
उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के पूर्व क्षेत्र में मौजूद है दौसा जिला, जहां बसा है ललसौत विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 225430 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार परसादी लाल को 88828 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि भाजपा उम्मीदवार रामविलास को 79754 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 9074 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में ललसौत विधानसभा सीट से एनपीपी उम्मीदवार किरोड़ी लाल ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 43887 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार परसादी लाल को 43396 वोट मिल पाए थे, और वह 491 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में ललसौत विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार परसादी लाल को कुल 49263 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि सपा प्रत्याशी बाबूलाल डांका दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 32258 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 17005 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं