
उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के उत्तर क्षेत्र में मौजूद है सीकर जिला, जहां बसा है लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 255422 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार गोविंद सिंह डोटासारा को 98227 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि भाजपा उम्मीदवार दिनेश जोशी को 76175 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 22052 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गोविंद सिंह ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 55730 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार सुभाष महारिया को 45007 वोट मिल पाए थे, और वह 10723 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार गोविंद सिंह को कुल 31705 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश जोशी दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 31671 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 34 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं