राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में 16 वर्षीय छात्र ने अपने छात्रवास के कमरे में पंखे से लटक कर जान दे दी. इस घटना के साथ ही इस साल कोटा में छात्रों द्वारा आत्महत्या के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15 हो गई. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी अनिकेत कुमार (16) के रूप में की है. उन्होंने बताया कि यह घटना शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में हुई. घटना का पता शुक्रवार शाम को चला. पुलिस ने बताया कि कुमार ने 12वीं पास की थी और वह पिछले तीन साल से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (नीट-यूजी) पास करने की तैयारी कर रहा था.
जवाहर नगर थाना क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी (सीओ) डीएसपी अमर सिंह ने कहा कि छात्रावास में उसके कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, हालांकि इसकी जांच की जानी बाकी है. उन्होंने कहा कि कुमार का रिकॉर्ड कोचिंग संस्थान और छात्रावास से एकत्र किया जा रहा है. उसके शव को उनके परिवार के सदस्यों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा.
परीक्षा की तैयारी कर रहे कुमार के दोस्त अजय यादव ने कहा कि वे दोनों रोजाना लगभग एक घंटे तक एक-दूसरे से बात करते थे.
उसने कहा, “हमने कल रात 12 बजे फोन पर बात की. उसकी मां भी कॉन्फ्रेंस कॉल पर थीं और सब कुछ सामान्य था.”
यादव ने कहा, “अनिकेत नियमित रूप से कोचिंग क्लास लेता था, हालांकि, वह शुक्रवार को क्लास में शामिल नहीं हुआ. वह कॉल का जवाब भी नहीं दे रहा था.”
ये भी पढ़ें:
* भारत जोड़ो यात्रा का आज दिल्ली में प्रवेश, इन रास्तों पर होगा आवागमन प्रभावित
* दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने MCD में प्रतिनिधित्व करने के लिए 14 MLA को किया नामित, जानें किसे मिला स्थान
* क्रिसमस से पहले दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम, पुलिस को मिली कई शिकायतें
हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ 9999666555 पर कॉल करें, या help@vandrevalafoundation.com पर लिखें
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं)
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं