विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2014

ललित मोदी ने वसुंधरा राजे पर साधा निशाना

ललित मोदी ने वसुंधरा राजे पर साधा निशाना
फाइल फोटो
जयपुर:

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने आज ट्विटर पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके करीबियों पर निशाना साधते हुए राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की मांग की।

राजे के पहले के कार्यकाल में उनके करीबी रहे ललित मोदी ने अपने ट्वीट में सुझाव दिया कि भाजपा नेता ओम माथुर को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाए।

फिलहाल लंदन में रह रहे मोदी ने राजे के सहयोगियों पर निशाना साधते हुए कहा, 'यह महिला तो अद्भुत हैं लेकिन उनके चारों ओर एक मंडली बन गई है।'

इससे पहले ललित मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अरण जेटली और भूपेंद्र यादव पर 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले उम्मीदवारों को टिकट बेचने का आरोप लगाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ललित मोदी, वसुंधरा राजे, राजस्थान, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, Lalit Modi, Vasundhara Raje, Rajasthan