विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2020

लालजी टंडन के निधन पर राष्ट्रपति, PM मोदी ने जताया शोक, CM योगी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालजी टंडन के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि वो संविधान के ज्ञाता थे और उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर हमेशा जनता की भलाई को सबसे ऊपर रखा.

लालजी टंडन के निधन पर राष्ट्रपति, PM मोदी ने जताया शोक, CM योगी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का 85 वर्ष की उम्र में निधन.
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन (Lal Ji Tandon) का मंगलवार की सुबह निधन हो गया. वो 85 वर्ष के थे और काफी वक्त से बीमार चल रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि वो संविधान के ज्ञाता थे और उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर हमेशा जनता की भलाई को सबसे ऊपर रखा. बता दें कि लालजी टंडन लखनऊ के मेदांता में पिछले एक महीने से ज्यादा वक्त से भर्ती थे.

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'लालजी टंडन को हमेशा जनता की सेवा में उनके अथक प्रयासों के लिए याद किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मजबूत करने में उन्होंने बहुत अहम भूमिका निभाई. उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर अपनी पहचान बनाई, और हमेशा जनता की भलाई को सर्वोपरि रखा. उनके निधन से शोकाकुल हूं.'

पीएम ने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, 'श्री लालजी टंडन संवैधानिक मामलों के अच्छे ज्ञाता थे. वो काफी लंबे वक्त तक अटल जी के करीबी मित्र रहे. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और शुभचिंतकों को मेरी संवेदनाएं. ओम् शांति.'

लालजी टंडन के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से संवेदना जताई गई. राष्ट्रपति भवन की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया, 'मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन के साथ ही हमने एक ऐसे महान नेता को खो दिया है, जो लखनऊ की तहजीब और एक राजनेता के कौशल का मिश्रण था. मुझे उनके निधन का गहरा दुख है. उनके परिवार और शुभचिंतकों को मेरी हार्दिक संवेदनवाएं.'

उनके निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है. उनके कार्यालय की ओर से बयान जारी कर कहा गया, टश्री लालजी टंडन के निधन पर देश ने एक लोकप्रिय जन नेता,योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाज सेवी को खोया है, वो लखनऊ के प्राण थे. उन्होंने लालजी टंडन के निधन पर3दिन का राजकीय शोक की घोषणा की है.'

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती ने भी एक ट्वीट में लिखा, 'मध्य प्रदेश के गवर्नर व यूपी में बीजेपी की सरकार में कई बार वरिष्ठ मंत्री रहे श्री लालजी टंडन, जो काफी सामाजिक, मिलनसार व संस्कारी व्यक्ति थे, उनका इलाज के दौरान आज लखनऊ में निधन की खबर अति दुखद व उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना.'

बता दें कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल और लखनऊ से पूर्व सांसद लालजी टंडन का निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे. उनका पिछले 14 जून से लखनऊ के मेदांता में भर्ती थे और इस दौरान ज्यादातर समय वो वेंटिलेटर पर ही थे. उनके बेटे और कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन ने ट्विटर पर उनके निधन की जानकारी दी. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'बाबूजी नहीं रहे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: