विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2016

भारतीय कैदी किरपाल सिंह का शव पाकिस्तान से भारत पहुंचा

भारतीय कैदी किरपाल सिंह का शव पाकिस्तान से भारत पहुंचा
किरपाल सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में 11 अप्रैल को रहस्यमय परिस्थियों में मृत पाए गए भारतीय क़ैदी किरपाल सिंह का शव भारत लाया गया है। उनका पार्थिव शरीर लेने के लिए पूरा परिवार वाघा-अटारी बॉर्डर पर पहुंचा था।

जिन्ना अस्पताल में किया गया पोस्टमार्टम
आज सुबह किरपाल सिंह का पोस्टमार्टम लाहौर के जिन्ना अस्पताल में किया गया हालांकि उनका परिवार यहां पोस्टमार्टम कराने और फिर उसके आधार पर जांच कमेटी बनाने की मांग कर रहा है।

दलबीर कौर के आरोप
सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने कहा कि किरपाल सिंह सरबजीत की बगल वाली कोठरी में था। वह जानता था कि सरबजीत को जेल में कैसे मारा गया। किरपाल सिंह आकर मुंह न खोल दे इसलिए उसकी जान ले ली गई। हम इस मामले में पूरी जांच करवाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, कोट लखपत जेल, किरपाल सिंह, दलबीर कौर, Pakistan, Kirpal Singh, Dalbir Kaur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com