
छात्रों से भरे कालेज में लड़के ने खुद के साथ लड़की पर पेट्रोल उलट कर आग लगा ली
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लड़का कालेज का पूर्व छात्र था और लड़की से प्यार करता था
लड़की के क्लास से बाहर आने पर लड़के ने खुद पर लड़की पर पेट्रोल उलट लिया
दोनों को बचाने के प्रयास में दो अन्य छात्र भी आग में झुलस गए
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ मेडिकल एजुकेशन (एसएमई) में फीजियोथेरेपी पाठ्यक्रम की चौथे साल की छात्रा कालेज अपने साथियों के साथ कालेज में थी. तभी वहां इसी कालेज का एक पूर्व छात्र आदर्श आया और उसने उक्त छात्रा तथा खुद के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली. आग लगाने के बाद उसने छात्रा को अपनी बाजुओं में जकड़ लिया. गंभीर रूप से जल चुके दोनों छात्र-छात्राओं को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. इनको बचाने के प्रयास में दो अन्य छात्र भी जल गए. उनका उपचार चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, आदर्श उक्त छात्रा को पसंद करता था. घटना वाले दिन वह उससे मिलने लड़की की कक्षा में गया, लेकिन लड़की ने बात करने से इंकार कर दिया. कक्षा समाप्त होने बाद जब लड़की कक्षा से बाहर आई तो आदर्श ने लड़की पर पेट्रोल डाल दिया. लड़की ने भागने की कोशिश की, लेकिन लड़के ने उसे जकड़ कर आग लगा ली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Kerala, Thiruvananthapuram, Kottayam, Medical College, Kottayam's Mahatma Gandhi University, कोट्टायम, केरल, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, पेट्रोल डाल कर आग, पूर्व छात्र आदर्श