विज्ञापन

क्रिकेट में ग्लैमर का तड़का लगाने वाले ललित मोदी, जिन्होंने की थी अपनी मां की दोस्त से शादी

वानुआतु का नागरिकता आयोग अपने प्रधानमंत्री के आदेश पर ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द कर रहा है. मोदी पर भारत में वित्तीय अनियमितता के आरोप हैं. भारत ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर रखा है. आइए जानते हैं कि कौन हैं ललित मोदी और क्या है उनका विवादों से नाता.

क्रिकेट में ग्लैमर का तड़का लगाने वाले ललित मोदी, जिन्होंने की थी अपनी मां की दोस्त से शादी
नई दिल्ली:

वानुआतु के नागरिकता आयोग ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आयोग ने यह प्रक्रिया अपने प्रधानमंत्री जोथम नापत के आदेश पर शुरू की है. इसी के साथ ललित मोदी का नाम एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है. दुनिया भर में मशहूर इंडियन प्रीमियर लीग  (आईपीएल) के संस्थापक ललित मोदी पर वित्तीय अनियमितता के आरोप हैं. भारत की एजेंसियां उनकी तलाश कर रही हैं. आईपीएल में वित्तीय अनियमितता के अलावा पिछले कुछ सालों में ललित मोदी की चर्चा उनके प्रेम संबंधों को लेकर हुई है. आइए जानते हैं कि कौन हैं ललित मोदी और कैसा रहा है उनकी अतीत.

कहां हुआ पैदा हुए ललित मोदी

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद का एक कस्बा है मोदीनगर. ऐसी मान्यता है कि मोदीनगर को ललित मोदी के दादा राय बहादुर सेठ गुजरमल मोदी ने बसाया था.उन्होंने वनस्पति तेल और घी से अपने व्यावसायिक घराने की शुरुआत की थी. बाद में वो चीन के कारोबार में भी उतरे थे. मोदीनगर में 29 नवंबर 1963 को पैदा हुए ललित मोदी के पिता का नाम कृष्ण कुमार मोदी था. उनकी पढ़ाई लिखाई नैनीताल, शिमला और विदेश में हुई है.छात्र जीवन में भी ललित का नाम कई विवादों से जुड़ा. यहां तक कि उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया. 

क्रिकेट की राजनीति में दखल

ललित मोदी ने 2004-2005 में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के लिए चुने गए. वह नागौर से चुने गए थे. राज्य में बीजेपी की सरकार आने के बाद वो राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी चुने गए. महत्वाकांक्षी मोदी कुछ बड़ा करना चाहते थे. उन्होंने 2008 में आईपीएल की शुरुआत की. इस लीग ने भारत में क्रिकेट की सूरत ही बदल दी. पैसे और ग्लैमर से भरे इस लीग में खेलने के लिए दुनिया भर के खिलाड़ी लालायित रहते हैं. ललित मोदी इसके पहले कमिश्नर थे. आज यह दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट लीग है. 

Latest and Breaking News on NDTV

ललित मोदी और विवाद

ललित मोदी ने अप्रैल 2010 में आईपीएल में नई बनी कोच्चि टस्कर्स नाम की टीम के मालिकों के नाम की घोषणा कर दी. इसके बाद पैदा हुए विवाद की वजह से तत्कालीन विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर को इस्तीफा देना पड़ा. इस टीम के मालिकों में उनकी पत्नी रही सुनंदा पुष्कर का नाम भी था.उस साल आईपीएल में कथित भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आए. ललित मोदी पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे. इस मामले में ललित मोदी के खिलाफ जांच चल रही है.इसके बाद ललित मोदी मई 2010 में भारत छोड़कर लंदन चले गए थे. साल 2013 में बीसीसीआई ने उन पर आजीवन पाबंदी लगा दी थी. 

जून 2015 में ललित मोदी का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आया. ब्रिटेन के एक अखबार ने खबर छापी की ललित मोदी को लंदन से पुर्तगाल की यात्रा के लिए कागजात दिलाने में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मदद की थी. हालांकि सुषमा स्वराज ने इन आरोपों से इनकार किया.ललित मोदी को पुर्तगाल अपनी पत्नी को इलाज कराने जाना था, जो कैंसर से लड़ रहीं थीं.

मां की दोस्त से रचाई शादी

Latest and Breaking News on NDTV



ललित मोदी ने 1991 में अपनी मां बीना मोदी की एक दोस्त मीनल से शादी की थी.मीनल उम्र में ललित मोदी से 10 साल बड़ी थीं. मीनल की यह दूसरी शादी थी. उनकी पहली शादी एक विदेशी व्यवसायी से हुई थी. उसे किसी अपराध में सजा हुई थी. इसके बाद मीनल ने उससे अपने संबंध तोड़ लिए थे. इस शादी को लेकर काफी हंगामा हुआ. बाद में ललित मोदी के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया था.मीनल का 2018 में कैंसर की वजह से 63 साल की उम्र में निधन हो गया था. दोनों के बच्चे भी हैं.

पहली पत्नी के निधन के चार साल बाद जुलाई 2022 में ललित मोदी ने मिस यूनिवर्स रहीं अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ फोटो शेयर कर जानकारी दी कि दोनों शादी करने वाले हैं. यह खबर सामने आते ही सनसनी फैल गई थी. ललित मोदी और सुष्मिता सेन का प्यार परवान नहीं चढ़ पाया था. 

ललित मोदी ने फिल्म एक्ट्रेस सुष्मिता के साथ अफेयर को जुलाई 2022 में स्वीकार किया था.

ललित मोदी ने फिल्म एक्ट्रेस सुष्मिता के साथ अफेयर को जुलाई 2022 में स्वीकार किया था.

वहीं इस साल वेलेंटाइन डे पर ललित मोदी एक और खबर बम फोड़ दिया. उन्होंने एक नई महिला की फोट शेयर की. उन्होंने लिखा,''लकी वन्स , हां. जब 25 साल की दोस्ती प्यार में बदल जाती है. यह दो बार हुआ. आप सभी को #हैप्पीवैलेंटाइन्सडे.'' लेकिन ललित मोदी ने अपनी नए प्यार के बारे में बहुत विस्तार से कुछ नहीं बताया है. खबरों के मुताबिक वो लेबनान मूल की हैं और लंदन से पढ़ी-लिखी हैं. 

ये भी पढ़ें: तमंचा लेकर तनिष्‍क के शोरूम में घुसी लुटेरों की टीम 7, बिहार के भोजपुर में 8 करोड़ के गहने कर दिए साफ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: