विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2018

एससी-एसटी संशोधन बिल पर आज लोकसभा में बहस, BJP ने अपने सांसदों के लिये जारी किया व्हिप

इसी साल 21 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने 1989 के ऐक्ट के तहत दर्ज मामलों में तत्काल गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी थी.

एससी-एसटी संशोधन बिल पर आज लोकसभा में बहस, BJP ने अपने सांसदों के लिये जारी किया व्हिप
कांग्रेस सहित ज्यादातर विपक्षी दल इस बिल के पक्ष में हैं.
नई दिल्ली:

एससी-एसटी संशोधन बिल पर आज लोकसभा में बहस होगी. इस दौरान बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है. कांग्रेस समेत ज़्यादातर विपक्षी दल इस बिल के समर्थन में हैं. जिसकी वजह से आज बिल के पास होने की उम्मीद है. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने बिल पेश किया था. संशोधित बिल के साथ ही SC-ST ऐक्ट अपने पुराने मूल स्वरूप में आ जाएगा. इसी साल 21 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने 1989 के ऐक्ट के तहत दर्ज मामलों में तत्काल गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी थी. इस फैसले के बाद विपक्षी दलों के अलावा दलित संगठनों ने सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था. जिसके बाद सरकार बिल में संशोधन लेकर आई. 

SC/ST के अधिकारों को कोई नहीं छीन सकता, न ही आरक्षण खत्म किया जा सकता है : नीतीश

इसी बीच शरद यादव ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से एसटी/एससी एक्ट को कमजोर करने के निर्णय को रद्द करने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा मंत्रिपरिषद में संशोधित विधेयक को स्वीकृति देने और संसद में लाने के पीछे सभी दलों के समर्थन से दलित और पिछड़े वर्ग के 2 अप्रैल को हुए और आगामी 9 अगस्त को होने वाले भारत बंद का दबाव है. 

मिशन 2019 इंट्रो: संशोधन एक्ट पर सबकी नजर
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ओडिशा: वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी का बांध टूटने से भारी नुकसान, फसलें हुईं तबाह, कंपनी ने दी सफाई
एससी-एसटी संशोधन बिल पर आज लोकसभा में बहस, BJP ने अपने सांसदों के लिये जारी किया व्हिप
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Next Article
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com