विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2015

झज्जर में सैनिक स्कूल चाहते हैं सीएम मनोहर लाल खट्टर

झज्जर में सैनिक स्कूल चाहते हैं सीएम मनोहर लाल खट्टर
सीएम मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सशस्त्र बलों में शामिल हाने के लिए युवाओं के उत्साह को देखते हुए उन्होंने झज्जर के मातनहेल में एक सैनिक स्कूल खोलने की लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को पत्र लिखा है।

खट्टर ने कहा कि इसके अलावा, राज्य सरकार कुंजपुरा और रेवाड़ी के सैनिक स्कूल की सुविधाओं में वृद्धि करने के लिए हर संभव मदद प्रदान करेगी।

यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने भूतपूर्व वरिष्ठ सैनिकों के लिए ‘आश्रय’ का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित करने के दौरान यह बात कही।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनोहर लाल खट्टर, झज्जर, झज्जर में सैनिक स्कूल, Manohar Lal Khattar, Jhajjar, Army School
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com