शुरू हो गए हैं.

मेघालय में चाभी अन्य के हाथ में

12.04 बजे : मेघालय - रुझानों में एनपीपी 29, यूडीपी 9, बीजेपी 5, टीएमसी 05, कांग्रेस 5, अन्य 9. कुल 59 /60

नागालैंड में एनडीपीपी के साथ बीजेपी की सरकार के आसार

12.01 बजे : नागालैंड -  रुझानों में एनडीपीपी+बीजेपी 36, एनपीएफ 3,  कांग्रेस 2, अन्य 19. 59/59 (1 सीट बीजेपी पहले ही जीती)

त्रिपुरा में रुझानों में बीजेपी अभी भी बहुमत के पार

12.00 बजे : त्रिपुरा - रुझानों में बीजेपी 32, लेफ्ट+कांग्रेस 16, टिपरा 11, अन्य 1. कुल 60/60

मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा के ही आसार, एनपीपी अभी भी नंबर 1

11.18 बजे : मेघालय - रुझानों में एनपीपी 25, बीजेपी 7, यूडीपी 6, टीएमसी 06, कांग्रेस 6, अन्य 9. कुल 59 /60

नागालैंड में बीजेपी और एनडीपीपी का गठबंधन अभी भी बहुमत के पार

11.16 बजे : नागालैंड -  रुझानों में एनडीपीपी+बीजेपी 35, एनपीएफ 5,  कांग्रेस 3, अन्य 17. 59/59 (1 सीट बीजेपी पहले ही जीती)

त्रिपुरा में इस समय के रुझानों में बीजेपी फिर बहुमत के पार

11.14 बजे : त्रिपुरा - रुझानों में बीजेपी 31, लेफ्ट+कांग्रेस 17, टिपरा 11, अन्य 1. कुल 60/60

क्या है त्रिपुरा का लेटेस्ट हाल देखें

11.05 बजे : मेघालय - रुझानों में एनपीपी 19, यूडीपी 6, टीएमसी 08, बीजेपी 7, कांग्रेस 6, अन्य 10. कुल 59 /60

11.03 बजे : त्रिपुरा - रुझानों में बीजेपी 30, लेफ्ट+कांग्रेस 18, टिपरा 11, अन्य 1. कुल 60/60

नागालैंड में बीजेपी अपनी सहयोगी एनडीपीपी के साथ सबसे बड़ा गठबंधन

10.59 बजे : नागालैंड -  रुझानों में एनडीपीपी+बीजेपी 39, एनपीएफ 5,  कांग्रेस 2, अन्य 14. 59/59 (1 सीट बीजेपी पहले ही जीती)

त्रिपुरा में बीजेपी को भारी नुकसान होता दिख रहा है, रुझानों में 17 सीट छिनती दिख रही है.

2018 के चुनाव के हिसाब से त्रिपुरा की बात की जाए तो देखा जा सकता है कि अभी तक के रुझान के हिसाब से बीजेपी को 17 सीटों का घाटा दिख रहा है जबकि टिपरा को 13 सीट का फायदा है वहीं, कांग्रेस और वाम गठबंधन को 3 सीट की बढ़त है. अन्य भी यहां एक सीट से आगे हैं.
 

नागालैंड में एनडीडीपी को सबसे बड़ा नुकसान, 21 सीट जाती दिख रही है

नागालैंड के अभी तक के रुझान बता रहे हैं कि एनडीपीपी और बीजेपी के गठबंधन को 10 सीटों का फायदा हो रहा है जबकि एनपीएफ को 21 सीटों का भारी नुकसान हो रहा है. कांग्रेस यहां एक सीट के फायदे में दिख रही है, वहीं अन्य को 10 सीटों का फायदा दिख रहा है. 

मेघालय के रुझान बता रहे हैं कि कांग्रेस हो रहा भारी नुकसान

मेघालय के अभी तक के परिणामों की यदि 2018 के चुनावों से तुलना की जाए तो देखा जा रहा है कि अभी तक के रुझानों के हिसाब से एनपीपी को दो सीटों का फायदा हो रहा है, टीएमसी को 8 सीटों का फायदा हो रहा है, यूडीपी को दो सीटों का, बीजेपी को 5 सीटों का और कांग्रेस को 17 सीटों का नुकसान हो रहा है.

10.22 बजे : मेघालय - रुझानों में एनपीपी 21, टीएमसी 08, यूडीपी 8, बीजेपी 7, कांग्रेस 4, अन्य 10. कुल 59 /60

त्रिपुरा में बीजेपी रुझानों में बहुमत से एक अंक फिसली

10.17 बजे : त्रिपुरा - रुझानों में बीजेपी 30, लेफ्ट+कांग्रेस 18, टिपरा 11, अन्य 1. कुल 60/60

10.15 बजे : नागालैंड -  रुझानों में एनडीपीपी 42, एनपीएफ 5,  कांग्रेस 1, अन्य 12. 59/59 (1 सीट बीजेपी पहले ही जीती)

बदलने लगा मेघालय का गणित, एनपीपी अभी भी नंबर 1

10.12 बजे : मेघालय - रुझानों में एनपीपी 21, टीएमसी 08, बीजेपी 7, यूडीपी 6, कांग्रेस 5, अन्य 12. कुल 59 /60

10.05  बजे : त्रिपुरा - रुझानों में बीजेपी 31, लेफ्ट 16, टिपरा 12, अन्य 1. कुल 60/60

9.50 बजे : नागालैंड -  रुझानों में एनडीपीपी 49, एनपीएफ 6,  कांग्रेस 1, अन्य 3. 59/59 (1 सीट बीजेपी पहले ही जीती)

9.48 बजे : मेघालय - रुझानों में एनपीपी 23, टीएमसी 11, बीजेपी 10, कांग्रेस 5, यूडीपी 4, अन्य 6. कुल 59 /60

त्रिपुरा में बीजेपी अभी भी रुझानों में बहुमत के पार है.

9.44 बजे : त्रिपुरा - रुझानों में बीजेपी 34, लेफ्ट 18, टिपरा 8, अन्य 0. कुल 60/60

त्रिपुरा में लेफ्ट और कांग्रेस साथ में चुनाव लड़े हैं.

9.28 बजे : त्रिपुरा - रुझानों में बीजेपी 39, लेफ्ट 15, टिपरा 6, अन्य 0. कुल 60/60

9.19 बजे : नागालैंड -  रुझानों में एनडीपीपी 49, एनपीएफ 6,  कांग्रेस 1, अन्य 3. 59/59 (1 सीट बीजेपी पहले ही जीती)

मेघालय में एनपीपी सबसे बड़े दल के रूप में सामने आई है.

9.08 बजे : मेघालय - रुझानों में एनपीपी 22, टीएमसी 10, बीजेपी 9, यूडीपी 8. कांग्रेस 7, अन्य 3. कुल 59 /60

9.02 बजे : त्रिपुरा - रुझानों में बीजेपी 39, लेफ्ट 15, टिपरा 6, अन्य 0. कुल 60/60

9.00 बजे : नागालैंड -  रुझानों में एनडीपीपी 50, एनपीएफ 6,  कांग्रेस 1, अन्य 3. 59/59 (1 सीट बीजेपी पहले ही जीती)

8.56 बजे : मेघालय - रुझानों में एनपीपी 22, टीएमसी 10, बीजेपी 10, यूडीपी 8. कांग्रेस 7, अन्य 2. कुल 59 /60

त्रिपुरा में बीजेपी+ की बढ़त काफी ज्यादा हो चुकी है. 

8.52 बजे : त्रिपुरा - रुझानों में बीजेपी 39, लेफ्ट 15, टिपरा 6, अन्य 0. कुल 60/60

नागालैंड में रुझानों में एनडीपीपी और बीजेपी को शानदार बढ़त

8.50 बजे : नागालैंड -  रुझानों में एनडीपीपी 49, एनपीएफ 5,  कांग्रेस 1, अन्य 3. 59/60 (1 सीट बीजेपी पहले ही जीती)

8.46 बजे : मेघालय - रुझानों में एनपीपी 22, टीएमसी 10, बीजेपी 8, यूडीपी 8. कुल 52 /60

रुझान - त्रिपुरा में बीजेपी अकेले अपने दम पर सरकार फिर बनाने की ओर अग्रसर

8.42 बजे : त्रिपुरा - रुझानों में बीजेपी 37, लेफ्ट 15, टिपरा 6, अन्य 0. कुल 58/60

गालैंड में रुझानों में एनडीपीपी बीजेपी बहुमत के पार

8.40 बजे : नागालैंड -  रुझानों में एनडीपीपी 40, एनपीएफ 3,  कांग्रेस 0, अन्य 0. 43/60

मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा का रुझान

8.37 बजे : मेघालय - रुझानों में एनपीपी 20,   टीएमसी 9, बीजेपी 8, यूडीपी 7. कुल 52 /60

त्रिपुरा में भी रुझानों में बीजेपी को बहुमत का आंकड़ा मिला.

8.35 बजे : त्रिपुरा - रुझानों में बीजेपी 32, लेफ्ट 13, टिपरा 5, अन्य 0. कुल 54/60

रुझानों में नागालैंड में एनडीपीपी और बीजेपी गठबंधन को बहुमत.

