विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2019

ओडिशा में सरकारी कोयला खदान में भूस्खलन से चार श्रमिकों की मौत की आशंका

भारत की बहुत-सी खानों, जिनमें से कुछ गैरकानूनी हैं और अधिकतर दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में हैं, का सुरक्षा रिकॉर्ड खराब रहा है, हालांकि आंकड़े काफी कम होते हैं, क्योंकि बहुत-सी दुर्घटनाओं की जानकारी ही नहीं दी जाती है.

ओडिशा में सरकारी कोयला खदान में भूस्खलन से चार श्रमिकों की मौत की आशंका
पिछले साल दिसंबर में मेघालय स्थित एक गैरकानूनी रैट-होल माइन में 15 श्रमिक फंस गए थे.

ओडिशा में कोल इंडिया लिमिटेड की एक खान में भूस्खलन हो जाने की वजह से चार श्रमिकों के मारे जाने की आशंका है, जबकि नौ अन्य ज़ख्मी हो गए हैं. यह जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर ने कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से बुधवार को दी.

कोल इंडिया की सहयोगी कंपनी महानदी कोलफाल्ड्स लिमिटेड के प्रवक्ता दिक्केन मेहरा ने बताया, "20,000 टन प्रतिदिन की क्षमता वाली ओडिशा स्थित ओपन कास्ट खान को मंगलवार रात हुई वारदात के बाद बंद कर दिया गया है..."

दिक्केन मेहरा ने बताया, "कामकाज दोबारा शुरू करने में कम से कम एक सप्ताह लगेगा..."

भारत की बहुत-सी खानों, जिनमें से कुछ गैरकानूनी हैं और अधिकतर दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में हैं, का सुरक्षा रिकॉर्ड खराब रहा है, हालांकि आंकड़े काफी कम होते हैं, क्योंकि बहुत-सी दुर्घटनाओं की जानकारी ही नहीं दी जाती है.

पिछले साल दिसंबर में मेघालय स्थित एक गैरकानूनी रैट-होल माइन में 15 श्रमिक फंस गए थे.

(इनपुट रॉयटर से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ओडिशा: वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी का बांध टूटने से भारी नुकसान, फसलें हुईं तबाह, कंपनी ने दी सफाई
ओडिशा में सरकारी कोयला खदान में भूस्खलन से चार श्रमिकों की मौत की आशंका
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Next Article
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com