Delhi Violence News: उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हुई हिंसा में अब तक 35 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हैं. इधर हिंसा कम होने के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. हरियाणा सरकार में मंत्री और BJP नेता रणजीत चौटाला के द्वारा दंगा को जिंदगी का हिस्सा बताए जाने के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है. कवि से नेता बने कुमार विश्वास ने ट्वीट कर रणजीत चौटाला के बयान पर हमला बोला है. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा है,"ये बोलो मंत्री जी की तुम्हारे जैसों की ज़िंदगी का हिस्सा है, आम हिंदुस्तानी की ज़िंदगी का नहीं ! जब तक दंगे नहीं होंगे तुम जैसे परजीवियों की दुकान सत्ता के सामान से कैसे भरेगी? मरती रहे जनता, तुम्हारा काम बनता."
बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में लगातार तीन दिनों तक हुई हिंसा में अब तक 35 लोगों की मौत हो गई है. आज सुबह 6 घायलों ने दम तोड़ा है. वहीं 2 शव बरामद किए गए हैं. जीटीबी अस्पताल में 30 और एलएनजीपी अस्पताल में 3 लोगों की मौत हुई है. 200 से ज़्यादा लोग अस्पताल में हैं, जिनमें कुछ लोगों की हालत काफ़ी गंभीर बताई जा रही है. हिंसा को लेकर अलग-अलग थानों में 18 एफ़आईआर दर्ज की गई है और 130 उपद्रवियों को गिरफ़्तार किया गया है.
मालूम हो कि हरियाणा सरकार में मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा था कि दंगे तो होते रहते हैं, पहले होते रहे हैं, ऐसा नहीं है... जब इंदिरा गांधी की हत्या हुई, तो पूरी दिल्ली जलती रही.. ये तो जिंदगी का हिस्सा है... जो होते रहते हैं...उन्होंने आगे कहा कि सरकार इस मामले में मुस्तैदी से कंट्रोल रही है. यह दिल्ली का मामला है और ज्यूडीशियल मामला है इस पर कुछ नहीं चाहता हूं.
VIDEO: दिल्ली हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए करना पड़ रहा है इंतजार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं