Republic day Parade: कोरोना वायरस के सुरक्षा उपायों (coronavirus safety measures) के बीच देश की राजधानी दिल्ली में 72वीं गणतंत्र दिवस परेड (Republic day Parade) में मंगलवार को कुछ चीजें पहली बार देखने को मिलीं, इसमें केंद्र शासित क्षेत्र लद्दाख की झांकी और कोविड-19 की महामारी पर केंद्रित झांकी सबके बीच चर्चा का विषय बनीं. कोरोना महामारी के बीच इस बार की छोटी और कम प्रतिभागियों वाली परेड और कम मेहमान के बीच इन झांकियों में भारत की संस्कृति और क्षमता का चित्रण देखने को मिला. वर्ष 2020 में देश सहित पूरी दुनिया ने कोरोना संक्रमण की महामारी का सामना किया, इसकी झांकी भी इस बार परेड में दिखाई दी. हालांकि यह देश में विकसित की गई कोरोना वैक्सीन के लिए भी जाना जाएगा. बायोटेक्नॉलाजी विभाग की इस बार की झांकी 'आत्मनिर्भर भारत' की थीम पर थी, इसमें देश में विकसित कोविड-19 वैक्सीन को 'मिशन कोविड सुरक्षा' के स्लोगन के साथ दिखाया गया.
अयोध्या में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराकर शुरू किया गया मस्जिद का काम
Delhi: With the theme of 'Aatma-Nirbhar Bharat Abhiyan: COVID' the tableau of the Department of Biotechnology depicts the process of #COVID19 Vaccine development through various processes. #RepublicDay pic.twitter.com/xBqTeXIVxq
— ANI (@ANI) January 26, 2021
The display of cultural tableaux begins at #RepublicDay parade, with Ladakh leading. It's the first-ever tableau of the UT.
— ANI (@ANI) January 26, 2021
It shows Ladakh's culture & communal harmony besides art & architecture, languages & dialects, customs & costumes, fairs & festivals, literature, music. pic.twitter.com/jdBN8KFlE4
The display of cultural tableaux begins at #RepublicDay parade, with Ladakh leading. It's the first-ever tableau of the UT.
— ANI (@ANI) January 26, 2021
It shows Ladakh's culture & communal harmony besides art & architecture, languages & dialects, customs & costumes, fairs & festivals, literature, music. pic.twitter.com/jdBN8KFlE4
देश के नक्शे और पृथ्वी को घेरे हुए एक वृत में अपने आप को समेटे इस झांकी में भारत में विकसित कोरोना वैक्सीन और इसके रिसर्च को रेखांकित किया गया था. जम्मू-कश्मीर राज्य से अलग होने और केंद्र शासित क्षेत्र का दर्जा हासिल करने वाली लद्दाख की झांकी भी इस बार लोगों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रही.
झांकी के पहले भाग में भगवान बुद्ध की प्रतिभा थी, इसकी पृष्ठभूमि में पर्वतीय क्षेत्र लद्दाख की अनूठी संस्कृति, वहां के रीति रिवाजों, वेशभूषा, त्योहारों और मठों को दर्शाया गया था. फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ (Flight Lieutenant Bhawana Kanth) गणतंत्र दिवस फ्लाई-पास्ट (Republic Day fly-past) में भाग लेने वाली देश की पहली महिला फाइटर बन गई हैं. फ्लाइट लेफ्टिनेंट तनिक शर्मा ने IAF के दल की अगुवाई की जिसमें 96 एयरमैन और चार ऑफिसर थे, इसमें 12 बाय 8 के फॉर्मेशन में एयर वॉरियर थे.वायुसेना की झांकी की थीम इस बार ''Indian Air Force: Touch the Sky with Glory (भारतीय वायुसेना: शान के साथ आसमान की ऊंचाई पर) थी, इसमें हल्के लड़ाकू विमान और हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर्स-सुखाई-30, एमके 1-एयरक्राफ्ट और रोहिनी रडार के मॉडल थे. आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की झांकी इस बार अयोध्या पर केंद्रित थी. इसमें राम मंदिर के स्वीकृति डिजाइन और दीपोत्सव को दर्शाया गया था. (एजेंसी से भी इनपुट)
गणतंत्र दिवस: राजपथ के आसमान पर वायुसेना का गौरव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं