केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में रविवार को 28 वर्षीय एक युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. वह नौकरी नहीं मिल पाने से परेशान था. विपक्षी दलों,कांग्रेस और भाजपा ने राज्य की वाम मोर्चा सरकार को उसकी मौत के लिये जिम्मेदार ठहराया है.
युवक, आबकारी अधिकारी रैंक सूची रद्द हो जाने से तनाव में था. इस सूची में उसने 77वीं रैंक हासिल की थी. पुलिस ने बताया कि अनु का शव रविवार सुबह उसके घर में फंदे से लटका पाया गया. मौके से मिले सुसाइड नोट में कहा गया है कि वह नौकरी नहीं मिल पाने से परेशान है. अनु के दोस्तों एवं रिश्तेदारों ने पत्रकारों से कहा कि हाल ही में राज्य लोक सेवा आयोग (पीएससी) द्वारा आबकारी अधिकारी रैंक सूची रद्द किए जाने के बाद से वह परेशान था. एक रिश्तेदार ने कहा, '' सूची में अनु ने 77वीं रैंक हासिल की थी, लेकिन पीएससी ने सूची रद्द कर दी, जिससे वह अवसाद में चला गया था. वह किसी से बात नहीं कर रहा था और ना ही ठीक से भोजन कर रहा था. वह अंधेरे में अकेले बैठा रहता था.'
यह भी पढ़ें: केरल : 110 साल की महिला ने कोरोना को हराया, डॉक्टरों ने बताई इलाज का असर होने की वजह
' वहीं, इस मामले को लेकर विपक्षी कांग्रेस और भाजपा ने सत्तारूढ़ वाम सरकार और पीएससी पर निशाना साधा. हालांकि, पीएससी के एक सदस्य ने कहा कि आयोग ने पहले ही सूची को 30 जून तक विस्तारित किया था, लेकिन उपलब्ध 66 रिक्तियों के भरने के बाद यह स्वत: ही रद्द हो गई. इस बीच, कांग्रेस की युवा इकाई ने युवक की मौत के मामले को लेकर सोमवार को पीएससी कार्यालय के सामने अनशन करने की घोषणा की.
(आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं.) हेल्पलाइन नंबर: AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध) स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध) iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध)
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं