विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2014

शारदा चिट फंड मामला : पीएम से मिल वामपंथी नेताओं की ममता बनर्जी के खिलाफ जांच की मांग

शारदा चिट फंड मामला : पीएम से मिल वामपंथी नेताओं की ममता बनर्जी के खिलाफ जांच की मांग
सीताराम येचुरी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

शारदा चिट फंड मामले में वामपंथियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार दोपहर को पीएम नरेंद्र मोदी से मिला। इस मुलाकात में वामपंथी नेताओं ने शारदा चिटफंड घोटाले में मुख्यमंत्री के खिलाफ भी जांच किए जाने की मांग की। साथ ही इन नेताओं ने पीएम से आग्रह किया कि अब तक इस मामले में जब्त की गई संपत्तियों का निपटारा कर धोखा खाए लोगों के पैसे वापस करने का इंतजाम किया जाना चाहिए।

वामपंथी नेताओं ने मुलाकात के बाद कहा कि पीएम में इस मामले में उनके सुझावों और मांग पर गौर करने की बात कही है।

यह प्रतिनिधि मंडल सांसद सीताराम येचुरी की अगुवाई में पीएम से मिला। इनकी मांग थी कि शारदा चिटफंड मामले में जांच तेज की जाए और राज्य में दूसरी चिटफंड कंपनियों के खिलाफ भी जांच बिठाई जाए।

वहीं, टीएमसी नेता सुखेंदु शेखर रॉय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि जो लोग 34 साल तक राज्य में शासन में रहे और जिनके कार्यकाल में चिटफंड कंपनियां पनपी वो अब हमारी मुख्यमंत्री पर निशाना साध रही हैं। उन्होंने कहा कि लगता है कि लेफ्ट ने बीजेपी के साथ हाथ मिला लिया है।

गौरतलब है कि शारदा चिटफंड मामले में टीएमसी के कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है और जांच जारी है।

वहीं, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है और केंद्र को स्वयं को गिरफ्तार करने की चुनौती तक दे डाली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शारदा चिट फंड घोटाला, सीताराम येचुरी, पीएम नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी, Sharadha Chitfund Scam, Sitaram Yechuri, PM Narendra Modi, Mamata Banerjee
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com