विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2015

बीजेपी की विधायक बोलीं, मांओं के 'आलस' की वजह से बढ़ी मैगी की बिक्री

बीजेपी की विधायक बोलीं, मांओं के 'आलस' की वजह से बढ़ी मैगी की बिक्री
इंदौर: देश में मैगी सरीखे खाद्य पदार्थों के बढ़ते इस्तेमाल के पीछे नए बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने जमाने की माताओं के कथित आलस को जिम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने मैगी जैसी खाने पीने की वस्तुओं के बढ़ते उपभोग के पीछे नए जमाने की मांओं के कथित आलस्य को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था, 'पता नहीं क्यूं, आजकल की मांएं बहुत आलसी हो गई हैं। हम लोगों ने तो बचपन में अपनी मां के हाथ का बना परांठा, हलवा और सिवैयां खाई हैं जो सेहत के लिहाज से सुरक्षित और पौष्टिक खाद्य पदार्थ हैं।'

शहर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-3 की 49 वर्षीय बीजेपी विधायक ने यह भी कहा था, 'मैगी जैसे खाद्य पदार्थों का बहिष्कार किया जाना चाहिए और इन पर कठोर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई होनी चाहिए।'

ठाकुर के इस बयान पर सख्त ऐतराज जताते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महिला कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई की पूर्व अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने कहा, 'बीजेपी विधायक ने भारतीय माताओं को आलसी कहकर उनका अपमान किया है। उन्हें अपने इस बयान के लिये देश की माताओं से माफी मांगनी चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'मैगी को मांओं के आलस से जोड़ना सरासर बेतुकी बात है। इस सिलसिले में बीजेपी विधायक का बयान हास्यास्पद है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com