दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के दो कुख्यात गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है. दोनों को दिल्ली से पकड़ा गया है. इनके मोबाइल नंबरों से पाकिस्तान, पोलैंड और दूसरे देशों के कई वर्चुअल नंबर मिले हैं. साथ ही पुलिस की ओर से गैंगस्टरों के आतंकी कनेक्शन के एंगल की भी जांच की जा रही है. दोनों को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अपनी हिरासत में ले लिया है. पुलिस दोनों गैंगस्टरों से सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Murder Case) को लेकर भी पूछताछ कर रही है. दोनों गैंगस्टर सगे भाई हैं.
स्पेशल सेल के DCP राजीव रंजन के मुताबिक, पकड़े गए दोनों गैंगस्टर हीरा सिंह और लखमीर सिंह पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले हैं. दोनों पंजाब के अमृतसर के मजीठा में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले वांटेड चल रहे थे, जिन्हें दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.
पंजाब के मजीठा में एक होम गार्ड और एक जोमेटो डिलीवरी बॉय की टारगेट किलिंग में दोनों भाई शामिल थे. दोनों गैंगस्टरों से पूछताछ में सामने आया है कि उनके तार हेरोइन की खरीद फरोख्त से भी जुड़े हैं.
पूछताछ में सामने आया है कि मूसेवाला हत्याकांड के बाद दोनों के पास से दुबई और पाकिस्तान से कई फोन कॉल्स आए थे, जिसमें फोन करने वाले संदिग्धों ने कहा था कि मूसेवाला हत्याकांड हमने कियाहै और इस नाम पर जबरन वसूली, प्रोटक्शन मनी का धंधा तेज करो.
पुलिस ने दोनों के मोबाइन फोन्स को फोरेंसिंक जांच के लिए भेजा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. दोनों पर आर्म्स एक्ट हत्या के कई मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :
* राजस्थान : सोशल मीडिया पर गैंगस्टर्स को फॉलो करने वाले युवाओं पर पुलिस की नजर, काउंसलिंग कर दिखाएगी सही राह
* गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा को पंजाब से दिल्ली लाया जा रहा, सलमान खान केस से भी है कनेक्शन
* लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर अरुण राणा गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग कर काला जठेड़ी को छुड़ाने का भी आरोप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं