विज्ञापन
43 minutes ago
नई दिल्ली:

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जयपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान धनखड़ जयपुर में पूर्व उपराष्ट्रपति की पुण्यतिथि के अवसर पर भैरों सिंह शेखावत स्मारक पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे. उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी होंगी. दूसरी और मणिपुर के चंदेल जिले में बुधवार को असम राइफल्स की एक इकाई के साथ मुठभेड़ में कम से कम 10 उग्रवादी मारे गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी और कहा कि अभियान अब भी जारी है. सेना की पूर्वी कमान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत-म्यांमा सीमा के करीब चंदेल जिले में न्यू समताल गांव के पास सशस्त्र उग्रवादियों की आवाजाही की खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, असम राइफल्स इकाई ने 14 मई को एक अभियान शुरू किया.''

मणिपुर में सात उग्रवादी गिरफ्तार

सुरक्षा बलों ने मणिपुर के विभिन्न जिलों में विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. थौबल, काकचिंग, बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों से उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि थौबल जिले के लेइरोंगथेल प्रीता इलाके से बुधवार को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के दो सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. अधिकारी के अनुसार उनकी पहचान आरके मुबिसाना मेइती (47) और मोइरांगथेम नरेश सिंह (28) के रूप में की गई है। दोनों जबरन वसूली की गतिविधियों में संलिप्त थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के कब्जे से दो पिस्तौल, मैगजीन और सात कारतूस बरामद किए गए हैं.

लखनऊ: डबल डेकर बस में आग लगने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

लखनऊ साउथ DCP निपुण अग्रवाल ने बताया, "आज सुबह मोहनलालगंज थाने को सूचना मिली कि बेगूसराय, बिहार से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में आग लग गई है... दुर्भाग्य से आग में 5 लोगों की मौत हो गई... जिन यात्रियों को बचा लिया गया है, उन्हें उनके गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है। बस में करीब 70 लोग सवार थे."

बस में लग गई आग और नहीं खुला इमरजेंसी गेट... लखनऊ में दो बच्चों समेत 5 की मौत

उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ में किसान पथ पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक बस में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से दो बच्‍चों समेत पांच यात्रियों की जलकर मौत हो गई है. यह बस बिहार से दिल्‍ली जा रही थी, लेकिन लखनऊ में इस बस में अचानक आग लग गई. बस में 80 लोग सवार थे. घटना आज सुबह 5 बजे की घटना है. 

जम्मू-कश्मीर के नादेर, त्राल इलाके में मुठभेड़ जारी

दिल्ली-नोएडा में अजब मौसम! हवा में क्यों घुल गई धूल ही धूल

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी (Delhi-NCR Weather Update) का दौर लगातार जारी है. आसमान मानो आग उगल रहा है.  दिल्ली-नोएडा भी बुरी तरह तपने लगे हैं. इसके साथ ही हवा में मानो धुंध घुल सी गई है. मौसम बिल्कुल भी साफ नहीं है. गुरुवार सुबह से ही धुंध की एक परत हर तरफ दिखाई दे रही है. हालांकि बादल छाए हुए हैं. धूप नहीं है लेकिन गर्मी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को दिल्ली में तेज धूप थी, जिसकी वजह से गर्मी बहुत ज्यादा महसूस की गई. रात के समय भी गर्म हवाएं चल रही थीं. गर्मी से राजस्थान का भी बुरा हाल है. 

क्या राष्ट्रपति, राज्यपाल के लिए बिल की डेडलाइन तय कर सकता है सुप्रीम कोर्ट? राष्ट्रपति ने SC से पूछे हैं क्या 14 सवाल

राष्‍ट्रपति और राज्‍यपालों को विधानसभाओं द्वारा पारित विधेयकों पर निर्णय लेने के लिए समय-सीमा तय करने के निर्णय पर अब राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सवाल उठा दिया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा ये ऐतिहासिक फैसला 8 अप्रैल को सुनाया गया था, जिस पर राष्‍ट्रपति मुर्मू ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए 14 सवाले पूछे हैं.

ऑपरेशन सिंदूर: कराची पर हमले के लिए तैयार थी नेवी, जानें भारत के सामने कहां टिकती है पाक की नौसेना

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की नौसेना कराची पर हमले के लिए तैयार थी. ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने वाले भारतीय सैन्य अधिकारियों के दल में शामिल इंडियन नेवी के वाइस एडमिरल ए एन प्रमोद ने कहा, "यदि इस बार पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई करने की हिम्मत की तो वह जानता है कि हम क्या करने जा रहे हैं." उन्होेंने यह भी कहा कि हमें बस हां का इंतजार था. हमारी तैयारी पूरी थी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com