लिक्विड ऑक्सीजन का चिकित्सा के अलावा कहीं और इस्तेमाल नहीं हो सकता, किसी उद्योग को छूट नहीं, केंद्र का निर्देश
लिक्विड ऑक्सीजन (Liquid Oxygen) का चिकित्सा के अलावा कहीं और इस्तेमाल नहीं हो सकता है. किसी उद्योग को इसके इस्तेमाल की छूट नहीं दी जाएगी. केंद्र सरकार ने रविवार को यह निर्देश जारी किया. पहले भी केंद्र सरकार ने सिर्फ 9 उद्योगों को छोड़कर सभी मेडिकल ऑक्सीजन के इस्तेमाल पर रोक लगाई थी, लेकिन अब यह छूट पूरी तरह खत्म कर दी गई है. गृह मंत्रालय ने आदेश में कहा है कि लिक्विड ऑक्सीजन का सारा स्टॉक चिकित्सकीय इस्तेमाल के लिए सरकार को उपलब्ध कराया जाएगा. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से भी यह सुनिश्चित करने को कहा है कि लिक्विड ऑक्सीजन किसी अन्य उद्देश्य के लिए इस्तेमाल न होने पाए. सभी लिक्विड ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों से सरकार के लिए पूरी क्षमता से उत्पादन करने को कहा गया है. उधर, भारत को दूसरे देशों से मदद मिलना भी शुरू हो गई है.
वहीं यूरोपीय संघ (European Union) ने कहा है कि हम भारत को सहयोग के लिए जोरशोर से प्रयास करेंगे. यूरोपीय आयुक्त (आपदा प्रबंधन) जेनेज लेनारकिक ने यह ट्वीट किया.यूरोपीय संघ के अलावा जर्मनी और इजराइल ने भी भारत को कोरोनावायरस की दूसरी लहर का मुकाबला करने में हर संभव मदद का वादा किया है. भारत में रोजाना 3.5 लाख मामलों के कारण अस्पतालों समेत पूरे हेल्थकेयर सिस्टम पर भारी दबाव है. ऑक्सीजन, दवा और कोविड बेड की भारी किल्लत का सामना अस्पताल कर रहे हैं.
ब्रिटेन कोरोना वायरस की सुनामी से जूझ रहे भारत की मदद के लिए जीवनरक्षक उपकरण भेजेगा. उसने कोरोना से जंग में हरसंभव सहायता का भरोसा दिया है. ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि भारत के लिए वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर रविवार रात को रवाना कर दिए गए हैं. भारत के अनुरोध के बाद ब्रिटेन ने सहायता का यह कदम उठाया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने राहत का पहला पैकेज मंगलवार तक दिल्ली पहुंच जाएगा. इसके बाद कई और चरण में राहत सामग्री आएगी.
अमेरिका कोविशील्ड वैक्सीन के उत्पादन के लिए कच्चा माल भेजेगा. कोरोना के खिलाफ कारगर इस वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए इसकी तत्काल आवश्यकता महसूस की जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (US National Security Advisor Jake Sullivan ) जेक सुलीवान ने भारत में अपने समकक्ष एनएसए अजीत डोभाल से बातचीत के लिए यह जानकारी दी. दोनों अधिकारियों के बीच कोरोना के खिलाफ जंग के तमाम पहलुओं पर बातचीत हुई.अमेरिका ( United States) ने कहा है कि वह कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए तुरंत जरूरी कच्चे माल का स्रोत भारत को उपलब्ध कराएगा.
यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है, इसमें विस्तृत विवरण जल्द जोड़ दिया जाएगा. अधिक जानकारी और ताज़ातरीन अपडेट के लिए कृपया इस पेज को रीफ्रेश करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं