विवादित 'किस ऑफ लव' प्रदर्शन आज शुरू होने से पहले ही समाप्त हो गया जब पुलिस ने एहतियातन 50 के करीब प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस का कहना है कि इन प्रदर्शनकारियों को एहतियातन हिरासत में इसलिए ले लिया गया ताकि कानून व्यवस्था खराब न होने पाए।
बताया जा रहा है कि साथियों की गिरफ्तारी के बाद तमाम अन्य प्रदर्शनकारी घटना स्थल पर इकट्ठा हुए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
केरल में 'किस ऑफ लव' प्रदर्शन के आयोजकों का कहना है कि यह प्रदर्शन नैतिकता के ठेकेदारों के खिलाफ विचार रखने वाले लोगों का प्रदर्शन था जिसकी वजह से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई थी।
आयोजकों ने युवाओं से अपील की थी कि वह शाम को पांच बजे कोच्चि के मरीन ड्राइव पर एकत्र होकर अपने साथी को किस करें या हाथ पकड़े या फिर किसी भी तरह से एक-दूसरे के प्रति अपनी भावनाओं को प्रदर्शित करें।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी थी, लेकिन प्रदर्शन के आयोजकों ने अपने कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं किया।
उल्लेखनीय है कि यह प्रदर्शन फेसबुक के एक ग्रुप 'फ्री थिंकर्स' ने आयोजित किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं