विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 27, 2020

'सत्ता को सच, संवेदना व मनुष्यता नहीं, फ़रेब और वोटरों का खून चाहिए', चुनावी तिकड़म पर बोले कुमार विश्वास

आस्ट्रेलिया के ला ट्रोब यूनिवर्सिटी के हिन्दी के प्रोफेसर इयान वुल्फोर्ड ने एक ट्वीट किया था, जिसमें साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु की अक उक्ति का जिक्र किया गया था.

Read Time: 13 mins
'सत्ता को सच, संवेदना व मनुष्यता नहीं, फ़रेब और वोटरों का खून चाहिए', चुनावी तिकड़म पर बोले कुमार विश्वास
कवि और व्यंगकार कुमार विश्वास.
नई दिल्ली:

बिहार में विधान सभा चुनाव (Bihar Assembly Election) का बिगुल बज चुका है. इस बीच कवि कुमार विश्वास ने चुनावी तिकड़म पर तंज कसा है. कुमार विश्वास ने लिखा है कि आज के दौर में सत्ता को सच, संवेदना और मनुष्यता नहीं चाहिए बल्कि उसकी जगह फ़रेब और मतदाताओं का खून चाहिए. उन्होंने पूर्व में साहित्यकारों के चुनाव लड़ने और मुंह की खाने का जिक्र करते हुए ट्वीट किया है, "ग़लतफ़हमी में थे बेचारे, हार गए थे ! इनके बाद फ़िराक़ साहब,डॉ नामवर सिंह व गोपालदास नीरज जी भी लड़े, ज़मानतें ज़ब्त हुईं ! ख़ाकसार को भी अपने भोले और महान पूर्वजों के पदचिह्नों पर चलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ..सत्ता को सच,संवेदना व मनुष्यता नहीं,फ़रेब व मतदाताओं का खून चाहिए.."

Advertisement

दरअसल, आस्ट्रेलिया के ला ट्रोब यूनिवर्सिटी के हिन्दी के प्रोफेसर इयान वुल्फोर्ड ने एक ट्वीट किया था, जिसमें साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु की अक उक्ति का जिक्र किया गया था. इयान ने लिखा है,  “लाठी-पैसे और जाति के ताकत के बिना भी चुनाव जीते जा सकते हैं। मैं इन तीनों के बगैर चुनाव लड़कर देखना चाहता हूँ- फनीश्वरनाथ रेणु..” कुमार विश्वास ने इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ये टिप्पणी की है.

Advertisement

बिहार चुनाव से पहले BJP ने पार्टी संगठन में किए कई बड़े बदलाव, नड्डा की नई टीम में क्या है खास?

आंचलिक उपन्यासकार फणीश्वर नाथ रेणु ने साल 1972 में चुनाव लड़ा था लेकिन वो कांग्रेस के कद्दावर नेता सरयू मिश्रा से हार गए थे.  उन्होंने तब लिखा था कि चुनाव जीत गए तो कहानियां लिखेंगे और अगर हार गए तो उपन्यास. हालांकि, उपन्यास लिखने से पहले ही रेणु का निधन हो गया. रेणु ने तब ही चुनावी भ्रष्टाचार पर वार करते हुए लिखा था कि लाठी पैसे और जाति के ताकत के बिना भी चुनाव जीते जा सकते हैं और उन्होंने इसके बिना किस्मत आजमाया था. बाद में उन्हीं की तरह  साहित्यकार डॉ. नामवर सिंह और गोपाल दास नीरज ने भी चुनाव लड़ा थे लेकिन दोनों की जमानत जब्त हो गई थी.

Advertisement
वीडियो: बिहार चुनाव से पहले बीजेपी ने पार्टी संगठन में किए कई बड़े बदलाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
देश में भीषण गर्मी का कहर, राजस्थान के फलौदी में अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस
'सत्ता को सच, संवेदना व मनुष्यता नहीं, फ़रेब और वोटरों का खून चाहिए', चुनावी तिकड़म पर बोले कुमार विश्वास
EXPLAINER: क्या होता है ग्रीन डायमंड, जिससे PM नरेंद्र मोदी को है तरक्की की उम्मीद
Next Article
EXPLAINER: क्या होता है ग्रीन डायमंड, जिससे PM नरेंद्र मोदी को है तरक्की की उम्मीद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;