विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2023

भारत घूमने आई कोरियन ब्लॉगर के साथ बदसलूकी, VIDEO वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार

आरोपी की हरकतें कैमरे में कैद हो गईं और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया. पुणे की पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की, जिससे उसकी गिरफ्तारी हो गई.

भारत घूमने आई कोरियन ब्लॉगर के साथ बदसलूकी, VIDEO वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार
VIDEO वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार

कोरियन ब्लॉगर के साथ बदसलूकी का एक मामला सामने आया है. पुलिस ने कहा कि पुणे में एक दक्षिण कोरियाई ब्लॉगर को परेशान करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना नवंबर में दिवाली की है जब केली नाम की एक दक्षिण कोरियाई ब्लॉगर को पुणे के पिंपरी चिंचवड़ के रावेत इलाके में एक वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी, उसी दौरान उनके साथ बदसलूकी की गई.

आरोपी गिरफ्तारी

आरोपी की हरकतें कैमरे में कैद हो गईं और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया. पुणे की पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की, जिससे उसकी गिरफ्तारी हो गई. एसीपी सतीश माने के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तारी की गई. वीडियो में, एक व्यक्ति को कोरियन व्लॉगर केली के गले में हाथ डालते और अनुचित व्यवहार करते हुए देखा जा सकता है.

क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, "वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पिंपरी चिंचवड़ के रावेत इलाके से उस व्यक्ति का पता लगाया और मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया." 

पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 294 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक घटना नवंबर महीने में पिंपरी चिंचवड़ के रावेत इलाके में दिवाली त्योहार के दौरान की है.

वीडियो में केली को नारियल पानी पीते हुए एक स्थानीय दुकान पर दुकानदारों और ग्राहकों के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. अचानक, एक आदमी आता है और उसके गले में हाथ डालकर उसे पकड़ लेता है. वीडियो में केली द्वारा खुद को दूर उन लोगों से दूर करने की कोशिश करते देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- चचेरे भाई से शादी करने को तैयार नहीं हुई बेटी तो उतारा मौत के घाट, माता-पिता को आजीवन कारावास

ये भी पढ़ें- हरियाणा इजरायल के लिए 10,000 वर्कर्स की भर्ती करेगा, विपक्ष ने बीजेपी पर साधा निशाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com