विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2014

अभिनेत्री खुशबू ने डीएमके छोड़ी, पार्टी नेतृत्व को खरी खोटी सुनाई

अभिनेत्री खुशबू ने डीएमके छोड़ी, पार्टी नेतृत्व को खरी खोटी सुनाई
फाइल फोटो
चेन्नई:

अभिनेत्री खुशबू ने आज डीएमके छोड़ दी और उन्होंने अपनी कठिन मेहनत की उपेक्षा करने के लिए पार्टी नेतृत्व को खरी खोटी सुनायी।

करुणानिधि की अगुवाई वाले डीएमके की स्टार प्रचारक रहीं खुशबू ने पार्टी छोड़ने के अपने निर्णय का ऐलान ऐसे दिन किया, जब पार्टी ने 2016 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए अपनी पुनरुद्धार योजना के तहत अपनी जिला इकाइयों का पुनर्गठन करने की योजना की घोषणा की। बहुभाषी अभिनेत्री वर्ष 2010 में डीएमके से जुड़ी थीं, जब पार्टी राज्य में सत्ता में थी।

करुणानिधि को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, 'बड़े भारी मन से मैंने पार्टी की सदस्यता छोड़ने का निर्णय लिया। पार्टी के लिए मेरे समर्पण और कठिन मेहनत को एकतरफा लिया जाता रहा, इससे मुझे बहुत पीड़ा हुई।'

अभिनेत्री हालांकि मीडिया से दूर रहीं, लेकिन बाद में उन्होंने ट्विट किया कि वह किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल नहीं होने जा रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com