राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अक्सर वह अपने अंदाज में दिए गए बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. हालांकि, इस बार वह एक अलग वजहों से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
लालू यादव बैडमिंटन खेलते आए नजर
दरअसल, बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आज अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके पिता लालू यादव बैडमिंटन खेलते (Lalu Yadav Plays Badminton) नजर आ रहे हैं. वीडियो में लालू यादव को नेट पर शटल मारने के बाद मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है.
यह वीडियो 28 जुलाई यानी शुक्रवार को पोस्ट किया गया है, जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी वजह ये है कि लालू प्रसाद यादव अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं लेकिन इस वीडियों में उनका फिटनेस वाला अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में आशा भोसले औस रफी का एक फेमस गाना ढल गया दिन, हो गई शाम, जाने दो…, के धुन बज रहे हैं. तेजस्वी यादव ने अपने पिता के इस शॉर्ट वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "डरना नहीं सीखा, झुकना नहीं सीखा... लड़ा है, लड़ेंगे, जेल से नहीं डरेंगे और आखिर में जीतेंगे."
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव के स्वास्थ्य में सुधार
आपको बता दें कि सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद लालू यादव के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. किडनी ट्रांसप्लांट के दौरान लालू प्रसाद यादव करीब सात महीने तक बिहार से दूर रहे. पिछले साल दिसंबर में सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी कराने के लालू यादव इस साल फरवरी में भारत लौट आए.
चारा घोटाले मामले में लालू यादव को हो चुकी है सजा
हालांकि, अब जैसे-जैसे उनका स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है, वह एक्टिव होते नजर आ रहे हैं. बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव चारा घोटाले के कई मामलों में जेल की सजा काट रहे हैं. वह फिलहाल मेडिकल ग्राउंड पर पर जमानत पर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं