विज्ञापन
This Article is From May 13, 2015

इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं किए जाने पर बोले पीटरसन, मैं बर्बाद हो गया

इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं किए जाने पर बोले पीटरसन, मैं बर्बाद हो गया
फाइल फोटो
लंदन: स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि राष्ट्रीय टीम में वापसी की संभावना पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के नए निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस द्वारा विराम लगाए जाने के बाद वे 'बर्बाद' हो गए हैं। उन्होंने माना कि बहुत अधिक अविश्वास के कारण यह निर्णय लिया गया है।

डेली टेलीग्राफ अखबार के एक कॉलम में पीटरसन ने लिखा है 'मैं बिल्कुल बर्बाद हो गया हूं। ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम में मेरी वापसी की संभावना खत्म हो गई है। खास तौर पर तब जब मुझसे या मेरे बारे में जो कहा गया है।' उन्होंने आगे लिखा है 'उन लोगों ने मुझे नहीं चुनने का कारण 'विश्वास' की कमी बताया है। यह अच्छी बात है लेकिन विश्वास द्विपक्षीय चीज हैं। मेरे लिए अविश्वसनीय था कि हमारी बातचीत के आधा घंटा बाद ही इसका परिणाम इंटरनेट और बीबीसी पर था। अब जब मैंने किसी को यह बात नहीं बताई तो आखिर ऐसा किसने किया? उन्होंने कहा है कि वे लोग मुझ पर विश्वास नहीं करते लेकिन कोई उन पर विश्वास क्यों करे?'

पीटरसन के शुक्रवार को भारत पहुंचने की संभावना है जहां वे आइपीएल के मौजूदा सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे। बकौल पीटरसन यह उनके लिए अच्छा अवसर होगा और वे आगे की रणनीति शांत होकर बना सकेंगे।

इससे पहले इंग्लिश क्रिकेट के निदेशक बनने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्ट्रॉस ने तमाम अटकलों को खत्म करते हुए कहा था कि उनके साथी पीटरसन की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का कोई रास्ता नहीं बचा है। हालांकि साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि उन पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है लेकिन वे पीटरसन को भविष्य के बारे में किसी तरह का आश्वासन नहीं दे सकते हैं।

सभी फार्मेट में इंग्लैंड के लिए सवार्धिक रन बनाने वाले 34-वर्षीय पीटरसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला 5-0 से हारने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं।

इस धाकड़ बल्लेबाज को टीम में वापसी की आशा तब जग गई थी, जब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष कॉलिन ग्रेव्स ने कहा था कि काउंटी क्रिकेट में अच्छा स्कोर करने पर पीटरसन को राष्ट्रीय टीम में वापस लाया जा सकता है। दूसरी ओर सर्रे की तरफ से अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के बाद ही स्ट्रास ने उन्हें इस बात की सूचना दी कि निकट भविष्य में उन्हें इंग्लिश टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। इसका मतलब है कि पीटरसन का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केविन पीटरसन, एंड्रयू स्ट्रॉस, इंग्लैंड, इंग्लैंड क्रिकेट टीम, Kevin Peiterson, Andrew Strauss, England, England Cricket Team
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com