8.34 बजे : नागालैंड -  रुझानों में एनडीपीपी 35, एनपीएफ 3,  कांग्रेस 0, अन्य 0. 38/60

8.33 बजे : मेघालय - रुझानों में एनपीपी 19,   टीएमसी 9, बीजेपी 7, यूडीपी 7, अन्य 0 . कुल 43 /60

8.31 बजे : त्रिपुरा - रुझानों में बीजेपी 29, लेफ्ट 10, टिपरा 5, अन्य 0. कुल 44/60

8.29 बजे - नागालैंड में रुझानों में बीजेपी गठबंधन बहुमत के पार. 60 में से 32 सीटों पर आगे. एनपीएफ 1 सीट पर आगे

8.27 बजे : मेघालय - रुझानों में एनपीपी 12,   टीएमसी 6, बीजेपी 5, यूडीपी 4, अन्य 0 . कुल 27 /60

8.26 बजे : त्रिपुरा - रुझानों में बीजेपी 28, लेफ्ट 9, टिपरा 5, अन्य 0. कुल 42/60

8.24 बजे : नागालैंड -  रुझानों में एनडीपीपी 21, एनपीएफ 1,  कांग्रेस 0, अन्य 0. 22/60

8.23 बजे : मेघालय - रुझानों में एनपीपी 12,   टीएमसी 6, बीजेपी 5, यूडीपी 4, अन्य 0 . कुल 27 /60

8.20 बजे : त्रिपुरा - रुझानों में बीजेपी 23, लेफ्ट 8, टिपरा 3, अन्य 0. कुल 34/60

8.18 बजे : नागालैंड -  रुझानों में एनडीपीपी 11, एनपीएफ 1,  कांग्रेस 0, अन्य 0. 12/60

8.16 बजे : मेघालय - रुझानों में एनपीपी 3, कांग्रेस 1,  बीजेपी 1 टीएमसी 1 अन्य 0 . कुल 7 /60

8.13 बजे : त्रिपुरा - रुझानों में बीजेपी को 10 सीटों पर बढ़त दिखने लगी है. 6 सीट पर लेफ्ट आगे है. कुल 16/60

त्रिपुरा - रुझानों में बीजेपी को 8 सीटों पर बढ़त दिखने लगी है. 6 सीट पर लेफ्ट आगे है. कुल 14/60

त्रिपुरा - रुझानों में बीजेपी को 5 सीटों पर बढ़त दिखने लगी है. दो सीट पर लेफ्ट आगे है. 7/60

त्रिपुरा - रुझानों में बीजेपी को 4 सीटों पर बढ़त दिखने लगी है. एक सीट पर लेफ्ट आगे है. 5/60

त्रिपुरा में पहली सीट का रुझान मिला है जिसमें बीजेपी को बढ़त मिली है.

केंद्र में एनडीए सरकार का नेतृत्व कर रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए इन राज्यों में काफी कुछ दांव पर लगा है. इन राज्यों के चुनाव परिणाम (election results) इस बात का संकेत देंगे कि बीजेपी ने 2018 में वाम दलों से उनके गढ़ त्रिपुरा को छीनने के बाद से वहां अपनी जड़ें मजबूत की हैं या नहीं? चुनाव परिणामों से यह भी साफ होगा कि पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों की सत्तासीन बीजेपी मेघालय और नागालैंड में अपनी पैठ और मजबूत करने में सफल हुई है या नहीं, या फिर विपक्ष उसके प्रभाव में सेंध लगाने में कामयाब रहा है.

मेघालय की 60 में से 59 सीटों पर चुनाव हुआ था. माना जा रहा है कि त्रिशंकु विधानसभा के आने पर कोनरैड संगमा की पार्टी और बीजेपी में गठबंधन हो सकता है. 

मेघालय के ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स जिले में सेक्शन 144 लगा दिया गया है. जिलाधिकारी ने वोटों की गिनती से पहले भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया है. 

नागालैंड के वोट काउंटिंग सेंटर के बाहर वोटों की गिनती आरंभ होने से पहले देखा जा सकता है कि सुरक्षा बलों की तैनाती पर्याप्त की गई है.

वोटों की गिनती के सुचारू रूप से पूरा करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वोट काउंटिंग सेंटरों के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है.

पूर्वोत्तर के इन तीन राज्यों में त्रिपुरा पर सबकी निगाहें टिकी हैं क्योंकि लंबे समय तक वाम मोर्चा के गढ़ रहे त्रिपुरा में 2018 में दक्षिण पंथी पार्टी बीजेपी ने अत्यंत महत्वपूर्ण जीत दर्ज की थी. यह इस राज्य की राजनीतिक रवायत को बदल डालने वाली घटना थी. इस बार का चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों कांग्रेस और वाम दलों ने राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने के लिए पहली बार हाथ मिलाया है.

राष्ट्रीय दलों के बीच इस लड़ाई में प्रद्योत देबबर्मा के नेतृत्व वाला दल तीपरा मोथा भी त्रिपुरा के चुनाव मैदान में है जो इस प्रदेश की राजनीति में एक प्रभावी ताकत के रूप में उभरा है. जनजातीय आबादी के एक बड़े हिस्से के बीच प्रभाव रखने वाले इस दल ने पारंपरिक पार्टियों को परेशानी में डाल दिया है. 

त्रिपुरा में पिछले चुनाव में बीजेपी ने 36 और आईपीएफटी ने आठ सीटें जीती थीं. आईपीएफटी के संस्थापक एनसी देबबर्मा के निधन के बाद माना जा रहा है कि पार्टी की प्रभाव कम हुआ है. ऐसे में बहुमत हासिल करने का भार काफी हद तक बीजेपी के कंधों पर है जबकि उसके दो मुख्य प्रतिद्वंद्वी एकजुट हो गए हैं.

दो दशक तक वाम दलों के गढ़ रहे त्रिपुरा में बीजेपी 2013 के चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सकी थी. लेकिन 2018 में बीजेपी ने आश्चर्यजनक बढ़त हासिल करके सत्ता पर पहुंची और इस विजय को अपने प्रतिद्वंद्वियों पर अपनी वैचारिक जीत के रूप में पेश किया था. ऐसे में बीजेपी यदि यहां हारती है तो उसे एक झटके के रूप में देखा जाएगा. भले ही राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य में त्रिपुरा का अपेक्षाकृत मामूली असर हो.

विधानसभा चुनाव 2023 में त्रिपुरा में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला. पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स के मुताबिक, BJP 32 विधानसभा सीटें जीतकर 2018 की ऐतिहासिक जीत को दोहरा सकती है. वाम-कांग्रेस गठबंधन को 15 सीटें मिल सकती हैं, जबकि प्रद्योत देबबर्मा की अगुवाई वाली टिपरा मोथा पार्टी को 12 सीटों पर जीत हासिल होने के आसार हैं.

मेघालय और नागालैंड, दोनों ही राज्यों के क्षेत्रीय दल वहां की राजनीति के बड़े खिलाड़ी बने हुए हैं. इस बार बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित अपने सभी बड़े नेताओं के साथ राज्यों में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए जोरदार चुना्व अभियान चलाया. पहली बार बीजेपी मेघालय की सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. नेशनल पीपुल्स पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री कोनराड संगमा पर बीजेपी देश की सबसे भ्रष्ट राज्य सरकार चलाने का आरोप लगाती रही है.

मेघालय में बीजेपी कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली सरकार में साझेदार थी लेकिन चुनाव से पहले उसने गठबंधन तोड़ लिया था. बीजेपी को उम्मीद है कि विधानसभा में उसकी ताकत बढ़ेगी. पिछले चुनाव के बाद वहां विधानसभा त्रिशंकु बनी थी और इस बार भी ऐसी ही संभावना जताई जा रही है. पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए बीजेपी के रणनीतिकार और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने मतदान के बाद संगमा से मुलाकात की थी और संकेत दिया था कि दोनों दल फिर साथ मिलकर काम कर सकते हैं.

NDTV के पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स के मुताबिक, मेघालय में मुख्यमंत्री कानराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) 20 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है, जबकि 60-सदस्यीय विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस (TMC) भी 11 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स के अनुसार, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 6-6 सीटों पर जीत मिलने के आसार हैं, जबकि 17 सीटें अन्य पार्टियों के खाते में जा सकती हैं.

इन चुनावों का एक और दिलचस्प पहलू यह है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस भी मैदान में है. बंगाल की इस सत्ताधारी पार्टी ने भी इन चुनावों में पूरी ताकत झोंकी है. उसकी कोशिश खुद को कांग्रेस की तुलना में बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी के रूप में पेश करना है. कांग्रेस ने भी इन राज्यों में व्यापक प्रचार अभियान चलाया. राहुल गांधी ने मेघालय में एक रैली की थी. कांग्रेस की कोशिश अपने खोए हुए प्रभाव को वापस पाने की है. 

नागालैंड में बीजेपी फिर से एनडीपीपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी है. चार अलग-अलग एक्ज़िट पोल के औसत के मुताबिक, नागालैंड में BJP और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) गठबंधन के विजयी होकर राज्य में सत्ता बरकरार रखने की संभावना है. NDPP ने 40 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि शेष 20 सीटों पर BJP ने किस्मत आज़माई है. एक सीट, यानी अकुलुतो विधानसभा सीट पर BJP पहले ही जीत हासिल कर चुकी है, जहां से उसके मौजूदा विधायक काझेतो किनिमी को उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी के दौड़ से हटने के बाद निर्विरोध चुना गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com