 
                                            त्रिशुर में एक चलती हुई ट्रेन के ऊपर पेड़ गिर गया लेकिन राहत की बात ये रही कि इसमें एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. यह घटना केरल के त्रिशूर में चेरुथुरूथी कलामंडलम क्षेत्र के पास रेलवे पुल के नीचे हुई है. बता दें कि इसके बाद ट्रेन को रोक दिया गया है और ट्रेन के ऊपर गिरे पेड़ को हटाया जा रहा है.
घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन बिल्कुल पेड़ पौधों से भरी हुई जगह से गुजर रही है और ऐसे में ट्रेन पर पेड़ गिरने का खतरा हो सकता है. ट्रेन के आसपास पेड़ों के अलावा और कुछ नजर नहीं आ रहा है.
हालांकि, राहत की बात यही है कि इसमें किसी तरह की हानि नहीं हुई और सब पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
