विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2023

पत्नी की वजह से देश से बाहर नहीं भागा खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह - सूत्र

किरनदीप भारत में रह रही है और उसके वीजा की अवधि जुलाई में खत्म हो रही है. किरनदीप को कुछ दिन पहले अमृतसर हवाईअड्डे पर रोका भी गया था. वो उस दौरान लंदन वापस जाने की फिराक में थी. 

पत्नी की वजह से देश से बाहर नहीं भागा खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह - सूत्र
अमृतपाल सिंह पत्नी की वजह से भारत में ही रुका रहा
नई दिल्ली:

खालिस्तान समर्थक और अलगाववादी अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया है. डिब्रूगढ़ जेल में अमृतपाल को एक अलग सेल में रखा गया है. अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद अब सूत्रों से खबर आ रही है कि वह भारत से बाहर भगाने की फिराक में था लेकिन उसने अपनी पत्नी की वजह से ऐसा नहीं किया. पंजाब सरकार से जुड़े सूत्र ने बताया कि अमृतपाल सिंह की पत्नी किरनदीप कौर यूके की नागरिक है और बीते कुछ दिनों से भारत में है. अमृतपाल के अंडरग्राउंड होने के बाद से ही पुलिस ने उसकी पत्नी पर सर्विलांस लगाया हुआ था. पुलिस को पता था कि अमृतपाल सिंह आज ना कल अपनी पत्नी से संपर्क जरूर करेगा.  

किरनदीप का जुलाई में खत्म हो रहा था वीजा

किरनदीप भारत में रह रही है और उसके वीजा की अवधि जुलाई में खत्म हो रही है. किरनदीप को कुछ दिन पहले अमृतसर हवाईअड्डे पर रोका भी गया था. वो उस दौरान लंदन वापस जाने की फिराक में थी. किरनदीप इसी साल फरवरी में अपनी शादी से एक सप्ताह पहले ही भारत आई थी. किरनदीप से अमृतपाल की मां के साथ ही मार्च में पूछताछ भी की गई थी. 

सूत्रों के अनुसार अमृतपाल चाहता था कि पहले उसी पत्नी सही सलामत भारत से  बाहर चली जाए. उसे लगता था कि अगर वह अपनी पत्नी से पहले यहां से भागा तो पुलिस उसके भागने का आरोपी उसकी पत्नी पर लगा देगी. 

अमृतपाल सिंह ने क्यों किया सरेंडर?
खालिस्तान समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' संगठन का मुखिया अमृतपाल सिंह का सिख संगठनों और अकाल तख्त ने समर्थन करने और उसकी मदद करने से इनकार कर दिया था. अकाल तख्त ने बकायदा अमृतपाल सिंह को सरेंडर करने के लिए कहा था. इसके बाद अमृतपाल को पता चल गया था कि उसके सामने सरेंडर के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. 

जगह और भेष बदल रहा था अमृतपाल
अमृतपाल सिंह पुलिस से बचने के लिए लगातार जगह और अपना हुलिया बदल रहा था. 18 मार्च को अमृतपाल फरार हुआ था तब से कई सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुके हैं. अमृतपाल खुद अपनी तरफ से दो वीडियो भी जारी कर चुका था. 

अमृतपाल सिंह ने सरेंडर करने से पहले बदले इतने ठिकाने

  • 18  मार्च 2023 : अमृतपाल सिंह अमृतसर से फरार हो गया. 
  • 20  मार्च 2023 : अमृतपाल सिंह को कुरुक्षेत्र में देखा गया. 
  • 21  मार्च 2023 : अमृतपाल सिंह को दिल्ली के मधु विहार में देखा गया. 
  • 23 मार्च को अमृतपाल के लखीमपुर खीरी पहुंचने की खबर मिली.
  • 23- 29 मार्च के बीच अमृतपाल सिंह लखीमपुर से जालंधर से होशियापुर पहुंचा.

Amritpal Singh को गिरफ्तार करने के बाद असम के डिब्रूगढ़ जेल ले जाया गया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com