विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2024

दिल्ली सरकार अदालतों को 'गुमराह' करने की कोशिश कर रही: एलजी सचिवालय

उपराज्यपाल सचिवालय के इन आरोपों पर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा कि अधिकारियों द्वारा मंत्रियों के निर्देशों का पालन नहीं करने पर अदालतें ही अंतिम सहारा हैं.

दिल्ली सरकार अदालतों को 'गुमराह' करने की कोशिश कर रही: एलजी सचिवालय
एलजी संग दिल्ली सीएम केजरीवाल ( फाइल फोटो )

राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल सचिवालय (Delhi LG Secretariat) ने दिल्ली सरकार पर न्याय वितरण प्रणाली को प्रभावित करने के उद्देश्य से अदालतों को गुमराह करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह सचिव (Union Home Secretary) को पत्र लिखा है. राजनिवास के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने दावा किया, ‘‘दिल्ली सरकार सोची-समझी रणनीति की तहत याचिकाएं दायर कर रही है और 'स्पष्ट रूप से झूठे' हलफनामे पेश करके न्याय वितरण प्रणाली को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है.'' उपराज्यपाल सचिवालय के इन आरोपों पर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा कि अधिकारियों द्वारा मंत्रियों के निर्देशों का पालन नहीं करने पर अदालतें ही अंतिम सहारा हैं.

बयान में दावा किया गया कि उपराज्यपाल ने ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. दिल्ली सरकार ने कहा, ‘‘संबंधित मंत्रियों द्वारा बार-बार निर्देश जारी करने के बाद भी केंद्र के अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं और उपराज्यपाल मंत्रियों के अनुरोधों का जवाब नहीं देते हैं.''

ये भी पढ़ें : चुनावी बॉण्ड योजना को खत्म करने से काले धन की भूमिका बढ़ेगी : पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार

ये भी पढ़ें : "झूठ और दुर्भावनापूर्ण" : भारत ने विदेश में टारगेट किलिंग के आरोपों वाली रिपोर्ट को किया खारिज

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com