विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2024

आम के लिए लड़ाई में उम्रकैद की सजा...जानें 40 साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने क्यों बदल दी सजा?

Supreme Court Decision : सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई में माना कि यह मामला जानबूझकर हत्या का नहीं है. जानें क्या हुआ था 40 साल पहले...

आम के लिए लड़ाई में उम्रकैद की सजा...जानें 40 साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने क्यों बदल दी सजा?
सुप्रीम कोर्ट ने 40 साल पुराने एक मामले में दोषियों की सजा कम कर दी है.

40 साल पहले उत्तर प्रदेश के एक गांव में बच्चों के बीच आम को लेकर हुए मामूली झगड़ा हुआ था. इस झगड़े में एक ग्रामीण की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. अब 40 साल बाद उच्चतम न्यायालय ने उनकी उम्रकैद की सजा को घटाकर सात साल की जेल में बदल दिया है. वर्ष 1984 में, तीन लोगों पर अपने गांव के एक व्यक्ति के सिर पर लाठी मारकर उसकी हत्या करने का मामला दर्ज किया गया था.

अधीनस्थ अदालत ने 1986 में उन्हें हत्या के लिए दोषी ठहराया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई, जबकि 2022 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राज्य के गोंडा जिले की अदालत द्वारा उन्हें दी गई सजा को बरकरार रखा.

न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने कहा कि मामले के तथ्यों और परिस्थितियों की समग्रता, मृतक को लगी चोटों की प्रकृति और प्रयुक्त हथियार ‘लाठी' की प्रकृति पर विचार करते हुए, ‘‘हम इस तर्क को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं कि यह वास्तव में गैर इरादतन हत्या का मामला है और यह हत्या नहीं है.''

पीठ ने कहा कि मामले के सभी प्रत्यक्षदर्शियों के बयान से यह बात सामने आई है कि यह पूर्व नियोजित हत्या का मामला नहीं था. पीठ ने 24 जुलाई के अपने आदेश में यह बात कही, जिसे हाल ही में शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.

पीठ ने सभी अपीलकर्ताओं की आजीवन कारावास की सजा को सात वर्ष के सश्रम कारावास में परिवर्तित कर दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com