विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 27, 2023

Khanpur Election Results 2023: जानें, खानपुर (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को

खानपुर विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 227598 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 85984 ने बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र नागर को वोट देकर जिताया था, जबकि 83719 वोट पा सके कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश 2265 वोटों से चुनाव हार गए थे.

Read Time: 3 mins
Khanpur Election Results 2023: जानें, खानपुर (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत राजस्थान में 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के मेवाड़-हड़ौती क्षेत्र में मौजूद है झालावाड़ जिला, जहां बसा है खानपुर विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 227598 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र नागर को 85984 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश को 83719 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 2265 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में खानपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र नागर ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 73955 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार संजय गुर्जर को 42999 वोट मिल पाए थे, और वह 30956 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में खानपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार संजय गुर्जर को कुल 63664 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी चंद्रावत दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 58709 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 4955 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

वैसे, गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2018, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को राजस्थान में कामयाबी मिली थी, और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पिछड़ गई थी. कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओं में शुमार होने वाले अशोक गहलोत को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी, और इस समय वह एन्टी-इन्कम्बेन्सी की लहर के बावजूद अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बूते लगातार दूसरा कार्यकाल हासिल होने की उम्मीद कर रहे हैं. दूसरी ओर, BJP भी गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार और लगातार बढ़ते अपराधों के मुद्दों को लेकर ज़ोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटी है, और उसे भी पूरी उम्मीद है कि राजस्थान की जनता द्वारा हर पांच साल में सत्ता बदलने की परिपाटी जारी रहेगी, और इस बार उन्हें कामयाबी ज़रूर हासिल होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
क्या है नैनो-उर्वरक सब्सिडी योजना, जिसको आज अमित शाह करेंगे लॉन्च
Khanpur Election Results 2023: जानें, खानपुर (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को
बाबा को छूने की चाह में गड्ढों और नालों में रौंदे गए भक्त, पढ़े हाथरस कांड में कब-कब क्या-क्या हुआ
Next Article
बाबा को छूने की चाह में गड्ढों और नालों में रौंदे गए भक्त, पढ़े हाथरस कांड में कब-कब क्या-क्या हुआ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;