विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2022

क्रिसमस से पहले दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम, पुलिस को मिली कई शिकायतें

लोगों ने आईएसबीटी से मजनू का टीला की ओर, गांधी नगर लाल बत्ती पर शास्त्री पार्क की ओर, जिया सराय से मुनिरका और एनएच-48 पर गुरुग्राम सीमा से महिपालपुर की ओर भारी ट्रैफिक जाम की शिकायत की

क्रिसमस से पहले दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम, पुलिस को मिली कई शिकायतें
ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली में क्रिसमस पर ट्रैफिक को लेकर एडवायजरी जारी की है.
नई दिल्ली:

क्रिसमस से पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में दिल्ली वासियों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को उसे शहर में ट्रैफिक जाम की 31 शिकायतें मिलीं. 

पुलिस ने कहा कि पश्चिम विहार, शालीमार बाग, द्वारका मोड़, जीटीके बस डिपो, मजनू का टीला, सुल्तानपुरी बस टर्मिनल, भलस्वा डेयरी, स्वरूप नगर बुराड़ी, बवाना सहित विभिन्न क्षेत्रों से यातायात बाधित होने की शिकायतें प्राप्त हुईं.

लोगों ने ट्विटर पर यातायात की बिगड़ी स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने आईएसबीटी से मजनू का टीला की ओर, गांधी नगर रेड लाइट से शास्त्री पार्क की ओर, जिया सराय से मुनिरका की ओर और एनएच-48 पर गुरुग्राम सीमा से महिपालपुर तक भारी ट्रैफिक जाम की शिकायत की.

यातायात जाम में फंसे एक व्यक्ति ने लिखा कि, चाणक्यपुरी इलाके की ओर डॉ अबुल कलाम रोड पूरी तरह से जाम है.

पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में क्रिसमस के जश्न से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. इसमें लोगों को डायवर्जन और उन संभावित इलाकों के बारे में बताया गया है, जहां भारी ट्रैफिक होने की संभावना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com