कोरोना की पहली लहर में प्रवासियों के पलायन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने संसद में अरविंद केजरीवाल सरकार निशाना साधा. केजरीवाल और उनकी पार्टी ने इसका विरोध किया और प्रधानमंत्री के दावे को झूठ बताया. अब इस मुद्दे को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बीच ट्विटर पर भिड़ंत हो गई. केजरीवाल ने योगी को निर्दयी और क्रूर शासक बताया. योगी ने केजरीवाल पर प्रवासियों को जानबूझकर दिल्ली से बाहर भेजने का आरोप लगाते हुए उन्हें झूठा करार दिया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री जी का ये बयान सरासर झूठ है. देश उम्मीद करता है कि जिन लोगों ने कोरोना काल की पीड़ा को सहा, जिन लोगों ने अपनों को खोया, प्रधानमंत्री उनके प्रति संवेदनशील होंगे. लोगों की पीड़ा पर राजनीति करना प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता."
प्रधानमंत्री जी का ये बयान सरासर झूठ है। देश उम्मीद करता है कि जिन लोगों ने कोरोना काल की पीड़ा को सहा, जिन लोगों ने अपनों को खोया, प्रधानमंत्री जी उनके प्रति संवेदनशील होंगे। लोगों की पीड़ा पर राजनीति करना प्रधानमंत्री जी को शोभा नहीं देता। pic.twitter.com/Dd4NsRNGCY
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 7, 2022
केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी ने भी ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को "झूठ" करार दिया है.
PM Modi gave an absolutely FALSE statement on #MigrantCrisis during the ill-planned lockdown.
— AAP (@AamAadmiParty) February 7, 2022
Country expected him to be sensitive to people's suffering but he's busy doing dirty politics.
SHAMELESS POLITICS BY THE PRIME MINISTER! pic.twitter.com/Dlx43RmTrX
महाराष्ट्र और दिल्ली की विपक्ष शासित सरकारों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा था, "कांग्रेस ने हद पार कर दी है... पहली लहर के दौरान... कांग्रेस ने मुंबई रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों को टिकट दिए और कोरोना को फैलाया... दिल्ली में, सरकार ने जीप पर माइक बांधकर दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ियों में गाड़िया घुमाकर कहा कि संकट बड़ा है, भागो गांव जाओ, घर जाओ और दिल्ली से जाने के लिए बसें दीं."
प्रधानमंत्री के बयान के पर केजरीवाल की टिप्पणी के बाद सीएम योगी ने इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, "अरविंद केजरीवाल का प्रधानमंत्री के बारे में आज का बयान घोर निंदनीय है. अरविंद केजरीवाल को पूरे राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए. गोस्वामी तुलसीदास जी ने उनके जैसे लोगों के बारे में ही कहा है कि... "झूठइ लेना, झूठइ देना। झूठइ भोजन, झूठ चबेना।।"
सुनो केजरीवाल,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 7, 2022
जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया।
छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया।
आपको मानवताद्रोही कहें या...
योगी ने आगे लिखा, "सुनो केजरीवाल, जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया. छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया. आपको मानवताद्रोही कहें या..."
उन्होंने आरोप लगाया कहा, "बिजली-पानी का कनेक्शन काटा व सोते हुए लोगों को उठा-उठा कर बसों से यूपी बॉर्डर पर भेजा गया. अनाउंसमेंट कर कहा गया कि आनंद विहार के लिए बसें जा रही हैं, उससे आगे यूपी-बिहार के लिए बसें मिलेंगी. यूपी सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया और उन्हें सुरक्षित वापस लाई."
बिजली-पानी का कनेक्शन काटा व सोते हुए लोगों को उठा-उठा कर बसों से यूपी बॉर्डर पर भेजा गया। अनाउंसमेंट कर कहा गया कि आनंद विहार के लिए बसें जा रही हैं, उससे आगे यूपी-बिहार के लिए बसें मिलेंगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 7, 2022
यूपी सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया और उन्हें सुरक्षित वापस लाई।
योगी ने कहा कि केजरीवाल को झूठ बोलने में महारथ हासिल है. जब पूरा देश आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा था तब केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों को दिल्ली से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
सुनो योगी,
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 7, 2022
आप तो रहने ही दो। जिस तरह UP के लोगों की लाशें नदी में बह रहीं थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके Times मैगज़ीन में अपनी झूठी वाह वाही के विज्ञापन दे रहे थे। आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा। https://t.co/qxcs2w60lG
योगी के इस हमले पर कुछ देर बाद अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया. सीएम केजरीवाल ने लिखा, "सुनो योगी, आप तो रहने ही दो. जिस तरह UP के लोगों की लाशें नदी में बह रहीं थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके टाइम्स मैगज़ीन में अपनी झूठी वाह वाही के विज्ञापन दे रहे थे. आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा."
वीडियो: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान गंगा में शव बहाए गए, सरकार ने कहा...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं