विज्ञापन
This Article is From May 29, 2022

'उनका इनरवियर भगवा है' : हाईकोर्ट के जजों के खिलाफ PFI नेता की विवादित टिप्पणी

केरल उच्च न्यायालय ने पुलिस को अलाप्पुझा में 21 मई की रैली के संबंध में कथित भड़काऊ नारेबाजी के संबंध में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

'उनका इनरवियर भगवा है' : हाईकोर्ट के जजों के खिलाफ PFI नेता की विवादित टिप्पणी
हाईकोर्ट के जजों के खिलाफ PFI नेता का तंज
अलाप्पुझा:

केरल पॉपुलर फ्रंट (PFI) के नेता याहिया तंगल (Yahiya Tangal) ने शनिवार को हाईकोर्ट के जजों के खिलाफ एक विवादास्पद टिप्पणी की और कहा कि उनका "इनरवियर भगवा है".  अलाप्पुझा (Alappuzha) में एक रैली में तंगल ने कहा  हमारी अलाप्पुझा रैली के नारे सुनकर उच्च न्यायालय के जज शॉक्ड (चौंक) हो रहे हैं. क्या आप इसका कारण जानते हैं? कारण यह है कि उनका इनरवियर भगवा है. 

बता दें कि एक वायरल वीडियो में अलाप्पुझा में एक पीएफआई रैली में एक लड़का नारा लगाते हुए देखा गया था कि "हिंदुओं को अपने अंतिम संस्कार के लिए चावल रखना चाहिए और ईसाइयों को अपने अंतिम संस्कार के लिए अगरबत्ती रखनी चाहिए. यदि आप शालीनता से रहते हैं, तो आप हमारी भूमि में रह सकते हैं और अगर आप शालीनता से रहते हैं, तो हम आजादी जानते हैं.  शालीनता से रहें.

केरल पुलिस ने शुक्रवार को पीएफआई की नारेबाजी मामले में 18 और लोगों को गिरफ्तार किया है. केरल उच्च न्यायालय ने पुलिस को अलाप्पुझा में 21 मई की रैली के संबंध में कथित भड़काऊ नारेबाजी के संबंध में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

इससे पहले पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष सीपी मुहम्मद बशीर ने मंगलवार को कहा कि यह नारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आरएसएस आतंकवाद से लड़ना और उसका विरोध करना जारी रखेगी.

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-महाराष्ट्र में Omicron BA.4 के चार और BA.5 के तीन केस मिले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com